Rajinikanth Coolie Ka Teaser: देखें रजनीकांत की फिल्म कुली का नया टीजर आमिर खान भी मचाएंगे धूम।

Rajinikanth Coolie Ka Teaser

Rajinikanth Ki Coolie Ka Teaser: थालापाती विजय के साथ मास्टर और लियो जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले लोकेश कनगराज की एक नई फिल्म कुली टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसका लोकेश का नागराज के फैन के साथ-साथ सुपरस्टार रजनीकांत,

के फनफैन को भी बेसब्री से इंतजार था आईए जानते हैं कैसा है टीजर और कौन-कौन से कलाकार मुख्य भूमिका में यहां दिखाई देने वाले हैं साथी जानते हैं फिल्म की कहानी के बारे में और इसकी रिलीजिंग डेट क्या होने वाली है।

रजनीकांत कुली फिल्म टीजर रिव्यू

रजनीकांत की कुली रिलीज के 100 दिन पहले ही इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है टीचर के सबसे बड़ा जो आकर्षण का केंद्र है वह है अनिरुद्ध का कुली फिल्म को 14 अगस्त 2025 को रिलीज किया जाना है टीज़र को देखकर कहानी के बारे में बहुत ज्यादा कुछ पता नहीं चलता है, सभी कैरक्टरों को बैक से दिखाया गया है बीजीएम खासकर रजनीकांत के द्वारा बजाई गई सीटी काफी शानदार लग रही है।

Pic Credit: X

कुली फिल्म के मुख्य कलाकारों की बात की जाए तो यहां पर हमें रजनीकांत के साथ-साथ नागार्जुन श्रुति हसन सत्यराज उपेंद्र सौबिन शाहिर साथ ही बॉलीवुड के सुपरस्टार खान आमिर खान भी दिखाई देंगे यह आमिर खान की पहली रजनीकांत के साथ फिल्म होने वाली है पर एक बात तो पता लग ही गई कि यह एक मास मसाला एंटरटेनमेंट फिल्म होने वाली है।

पेन इंडिया होगी रिलीज कुली

लोकेश के नागराज अपनी फिल्म कुली को पेन इंडिया रिलीज करने वाले हैं यह तमिल ,तेलगु कन्नड़ मलयालम के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज की जाएगी कुली की रिलीज डेट है 14 अगस्त 2025 रजनीकांत की इंटरनेशनल फैन फॉलोइंग को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पूरी दुनिया में 14 अगस्त को ही रिलीज की जा सकता है।

कुली में आमिर खान करते दिखाई देंगे कैमियो

सितारे जमीन के बाद आमिर खान रजनीकांत की कुली फिल्म में नजर आने वाले हैं 27 सेकंड का हंड्रेड डेज कुली टीजर जो आउट किया गया है इस टीजर में हर कैरेक्टर को बतौर कैमियो जो इस फिल्म में मौजूद हैं उन्हें बैक साइड से दिखाया गया है,

इसमें आमिर खान भी मौजूद हैं पीछे के लंबे बालों पर हाथ फेरते हुए शर्ट पहने और कोई नहीं बल्कि आमिर खान ही लग रहे है फ़िलहाल स्टार कास्ट की लिस्ट में आमिर खान का नाम छुपा कर रखा गया है जो की हिंदी ऑडियंस को सरप्राइज के रूप में पेश किया जाएगा.

जिस तरह से रजनीकांत की इस फिल्म का दर्शकों को में अलग क्रेज देखने को मिल रहा है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म मेकर के साथ-साथ सिनेमा मालिक को भी तगड़ी कमाई देकर जाने वाली है।

READ MORE

New bhojpuri movies available on ott platform: अब यह जबरदस्त भोजपुरी फिल्में देखे ओटीटी प्लेटफार्म पर घर बैठे

My Lovely Journey Upcoming K Drama Release Date: कैसे एक प्रॉक्सी ट्रेवलर की लाइफ एडवेंचर के साथ प्यार से भर जाएगी, देखें इस शो में

आदित्य पंचोली ने अपनी पत्नी जरीना वहाब को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts