Sitare Zameen Par Shooting Update,दंगल फिल्म की शूटिंग वाली लोकेशन पर एक बार फिरसे होगी आमिर खान की फिल्म की शूटिंग

Sitare Zameen Par Shooting Update

Sitare Zameen Par:आमिर खान इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म जिसकी हाइप बहुत जादा बनी हुई है, इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आयी है जिसके आने के बाद फैन्स के दिलों में काफी उत्साह देखने को मिला है और फिल्म के लिए फैन्स का इंतज़ार और भी जादा मुश्किल हो गया है।आज इस आर्टिकल में हम सितारे ज़मीन पर की शूटिंग से जुड़ी बड़ी अपडेट आप के लिए लेकर आये है।


आमिर खान की इस आने वाली फिल्म की शूटिंग 1 फ़रवरी से स्टार्ट हो चुकी है और अब फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग देल्ही चांदनी चौक के थिआगराज स्टेडियम में शुरु होने वाली है जिसकी तैयारी स्टेडियम में पहले से शुरू कर दी गयी है और आज से लगभग 2-4 दिनों में आमिर खान की इस फिल्म की शूटिंग भी स्टार्ट कर दी जाएगी।

क्या सितारे ज़मीन पर, तारे ज़मीन पर का अगला पार्ट है –

आमिर खान के प्रोडक्शन हॉउस में बन रही फिल्म सितारे ज़मीन पर,तारे ज़मीन पर 2007 में रिलीज हुई फिल्म का अगला पार्ट तो ज़रूर होने वाला है लेकिन इसे सीक्वेल पार्ट नहीं कह सकते है क्यूंकि इस फिल्म की कहानी पिछली कहानी से अलग होने वाली है न की पिछली कहानी से कंटिन्यू करती हुई। आने वाली आमिर खान की फिल्म में सितारे भी नए देखने को मिलेंगे और इस फिल्म की हीरोइन भी पिछली फिल्म से अलग होने वाली है।

आमिर खान की सितारे ज़मीन पर में क्या फिरसे दिखेंगे ईशान के रोल में दर्शील सफारी –

आमिर खान के द्वारा प्रोडूस की गयी फिल्म जिसके डायरेक्टर है आर एस प्रसन्ना।इस फिल्म में आमिर खान के साथ लीड रोल में दर्शील सफारी का नाम भी जुड़ा हुआ है और इन दोनों के अलावा एक और नाम जो सामने आया है वो है जीनेलिआ डिसूज़ा का इनके अलावा अभी और किसी भी बड़े कलाकार का नाम इस फिल्म से जुड़ा हुआ सामने नहीं आया है। ये तीन कलाकार इस फिल्म में काम करने वाले है और हम सबको सितारों की एक अलग दुनिया में लेजाने को तैयार है।

सितारे ज़मीन पर में आमिर खान दिखेंगे एक मजबूत,सनकी और ज़िद्दी कोच की तरह –

आमिर खान की ये फिल्म पिछली तारे ज़मीन पर की तरह ही मोटिवेशनल और इमोशनली हिट करने वाली होने वाली है। जिस तरह ईशान ने तारे ज़मीन पर में एक छोटे लडके का किरदार करते हुए बच्चों के लिए मन में जो स्कूल फोबिया होता है उस तरह की गंभीर परिस्थिति से कैसे निपटा जाये और बच्चों को खुद के अंदर की स्पेशलिटी को पहचान कर अपने अंदर मौजूद प्रतिभा को और भी जादा तराशने का सन्देश पहुंचाया है।

बिलकुल उसी तरह इस फिल्म में भी एक मोटिवेशनल मैसेज दर्शकों तक पहुंचाया जायेगा और इसके लिए आमिर खान एक बहुत ही ज़िद्दी और थोड़ा सनकी टाइप के कोच के रोल करते नज़र आएंगे जिनका बच्चों को ट्रेन करने का तरीका एक दम अनोखा है।एक कोच की तरह आमिर खान का उद्देश्य बच्चों से किसी काम को करवाना नहीं होगा बल्कि बच्चों को इस तरह से मोटिवेट करना होगा की किस तरह गेम को सिर्फ जीतना नहीं है बल्कि खुद को उस गेम में नंबर वन साबित करना है।

हैंडिकैप बच्चों की कमियों को उनकी कामयाबी के शस्त्र की तरह यूज़ करके फिल्म देगी मोटिवेशनल मैसेज –

आमिर खान इस फिल्म में हैंडी कैप बच्चों की कैमियों को उनके लिए प्लस पॉइंट में बदल देते है एक मजबूत सनकी और ज़िद्दी कोच की तरह आमिर खान इस तरह की ट्रेनिंग देते है कि बच्चों का मेन ऐम सिर्फ और सिर्फ अपने गोल को अचीव करना होता है और ये गोल खुद को नंबर वन साबित करना है।


इस फिल्म के द्वारा आमिर खान लोगों तक ये मैसेज पहुंचाने की कोशिश करते हुए नज़र आएंगे की आप खुद को किसी भी क्षेत्र में कामयाब बनाने के लिए समय या परिस्थिति का इंतज़ार नहीं कर सकते बल्कि अगर आपको वास्तव में कामयाबी को अचीव करना है तो खुद में अगर कोई कमी भी है चाहे वो कितनी बड़ी कमी क्यों न हो आपको अपनी उस कमी को पावर में बदलना होगा और खुद परिस्थिति को अपने अनुकूल बनाना होगा, फिर आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता।

कब आएंगे सितारे ज़मीन पर ?

आर एस प्रसन्ना के द्वारा निर्देशित इस फिल्म को आमिर खान दिसंबर 2024 में रिलीज करने के प्लान में है और ऐसा करना उनकी फिल्म की कामयाबी के परसेंटेज को दो गुना कर देता है क्यूंकि पिछले रिकॉर्ड्स इस बात के गवाह है के जो भी आमिर खान की फ़िल्में क्रिसमस पर रिलीज हुई है उन्होंने बड़ी कामयाबी पाकर नए रिकॉर्ड बनाये है।

The Fall Guy Movie Review hindi

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment