नितेश तिवारी की रामायण से फोटो लीक होना नहीं है इत्तेफाक, इसके पीछे है पूरी स्ट्रेटजी

Ramayan Ranbeer kapoor Sai Pallavi Photo leak is not by mistake

Ramayan Ranbeer kapoor Sai Pallavi Photo leak is not by mistake:भारतीय सिनेमा जगत में आदिपुरुष फैन्स के लिए एक बहुत बड़ी उम्मीद के साथ बनाई गयी थी लेकिन उतनी ही बड़ी असफलता का सामना इस फिल्म को करना पड़ा था और इसकी वजह थी दर्शकों के मन के मुताबिक फिल्म को न बना पाना।जैसा इस फिल्म का सब्जेक्ट चुना गया था उस हिसाब से लोगों की उम्मीदों और श्रद्धा पर खरी नहीं उतर पाई थी आदिपुरुष जिसकी असफलता का श्रेय पूरी तरह से फिल्म के डायरेक्टर को दिया गया था।


इसी बहुत बड़े पौराणिक विषय पर एक बार फिरसे दर्शकों के लिए बहुत बड़े डायरेक्टर नितेश तिवारी के साथ जिन्होंने सिनेमा जगत को दंगल जैसी फिल्म दी है, भगवान श्री राम और सीता की कहानी लेकर आरहे है बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों के साथ जिसमें आपको रणबीर कपूर, साई पल्लवी, सनी देओल, यश आदि कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग के साथ इस फिल्म को बनाया जा रहा है ताकि पिछली आदिपुरुष की तरह इस बार रामायण को किसी भी तरह से असफलता का सामना करने से बचाया जा सके।

रामायण से श्री राम और माता सीता के फोटो रिवील होने के पीछे है बड़ा षड्यंत्र –

रामायण के सेट से राम और सीता के कुछ मनमोहक फोटो रिवेल होना कोई छोटी मोटी बात नहीं है या फिर ये फोटो चुपके से या फिर धोखे से रिवेल नहीं हुए है बल्कि इसके पीछे एक बहुत बड़ी वजह है। फिल्म के मेकर्स नहीं चाहते है जो गलती आदिपुरुष के मेकर्स ने की थी उसी गलती को रामायण के मेकर्स भी दोहराये और यही वजह है कि इस बार रामायण के फोटो टाइम से पहले लीक कर दिये गए है ताकि दर्शकों की मनोदशा को जान सकें और उसके अकॉर्डिंग फिल्म पर आगे काम किया जा सके।


दरअसल आदिपुरुष के लीड रोल के फोटो या पोस्टर बहुत लेट दर्शकों को दिखाए गए थे जिसकी वजह से फिल्म में कोई भी बदलाव करने के चान्सेस बहुत कम थे और इसी गलती को करने से बचने के लिए मेकर्स ने रामायण के फोटो लीक होने का षड्यंत्र रचा।

Ramayan Ranbeer Kapoor Sai Pallavi Photo Leak Is Not By Mistake

रामायण के सेट से लीक हुए फोटो को मिली, मिली जुली प्रतिक्रिया –

रामायण दर्शकों के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म बन चुकी है जिसके लिए लोगों को बेसबरी से इंतज़ार है और इस बार ये एक ऐसी फिल्म है जिसके इंतज़ार में श्रद्धा भी जुड़ी हुई है क्यूंकी इस फिल्म को एक पौराणिक कथा पर बनाया जारहा है और फिल्म में आपको भगवान श्री राम और सीता मैय्या की कहानी को दिखाया गया है और इसके लिए एक बहुत बड़ी कास्ट टीम सिनेमा जगत से चुनी गयी है। जिसमें से लगभग सभी सितारे अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते है और यही वजह है कि इस फिल्म से भी लोगों को उम्मीदे बहुत जादा है।

कब तक रिलीज होगी रामायण?

नितेश तिवारी और रणबीर कपूर की रामायण जसकी शूटिंग के लिए अयोद्धा जैसी खूबसूरत नगरी को तैयार करने के लिए लाखों का सेट तैयार किया गया ताकि अयोद्धा जैसे शहर को बहुत कम खर्च के साथ इस फिल्म में दिखाया जा सके और फिल्म में अयोद्धा नगरी का राजसी लुक इस कीमती सेट के द्वारा फिल्म में डाला जा सके और लोगों को उनके ख्यालो वाली फिल्म एन्जॉय करने के लिए जल्द दी जा सके।
इसके साथ ही अगर बात करें रामायण फिल्म के रिलीज होने की तो हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के अनुसार फिल्म को साल 2025 में, आने वाले साल में दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाना है।

Ramayan Ranbeer Kapoor Sai Pallavi Photo Leak Is Not By Mistake

राम और सीता का राजसी लुक, किसी को भाया तो किसी को एक आंख भी नहीं बहाया –

नितेश तिवारी की रामायण से भगवान राम और माता सीता के फर्स्ट लुक की तस्वीरें ज़ूम टीवी के द्वारा लीक कर दी गयी है जो बहुत ज़ोर से वायरल हो रही है। कुछ लोग तो इस जोड़े की खूबसूरती के दीवाने हो गए है और उनका इंतज़ार करना और भी जादा मुश्किल हो गया है तो कुछ आलोचक अपने काम के हिसाब से इसमें हज़ार कमियाँ निकालने में लगे हुए है।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

A Taxi Driver Review hindi by filmydrip

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts