नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रोमांस और ड्रामा से भरपूर एक वेस्टर्न वेब सीरीज 17 अप्रैल 2025 को रिलीज़ कर दी गई है। इंग्लिश लैंग्वेज में बनी यह सीरीज हिंदी डब के साथ भी रिलीज की गई है। रेंसम कैनयन नाम की इस वेब सीरीज के निर्माता हैं अप्रैल ब्लेयर April Blair और बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो जोश दुहामेल, मिनका केली,इयोन मैकेन, लिज़ी ग्रीन आदि बेहतरीन कलाकारों के एक्टिंग देखने को मिलेगी।
रेंसम कैनयन टोटल एपिसोड
रोमांस और मिस्ट्री से भरपूर इस शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 10 एपिसोड देखने होंगे जिनकी अगर रनिंग टाइम की बात की जाए तो लगभग 40 से 45 मिनट के आसपास का रनिंग टाइम हर एक एपिसोड का देखने को मिलेगा।
रेंसम कैनयन स्टोरी
शो की कहानी की शुरुआत स्टाटेन किर्केलैंड(जोश दुहामेल) नाम के एक ऐसे कैरेक्टर के साथ होती है जिसकी पत्नी तो 1 साल पहले मर जाती है लेकिन उसके बाद इस कैरेक्टर का आखरी सहारा उसका बेटा होता है। कुछ टाइम बीतने के बाद उसका बेटा भी मर जाता है और अब वह बिल्कुल अकेला रह जाता है जिसकी वजह से वो अकेलेपन और डिप्रेशन का शिकार हो जाता है।
अब अपना अकेलापन दूर करने के लिए उसे एक पार्टनर की जरूरत होती है जिसके लिए वो अपनी एक दोस्त का सहारा लेता है और उसके साथ काफी घुलने मिलने की कोशिश करता है। दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए फिलिंग्स है लेकिन समिति का डर भी दोनों के दिलों में है जिसकी वजह से वह एक दूसरे के बहुत ज्यादा करीब नहीं आते हैं।
एक तरफ मेन लीड कैरेक्टर की कहानी उसकी प्रॉपर्टी को लेकर भी आगे पड़ती है जिसमें एक बहुत बड़ी जमीन जो कहीं पड़ी हुई है लोग बड़े-बड़े भाव में ऑफर देकर उसे जमीन पर कुछ ना कुछ करना चाहते हैं ताकि उस खाली पड़ी जमीन से मुनाफा कमाया जा सके। लेकिन यह जमीन मेन लीड कैरेक्टर की पुश्तैनी जमीन होती है जिसे वह किसी भी हाल में खोना नहीं जाता है क्योंकि उसका एक बहुत बड़ा सहारा वो खाली पड़ी ज़मीन है।
यह जानने के लिए की कैसे हमारा मेन लीड कैरेक्टर अपनी लाइफ में आने वाले अप एंड डाउन को फेस करेगा और क्या-क्या परेशानियां उसे झेलनी पड़ेगी, यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी
शो की कहानी काफी इंटरेस्टिंग है जिसका एग्जीक्यूशन भी बबुत अच्छे से किया गया है। हर एक कैरेक्टर को लेकर आपको एक बैक स्टोरी देखने को मिलेगी, हर कैरेक्टर अपनी स्टोरी में विलन दिखाया गया है जो अपने किसी न किसी राज़ को एक दूसरे से छुपा रहे होते हैं। बात करें अगर कहानी के मेन फोकस की तो आपका ध्यान मुख्य रूप से लव ट्रायंगल पर ज़्यादा आकर्षित करने की कोशिश की गयी है।
तीन फैमिली का आपसी झगड़ा खुद को ज़्यादा प्रोटेक्टिव फील कराने के लिए कहानी को इंट्रेस्टिंग बनाता है। जिस तरह की सिनेमाटोग्राफी दिखाई गई है, पुराने समय के साथ लोग घोड़े पर घूम रहे हैं नदियों में नहा रहे हैं यह सब देखकर आपको अच्छा फील होगा।
निष्कर्ष:
अगर आप उस तरह की ऑडियंस हैं जिन्हें स्लो बेस कहानी देखना पसंद है जिसमें एक-एक करके राज खोलते हुए देखने को मिले उसके साथ ही लव रोमांस का तड़का भी डाला गया हो तो यह सीरीज आपके लिए है। नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब के साथ अवेलेबल है जिसे आप अच्छे एक्सपीरियंस के लिए एक बार ट्राई कर सकते हैं।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 5/3
READ MORE


