Ranveer Kapoor arks:एनिमल से एक नई पहचान बनाने वाले रणवीर कपूर बॉलीवुड को एक से बढकर एक फिल्मे दे चुके है पर इसी क़े साथ वह अपने ब्रांड ARKS को भी लॉन्च कर चुके 10 साल क़े सपने और मेहनत को रणवीर ने वैलेंटाइन डे क़े मौके पर अपना लाइफस्टाइल ब्रांड ARKS को मुंबई मे लॉन्च किया, उन्होंने भेट के तौर पर अमिताभ बच्चन को अर्क्स क़े स्नीकर्स भेजे जिसके बाद बिग बी ने उन्हें एक नोट लिख डाला।
क्या है अर्क्स(ARKS):
दरअसल फिल्मो क़े अलावा रणवीर बिज़नेस मे भी कदम रखना चाहते थे वो 10 साल से अपने नए ब्रांड अर्क्स पर मेहनत कर रहे थे और उन्होंने अपने जन्मदिन क़े मौक़े 28 सितम्बर 2024 को इसकी घोषणा की थीं यह ब्रांड नहीं बल्की लाइफस्टाइल और कम्फर्टनेस का प्रतीक है
जिसमे रणवीर कपूर की मेहनत साफ झलकती है। 14 फरवरी को मुंबई क़े बांद्रा इलाके मे 204 वाटरफेल्ड रोड पर इसका पहला स्टोर खोला गया। रणवीर ने एक इंटरव्यू मे बताया था की वह 10 साल से इस ब्रांड पर काम कर रहे थे उन्हें स्नीकर्स, स्पोर्ट्स,ट्रेवल जैसी सिम्पल डिज़ाइन ही पसंद है जो वह कस्टमर को अपने ब्रांड क़े द्वारा उपलब्ध कराएँगे।
VIDEO CREDIT:Hindustan Times
बिग बी को भेजा तोहफा:
रणवीर ने स्टोर की ओपनिंग क़े साथ लगे हाथ बिग बी को भी तोहफा भेज दिया उन्होंने ARKS क़े स्नीकर्स अमिताभ बच्चन को भेजे जिसके बाद महानायक अमिताभ बच्चन बहुत खुश हुए और उन्होंने रणवीर को एक हाथ से नोट लिखा जिसमे उन्होंने रणवीर को उनके नये ब्रांड क़े लिए शुभकामनायें दी और तोहफ़े क़े लिए धन्यवाद कहा साथ ही उन्होंने बताया की उनके स्नीकर्स काफ़ी आरामदायक है।
ARKS मे क्या है उपलब्ध:
रणवीर क़े इस ARKS शोरूम मे पुरुषो क़े लिए टी शर्ट्स,डेनिम जैकेट्स, लिनन शर्ट्स, और कॉटन जर्सी जैसी कपड़े उपलब्ध है वहीँ महिलाओ क़े लिए क्रॉप टॉप, डेनिम जैकेटज़, डेनिम पेंट्स,डेनिम शॉर्ट्स जैसी आरामदायक कपड़े उपलब्ध है।
इस ब्रांड मे मात्र 14,99 रू से कपड़ो की शुरुआत होती है जो 34,999 रू तक जाती है जिसमे आपको आरामदायक, मुलायम और ज़बरदस्त डिज़ाइनिंग क़े साथ कपड़े और शूज उपलब्ध कराये जायेंगे, ARKS का मुख्य आकर्षण अर्क्स क़े स्नीकर्स है जो लाजवाब क्वालिटी, डिज़ाइन और कम्फर्ट क़े साथ आते है।
READ MORE
करन अर्जुन की माँ,एक्टिंग में वापसी,22 साल बाद 77 की उम्र में राखी