Rakesh Poojari Heart Attack: कन्नड़ा इंडस्ट्री के कॉमेडियन कलाकार राकेश पुजारी की हार्ट अटैक से हुई मौत, दोस्त की मेहंदी बदली मातम में

Rakesh Poojari Heart Attack

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में टेलीविजन और फिल्मी कलाकार जिनकी पहचान उनकी बेहतरीन कॉमेडी सेन्स की वजह से बनी हुई है, 33 साल की उम्र में अचानक दिल का दौरा पड़ने से इस बेहतरीन कलाकार की मौत हो गई है। राकेश पुजारी का नाम कॉमेडी शो खिलाड़ीलु सीजन 3 के विजेता के रूप में भी जाना जाता है इसके बाद उनकी फैंस फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई थी।

मेहंदी सेरेमनी में पड़ा दिल का दौरा:

अपने दोस्त की मेहंदी सेरेमनी को सेलिब्रेट करने के लिए यह कलाकार अपने घर से निकला था। जहां पहुंचने के थोड़ी ही देर के बाद राकेश पुजारी को बेहोशी आ गयी। जिसके तुरंत बाद उन्हें इमरजेंसी हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन जब तक इन्हें अस्पताल ले जाया गया तब तक काफी देर हो चुकी थी डॉक्टर ने जैसे ही चिकित्सा शुरू की उन्होंने इस कलाकार को मृत घोषित कर दिया।

Rakesh Poojari Die

करकला टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ मामला:

जिस तरह से आकस्मिक मौत का सामना इस कलाकार को करना पड़ा है लोगों को यह बात कुछ खत्म नहीं हो रही है जिसके बाद पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। आपको बता दें कि यह मामला डुपी जिले के कर्कला में स्थित निट्टे नाम की जगह पर हुआ है। मामला रविवार देर रात का है जहां दोस्त की मेहंदी में गए राकेश पुजारी अचानक से बेहोश हो गए थे जिसके बाद डॉक्टर तक लें जाते ही उनकी मौत हों गयी।

राकेश पुजारी का शुरुआती करियर:

आपको बता दें कि राकेश पुजारी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2020 में टेलीकास्ट हुए शो खिलाड़िलु सीजन 3 से की थी और is शो को इन्होंने जीता भी था जिसके बाद से लोगों के बीच एक अलग पहचान इस कलाकार ने बनाई थी।

आपको बता दे की कांतारा 2 की शूटिंग को खत्म करने के बाद राकेश पुजारी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे जिसके बाद यह सारा मामला सामने आया। राकेश पुजारी की एक हंसती हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो फैंस के लिए एक उनकी एक आखरी तसल्ली के रूप में सामने आयी है।

READ MORE

Fake It Till You Make IT Review: एयरोप्लेन से शुरू हुई लवस्टोरी जो प्यार के एहसास को कभी नीचे न आने दे, मस्ट वॉच शो फॉर लवर्स।

Khesari Lal Godfather: क्या ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल का पावर हुआ खत्म।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts