Palak Tiwari और Ibrahim Ali Khan खान की डेटिंग की अफवाहों पर राजा चौधरी ने तोड़ी चुप्पी

by Anam
Palak Tiwari

बॉलीवुड गलियारों में आए दिन किसी न किसी कपल की डेटिंग की अफवाह उड़ती है। श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी काफी समय से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ डेटिंग की अफवाहों के घेरे में है।अब उनके पिता राजा चौधरी ने चुप्पी तोड़ते हुए रिलेशनशिप के बारे में कुछ कहा। आइए जानते है क्या कहा राजा चौधरी ने।

डेटिंग को लेकर कई बात:

पलक तिवारी और इब्राहिम की डेटिंग पर बात करते हुए उनके पिता राजा चौधरी ने हिंदी रश के एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं अपने पर्सनल अनुभव के बेस पर यही कहना चाहता हूं कि इन चक्करों से दूर रहे और अपने करियर पर फोकस करे वहीं एक सबसे जरूरी चीज है जो आगे चलकर काम आएगी। उन्होंने रिश्तों में उम्र की एहमियत को मद्दे नजर रखते हुए कहा कि किसी को भी 30-35 उम्र से पहले रिश्ते में नहीं आना चाहिए। राजा चौधरी के अनुसार लोग कम उम्र में रिश्तों को संभालने योग्य नहीं बन पाते है। हालांकि किसी पिता से ऐसी ही गंभीर सोच की उम्मीद की जाती है जो काफी हद तक सही है।

मां श्वेता ने भी दिया था बयान:

पलक तिवारी अपनी मां श्वेता तिवारी के साथ रहती है उनकी मां श्वेता तिवारी ने उनके एक्स पति राजा चौधरी से 2012 में तलाक ले लिया था। बेटी की डेटिंग की अफवाहों पर जब श्वेता तिवारी से सवाल पूछे गए थे तो उन्होंने लापरवाही से कहा कि यह अफवाहें अब मुझे परेशान नहीं करती इन सालों में मैने समझा कि लोगों की यादाश्त सिर्फ 4 घंटे की होती है इसके बाद वह भूल जाते है तो परेशान क्यों होना।

करियर बनाने में कर रही फोकस

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है पर जब इब्राहिम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने पलक को सिर्फ अच्छा दोस्त बताया साथ ही पलक ने भी इस रिश्ते की पुष्टि नहीं की है।बिजली बिजली गाने से शुरुआत करने वाले पलक तिवारी सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान फिल्म में नजर आई थी इसके अलावा वह हाल ही में संजय दत्त की द भूतनी फिल्म में नजर आई थी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Shefali Jariwala Death: प्रियंका चोपड़ा ने जताई संवेदना”

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts