Raja Shivaji release date:ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार, मराठी फिल्म वेद के बाद रितेश देशमुख के निर्देशन में बनने वाली फिल्म राजा शिवाजी की रिलीज़ डेट कन्फर्म कर दी गई है। रितेश की इस फिल्म में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार जैसे संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख के साथ-साथ फरदीन खान, जेनेलिया डिसूजा, महेश मांजरेकर, और भाग्यश्री भी दिखाई देंगी।
पैन इंडिया होगी रिलीज़ राजा शिवाजी
रितेश देशमुख की यह फिल्म पैन इंडिया रिलीज़ की जानी है जिसे हिंदी के साथ मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, और मलयालम भाषा में रिलीज़ किया जाना है। रितेश देशमुख की पिछली फिल्म वेद को मूल रूप से मराठी में ही रिलीज़ किया गया था पर बाद में इसे हिंदी डबिंग में रिलीज़ किया गया।

PIC CREDIT INSTAGRAM
कब होगी रिलीज़ राजा शिवाजी
राजा शिवाजी फिल्म को 1 मई 2026, महाराष्ट्र दिवस पर रिलीज़ किया जाना है।इसकी शूटिंग की बात की जाए तो अभी यह महाराष्ट्र में की जा रही है। सिनेमाटोग्राफी की कमान दी गई है संतोष सिवन को, और म्यूज़िक अजय-अतुल का होगा। अभी से अगर जोड़ा जाए तो इसकी रिलीज़ में पूरा एक साल का वक्त है। फिल्म को प्रोड्यूस किया है ज्योति देशपांडे और जियो स्टूडियोज़ द्वारा।
राजा शिवाजी के निर्माता ने फिल्म का किया पहला पोस्टर रिलीज़
राजा शिवाजी के मेकर्स द्वारा बुधवार को एक पोस्टर रिलीज़ किया गया रितेश देशमुख की पत्नी और एक्टर जेनेलिया फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उनका कहना है कि इस फिल्म में प्यार और मेहनत शामिल है, जिसको बनाने की योजना कई सालों से की जा रही थी। यह राजा शिवाजी के लिए श्रद्धांजलि है। शिवाजी की यह कहानी आने वाली कई जनरेशनों को प्रेरित करेगी।
कौन हैं छत्रपति शिवाजी महाराज
छत्रपति शिवाजी महाराज मराठा साम्राज्य के संस्थापक थे। यह एक महान योद्धा के रूप में जाने जाते हैं। इन्होंने मुगल साम्राज्य के साथ और कई क्षेत्रीय गुटों के साथ मोर्चा संभाला था। बॉलीवुड में पहले भी छत्रपति शिवाजी महाराज पर कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं, जैसे कि तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर, छावा। अभी तक जितनी भी फिल्में शिवाजी महाराज पर बनी हैं, उनमें ज़्यादातर सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है।
READ MORE
HeraPheri 3 Controversy:अक्षय कुमार और परेश रावल में हेरा फेरी को लेकर क्या है लड़ाई जानें