rajesh khanna daughter controversy:फिल्म इंडस्ट्री के वह कलाकार जिन्हें बॉलीवुड में “पहले सुपरस्टार” का खिताब मिला हुआ है, बेहतरीन एक्टर राजेश खन्ना जिन्होंने अपनी फिल्मों से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना रखी है।इनके टैलेंट के साथ-साथ इनके करैक्टर और बिहेवियर से जुड़ी एक चौंकाने वाली बात सामने आई है।
राजेश खन्ना नहीं लेकिन उनकी यादें आज भी है जिंदा –
भले ही हम सबके बीच एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार आज मौजूद नहीं है लेकिन उनके जीवन से जुड़े न जाने कितने किस्से हर रोज इंटरनेट पर वायरल होते हैं।
एक बहुत ही स्टाइलिश और अट्रैक्टिव पर्सनेलिटी रखने वाले हीरो राजेश खन्ना इनका जन्म 29 दिसंबर 1942 को हुआ था। एक खूबसूरत सफर पूरा करते हुए 18 जुलाई 2012 को इनका निधन हो गया था। लेकिन आज भी इनके बेहतरीन अभिनय और कुछ खट्टी मीठी यादों की वजह से लोगों के दिलों में मौजूद है।
PIC CREDIT INSTAGRAM
राजेश खन्ना और दो बेटियों का रिश्ता आपको कर देगा हैरान –
यह तो आप सब जानते होंगे कि राजेश खन्ना की दो बेटियां हैं जिनमें से बड़ी बेटी का नाम है ट्विंकल खन्ना और छोटी बेटी का नाम है रिंकी खन्ना। जहां बड़ी बेटी पिता राजेश खन्ना के दिल का चैन थी तो वहीं दूसरी बेटी रिंकी खन्ना ने पिता के दिल का चैन छीन लिया था।
शायद हम और आपको लगता होगा कि लिंग भेदभाव सिर्फ हम नॉर्मल लोगों के बीच की बात है लेकिन यह जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे की राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार भी लिंग भेदभाव को प्रोत्साहन देने वालों मैं अपना नाम शामिल कर चुके हैं।
5 महीने तक नहीं देखा था बेटी का मुंह –
बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना के बाद जब राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया प्रेग्नेंट हुई तो सबको बेटे की आस लग गई थी जिसमें से राजेश खन्ना सबसे ज्यादा इस बात की चाहत रखते थे कि इस बार वो एक बेटे के पिता बन जाएंगे। लेकिन जब दूसरी बेटी रिंकी खन्ना के जन्म की खबर आई तो पूरे घर में मातम सा छा गया था। राजेश खन्ना को तो इस कदर धक्का लगा था कि पूरे 5 दिन तक सदमे में रहे थे और अपनी बेटी का मुंह नहीं देखा था।
देर से लेकिन दुरुस्त जागा प्यार –
भले ही राजेश खन्ना दूसरी बेटी के जन्म से हताश रह गए थे और 5 दिन तक बेटी का चेहरा नहीं देखा था लेकिन आखिर रिंकी ने अपनी मासूमियत से पिता के दिल में अपने लिए प्यार जागा ही लिया था और ये प्यार इतना ज़्यादा बढ़ गया था कि आखिर में राजेश खन्ना ने अपनी करोड़ो की प्रॉपर्टी अपनी दोनों बेटियों के बीच बराबर बाँट दी थी।
READ MORE
Squid Game 2:स्क्विड गेम की 3 ऐसी सीखें,जो आपकी जिंदगी बदल देंगी।