आदित्य धर की धुरंधर,टीज़र रिलीज़ का इंतज़ार ख़तम।

Published: Thu Jun, 2025 10:53 AM IST
Dhurandhar Movie teaser Update

Follow Us On

रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म धुरंधर लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने इससे पहले आर्टिकल 370, आक्रोश और URI: सर्जिकल स्ट्राइक जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। यही कारण है कि धुरंधर को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह चरम पर है। हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है, जो इसके टीज़र रिलीज़ डेट से संबंधित है।

धुरंधर मूवी टीज़र

Dhurandhar Movie Teaser Update,Release Date

रणवीर सिंह और आर. माधवन जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी यह फिल्म दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। एक ओर शैतान जैसी सुपरहिट फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाकर तारीफ बटोर चुके आर. माधवन हैं, तो दूसरी ओर पद्मावत में अपनी शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके रणवीर सिंह। इस बीच, रणवीर सिंह का जन्मदिन नजदीक आ रहा है। अपने जन्मदिन, 6 जुलाई 2024, के मौके पर रणवीर दर्शकों को एक बड़ा तोहफा देने वाले हैं, जो कि धुरंधर का टीज़र है। इस दिन फिल्म का टीज़र रिलीज़ होने की संभावना है।

धुरंधर मूवी शूटिंग अपडेट

जैसा कि हमने पिछले लेख में बताया था, धुरंधर की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शूटिंग सेट से अक्षय खन्ना और संजय दत्त का पहला लुक भी लीक हुआ था, जिसे देखकर दर्शक और उत्साहित हो गए हैं। अक्षय खन्ना और संजय दत्त के लुक को देखकर फिल्म के प्रति दर्शकों की रुचि और बढ़ गई है।

धुरंधर मूवी स्टार कास्ट

साल 2025 में रिलीज़ होने वाली फिल्म धुरंधर की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। फिल्म की स्टार कास्ट बेहद दमदार है, जिसमें मल्टी-टैलेंटेड अभिनेता शामिल हैं। संजय दत्त, अक्षय खन्ना, रणवीर सिंह, यामी गौतम, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे दिग्गज कलाकार इस फिल्म में नज़र आएंगे। निर्देशक आदित्य धर ने संकेत दिया है कि फिल्म 2025 में रिलीज़ हो सकती है, हालांकि अभी तक रिलीज़ डेट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

सोहेल खान का धमाकेदार एक्शन अर्जुन सन ऑफ व्यजयंती हिंदी में कब आएगी ?

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts