15 मार्च 2024 की रिलीज की गई तेलुगु फिल्म रजाकार जिसको याता सत्यनारायण के द्वारा निर्देशन किया गया था। रजाकार एक अरबी भाषा का शब्द है जिसका मतलब होता है अल्लाह का सिपाही। फिल्म के मुख्य कलाकारों में हमें देखने को मिलते हैं
- राज अर्जुन
- वेधिका
- अनसूया भारद्वाज
- बॉबी सिम्हा
- तेज सप्रू
- मकरंद देशपांडे
इस फिल्म को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में शूट किया गया था। रजाकार को सिनेमाघरों में रिलीज हुए काफी समय हो गया है यही वजह है कि लोगों को अब इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार है आइए जानते हैं कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हमें रजाकार देखने को मिलने वाली है।
रजाकार ओटीटी प्लेटफॉर्म डेट एंड टाइम
रजाकार जिसका हिंदी दर्शकों को बहुत वक्त से इंतजार था अब फाइनली इसे आहा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना है जिसकी आहा ने अपने एक्स अकाउंट के माध्यम से कन्फर्मेशन भी दे दी है।
रजाकार को साउथ भाषा के साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाना है। इसे आहा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 24 जनवरी 2025 शुक्रवार के दिन रात 12 बजे से स्ट्रीम कर दिया जाएगा।
कैसी है रजाकार
हैदराबाद के निजाम का खुद का एक पैरामिलिट्री फोर्स था पूरी फिल्म हमें 1948 के समय को दिखाती है। यह एक सेंसिटिव टॉपिक पर बनाई गई फिल्म है। रजाकार को पैन इंडिया के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था सबसे अच्छी बात फिल्म की ये है कि इसे हिंदी डबिंग के साथ रिलीज किया गया । आजादी के बाद हैदराबाद को इंडिया में मिलाने के लिए क्या-क्या करना पड़ा था ये सब आपको फिल्म में दिखाया गया है।
फिल्म अपने माध्यम से भारत के काले इतिहास को जानने का मौका देती है। आजादी के बाद सबसे आखिर में भारत का हिस्सा हैदराबाद बना था और इस हिस्से को इतनी आसानी से भारत का हिस्सा नहीं बनाया गया था इसके लिए बहुत कुछ सहना पड़ा था यहाँ की निर्दोष जनता को।
हैदराबाद के निजाम अपने हिस्से को भारत से न मिलाकर पाकिस्तान में मिलाना चाहते थे और यह अपने अलग देश में तुर्की जैसा नियम लागू करना चाहते थे।
धर्म परिवर्तन का कड़वा इतिहास रजाकार ने जिस तरह से प्रेजेंट किया है वह देख रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
हैदराबाद को भारत का हिस्सा कैसे बनाया गया था यह जानने के लिए आपको यह फिल्म 24 जनवरी 2025 से ‘आहा’ के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना होगा।
READ MORE