Reacher 3 next Episode:प्राइम विडिओ की एक्शन रीचेर सीरीज जिसके पहले के दो सीजन प्राइम विडिओ पर रिलीज़ किये जा चुके है रीचेर का सीजन २ ,2022 में रिलीज़ किया गया था और सीजन 2 को 2023 ,हर एक सीजन में 8 एपिसोड को रिलीज़ किया गया था। मतलब के अभी तक इसके 16 एपिसोड रिलीज़ किये जा चुके है।
तीसरे सीजन को प्राइम विडिओ पर 20 फ़रवरी से स्ट्रीम किया जा चुका है पहले के जैसा ही सीजन ३ में भी टोटल 8 एपिसोड ही देखने को मिलने वाले है। अभी फिलहाल रीचेर 3 के तीन एपिसोड को ही प्राइम विडिओ पर हिंदी डब्ड के साथ रिलीज़ किया गया है।
रीचेर सीजन 3 अगले एपिसोड की रिलीज़ डेट
रीचेर सीजन 3 का चौथा एपिसोड 27 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे रिलीज होने वाला है। पांचवें एपिसोड की बात करें तो यह 6 मार्च को रिलीज किया जाएगा। सातवां एपिसोड 20 मार्च को और आठवां एपिसोड 27 मार्च को देखने को मिलेगा।
अगर आप रीचर सीजन 3 के पहले तीन एपिसोड देखकर इसके फैन बन गए हैं, तो बस थोड़ा सा इंतजार करना है, क्योंकि जल्द ही इसके अगले सभी एपिसोड देखने को मिलेंगे हैं।
रीचेर सीजन 3 में क्या है ख़ास
कुछ टाइम पहले की बात की जाये तो भारत में हमें एनिमल किल मार्को जैसी खून खराबे से भरी फिल्मे देखने को मिली थी। पर इन सब से बड़ा एनिमल है रीचेर सीजन 3 का ‘एलन रिचसन’
रीचेर सीजन 3 यह एक अमेरिकन क्राइम थ्रीलर प्राइम विडिओ का ओरिजनल शो है जिसे हिंदी में रिलीज़ कर दिया गया है। शो में टोटल 8 एपिसोड है और इसके हर एक एपिसोड की लेंथ 40 से 55 मिनट के बीच की है।अभी रीचेर सीजन 3 के सिर्फ 3 एपिसोड ही रिलीज़ किये गए है।
कहानी में इस बार भी रीचेर एक बड़ी माफिया गैंग का पर्दा फाश करने की फ़िराक़ में लगा है जिनका काम है बड़े-बड़े क्राइम को अंजाम देना।
अब रीचेर को इनका सामना करने के लिए किन-किन मुश्किलो को झेलना होगा क्या-क्या परेशानी आएगी यही सब हमें रीचेर सीजन 3 में देखने को मिलेगा।
रीचेर सीजन 3 को देखने से पहले रीचेर सीजन 1 और 2 देख लेना अच्छा रहेगा। इससे आपको रीचेर के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी, जैसे कि वह कौन है, उसका काम क्या है, और उसके किरदार के पीछे का इतिहास क्या है। इस तरह आप सीजन 3 को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे और इसका आनंद ले पाएंगे।
रीचेर सीजन 3 शो के मेन कैरेक्टर एलन रिचसन के लिए फेमस है इसकी जो क़ाबलियत है भविष्य के बारे में सोचने और देखने की यह देखना एक दर्शक के तौर पर अच्छा लगता है। एक्शन कम है पर कॉमेडी के साथ जिस तरह से मलेट्री मैन का दिमाग दिखाया गया है ये चीज़े खासा पसंद आती है।
अभी तक रीचेर सीजन 3 के 3 एपिसोड रिलीज़ किये गए है और तीनो एपिसोड में एक भी एडल्ट सीन देखने को नहीं मिला है तब आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठ कर भी देख सकते है।
सोर्स प्राइम विडिओ
रीचेर सीजन 1 imdb रेटिंग 8/10
READ MORE
Dragon Movie Review hindi:क्या ड्रैगन तोड़ पाएगा लव टुडे के रिकॉर्ड ?