कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में टेलीविजन और फिल्मी कलाकार जिनकी पहचान उनकी बेहतरीन कॉमेडी सेन्स की वजह से बनी हुई है, 33 साल की उम्र में अचानक दिल का दौरा पड़ने से इस बेहतरीन कलाकार की मौत हो गई है। राकेश पुजारी का नाम कॉमेडी शो खिलाड़ीलु सीजन 3 के विजेता के रूप में भी जाना जाता है इसके बाद उनकी फैंस फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई थी।
मेहंदी सेरेमनी में पड़ा दिल का दौरा:
अपने दोस्त की मेहंदी सेरेमनी को सेलिब्रेट करने के लिए यह कलाकार अपने घर से निकला था। जहां पहुंचने के थोड़ी ही देर के बाद राकेश पुजारी को बेहोशी आ गयी। जिसके तुरंत बाद उन्हें इमरजेंसी हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन जब तक इन्हें अस्पताल ले जाया गया तब तक काफी देर हो चुकी थी डॉक्टर ने जैसे ही चिकित्सा शुरू की उन्होंने इस कलाकार को मृत घोषित कर दिया।

करकला टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ मामला:
जिस तरह से आकस्मिक मौत का सामना इस कलाकार को करना पड़ा है लोगों को यह बात कुछ खत्म नहीं हो रही है जिसके बाद पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। आपको बता दें कि यह मामला डुपी जिले के कर्कला में स्थित निट्टे नाम की जगह पर हुआ है। मामला रविवार देर रात का है जहां दोस्त की मेहंदी में गए राकेश पुजारी अचानक से बेहोश हो गए थे जिसके बाद डॉक्टर तक लें जाते ही उनकी मौत हों गयी।
राकेश पुजारी का शुरुआती करियर:
आपको बता दें कि राकेश पुजारी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2020 में टेलीकास्ट हुए शो खिलाड़िलु सीजन 3 से की थी और is शो को इन्होंने जीता भी था जिसके बाद से लोगों के बीच एक अलग पहचान इस कलाकार ने बनाई थी।
आपको बता दे की कांतारा 2 की शूटिंग को खत्म करने के बाद राकेश पुजारी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे जिसके बाद यह सारा मामला सामने आया। राकेश पुजारी की एक हंसती हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो फैंस के लिए एक उनकी एक आखरी तसल्ली के रूप में सामने आयी है।
READ MORE