अभिनेत्री मंदाकिनी के पिता जोसेफ ने ली आखरी सास पिता की मृत्यु पर भावुक पोस्ट किया शेयर

By Anam
Published: Thu Jul, 2025 6:23 PM IST
Mandakini father died

Follow Us On

आज कल इंडस्ट्री में आए दिन दुखद खबरों का सामना करना पड़ रहा है हाल ही में एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मृत्यु ने फिल्म जगत को सदमे में डाल दिया। अब एक और दुखद खबर सामने निकल कर आई है एक्ट्रेस मंदाकिनी के पिता जोसेफ ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया जिसकी सूचना उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को दी।

मंदाकिनी के पिता जोसेफ की मृत्यु:

एक्ट्रेस मंदाकिनी ने अपने पिता की मृत्यु की सूचना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी जहां उन्होंने पिता जोसेफ की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की। साथ ही कैप्शन में उन्होंने अपने दुख को कुछ अल्फाजों में व्यक्त करने की कोशिश की। उन्होंने लिखा “आज मेरा दिल टूट गया आज सुबह मैने अपने प्यारे पापा को खो दिया”

उन्होंने बताया कि वह इस अलविदा के दुख को बयान नहीं कर सकती साथ ही पिता का शुक्रिया अदा किया उनको अंतहीन प्यार,बुद्धि और आशीर्वाद देने के लिए और कहा “आप मेरे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे”। उनके इस भावुक कैप्शन और पिता की मृत्यु की खबर पर फैंस ने दुख व्यक्त किया।

परिवार साथ नहीं:

मंदाकिनी के पिता की मृत्यु बुधवार 2 जुलाई को हुई जिसके बाद एक्ट्रेस ने इस खबर को फैंस तक पहुंचाया।
मंदाकिनी के लिए यह वक्त काफी मुश्किल है पर यह वक्त और भी ज्यादा मुश्किल हो गया क्योंकि वह अपने परिवार के साथ नहीं है। इस समय वह अपने पिता के साथ लन्दन में थी और इस कठिन परिस्थिति में उनपर दुखो का पहाड़ टूटा है और वह अकेली ही हिम्मत बंधे हुए है।

मंदाकिनी एक खूबसूरत एक्ट्रेस:

मंदाकिनी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक है जिनकी खूबसूरती और नीली आंखों के लिए उन्हें जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1985 की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से की थी जिसमें उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी वह कुछ और फिल्मों में भी नजर आई पर उन्हें पहचान इसी फिल्म से मिली थी। हालांकि मंदाकिनी अच्छी एक्ट्रेस होने के बावजूद ज़्यादा फिल्मों में नज़र नहीं आई।

READ MORE

Paresh Rawal Negative Role: हेरा फेरी के बाबू भैया(परेश रावल) कॉमेडी के साथ कर चुके खतरनाक विलेन का रोल

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read