बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के बाद भी उनके दोस्त और उनके चाहने वाले उन्हें लगातार बधाइयाँ देते रहे। जिससे शाहरुख का सोशल मीडिया हैंडल लाखों-करोड़ों मैसेजों से भर चुका है।
हाल ही में शाहरुख खान एक इवेंट में शामिल हुए, जहाँ उनकी मुलाकात राजकुमार राव से हुई, जिन्होंने बीते दिनों आई फिल्म स्त्री 2 से खूब सुर्खियाँ बटोरी हैं।
दोनों की मुलाकात होते ही राजकुमार ने अपने अतरंगी अंदाज में शाहरुख को ढेर सारी बधाइयाँ दे डालीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में राजकुमार राव अपने मस्ती भरे रंग में रंगे हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसे देखकर यह भी समझ आ रहा है कि राजकुमार राव सिर्फ अपने अतरंगी किरदारों की वजह से ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी काफी रंगीन मिजाज हैं।
वीडियो में स्त्री की वह फेमस लाइन, जो कि “विक्की प्लीज” के नाम से बीते दिनों काफी चर्चा में रही, उसे दोहराते हुए नजर आए और काफी फनी अंदाज में उन्होंने शाहरुख की खूब खिंचाई की। वहीँ साथ ही साथ राजकुमार ने सोशल मीडिया पर इससे पहले शाहरुख को बधाइयाँ भी दी थीं।
जिनमें लिखा था, “आप सालों साल जिएँ, आप ही हमारे लिए सब कुछ हैं।” इसके बाद उन्होंने अपने मैसेज में भगवान से यह कामना की कि शाहरुख को ऊपर वाला काफी लंबी उम्र दे।
और जैसा कि आप जानते हैं, शाहरुख की तरह ही राजकुमार की भी काफी फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर दिखाई देती है। इनके यह वीडियो साझा करते ही इनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कॉमेंट्स की जमघट लग गई।
शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों की बात करें, तो मैं आपको बता दूँ, इनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का नाम ‘किंग’ है, जिसमें किंग खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएँगे।
क्योंकि सुहाना अब फिल्मों में काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जिसे देखते हुए शाहरुख ने उन्हें बिग स्क्रीन की बिग फिल्म से लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है।
हालाँकि सुहाना की यह पहली फिल्म नहीं है, इससे पहले वे एक वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं, लेकिन अपनी कमजोर कहानी के चलते बीते दिनों आई सुहाना की यह वेब सीरीज दर्शकों के बीच अपनी जगह नहीं बना सकी। हालाँकि इस सीरीज में सुहाना मेन किरदार में नजर नहीं आई थीं, उनका किरदार काफी छोटा था।
जिसे देखते हुए अब उनकी आने वाली फिल्म किंग से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं, और क्योंकि वह शाहरुख खान की बेटी हैं, जिस कारण से सभी चाहते हैं कि शाहरुख की तरह ही सुहाना भी बिग स्क्रीन और सारी दुनिया पर अपना नाम कमाएँ।
READ MORE