थालापाती विजय के साथ मास्टर और लियो जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले लोकेश कनगराज की एक नई फिल्म कुली टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसका लोकेश का नागराज के फैन के साथ-साथ सुपरस्टार रजनीकांत,
के फनफैन को भी बेसब्री से इंतजार था आईए जानते हैं कैसा है टीजर और कौन-कौन से कलाकार मुख्य भूमिका में यहां दिखाई देने वाले हैं साथी जानते हैं फिल्म की कहानी के बारे में और इसकी रिलीजिंग डेट क्या होने वाली है।
रजनीकांत कुली फिल्म टीजर रिव्यू
रजनीकांत की कुली रिलीज के 100 दिन पहले ही इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है टीचर के सबसे बड़ा जो आकर्षण का केंद्र है वह है अनिरुद्ध का कुली फिल्म को 14 अगस्त 2025 को रिलीज किया जाना है टीज़र को देखकर कहानी के बारे में बहुत ज्यादा कुछ पता नहीं चलता है, सभी कैरक्टरों को बैक से दिखाया गया है बीजीएम खासकर रजनीकांत के द्वारा बजाई गई सीटी काफी शानदार लग रही है।

कुली फिल्म के मुख्य कलाकारों की बात की जाए तो यहां पर हमें रजनीकांत के साथ-साथ नागार्जुन श्रुति हसन सत्यराज उपेंद्र सौबिन शाहिर साथ ही बॉलीवुड के सुपरस्टार खान आमिर खान भी दिखाई देंगे यह आमिर खान की पहली रजनीकांत के साथ फिल्म होने वाली है पर एक बात तो पता लग ही गई कि यह एक मास मसाला एंटरटेनमेंट फिल्म होने वाली है।
पेन इंडिया होगी रिलीज कुली
लोकेश के नागराज अपनी फिल्म कुली को पेन इंडिया रिलीज करने वाले हैं यह तमिल ,तेलगु कन्नड़ मलयालम के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज की जाएगी कुली की रिलीज डेट है 14 अगस्त 2025 रजनीकांत की इंटरनेशनल फैन फॉलोइंग को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पूरी दुनिया में 14 अगस्त को ही रिलीज की जा सकता है।
कुली में आमिर खान करते दिखाई देंगे कैमियो
सितारे जमीन के बाद आमिर खान रजनीकांत की कुली फिल्म में नजर आने वाले हैं 27 सेकंड का हंड्रेड डेज कुली टीजर जो आउट किया गया है इस टीजर में हर कैरेक्टर को बतौर कैमियो जो इस फिल्म में मौजूद हैं उन्हें बैक साइड से दिखाया गया है,
इसमें आमिर खान भी मौजूद हैं पीछे के लंबे बालों पर हाथ फेरते हुए शर्ट पहने और कोई नहीं बल्कि आमिर खान ही लग रहे है फ़िलहाल स्टार कास्ट की लिस्ट में आमिर खान का नाम छुपा कर रखा गया है जो की हिंदी ऑडियंस को सरप्राइज के रूप में पेश किया जाएगा.
जिस तरह से रजनीकांत की इस फिल्म का दर्शकों को में अलग क्रेज देखने को मिल रहा है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म मेकर के साथ-साथ सिनेमा मालिक को भी तगड़ी कमाई देकर जाने वाली है।
READ MORE