राज कुमार राव की एक्शन ड्रामा फिल्म मालिक काफी समय से चर्चाओं में है फिल्म के फर्स्ट लुक को देख कर ही दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे थे।अब हाल ही में फिल्म का बीटीएस वीडियो शेयर किया गया है जिसमें राज कुमार राव और मनुषी छिल्लर नामुमकिन गाने पर रोमांस करते नजर आ रहे है।
नामुमकिन गाने की शूटिंग पूरी:
राज कुमार राव अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस तक कुछ न कुछ अपडेट पहुंचाते रहते है।हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर मालिक फिल्म की एक बीटीएस वीडियो शेयर की जिसमें वह अभिनेत्री मनुषी छिल्लर के साथ रोमांस करते दिखाई दे रहे है। दोनों के आगे पीछे कैमरे चल रहे है और गाने को शूट किया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने फिल्म के गाने को जादू बताते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘जो आपने सुना वह जादू था, इसे घटित करने के लिए क्या किया गया, यहां बताया गया है’।साथ ही बताया कि ‘नामुमकिन गाना अब आ गया है’।और मालिक से मिलने 11 जुलाई को आ जाना सिर्फ सिनेमाघरों में। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस में फिल्म को देखने की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
फिल्म के बारे में:
मालिक फिल्म के निर्माता कुमार तौरानी और जय शेवकर्णी ने फिल्म को लेकर काफी मेहनत की है इसे नॉर्दन लाइट्स फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है।इस फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर की यात्रा पर आधारित है जिसका किरदार राज कुमार राव निभा रहे है। फिल्म में दमदार एक्शन सीन के साथ प्यार ,इमोशंस और हल्का फुल्का रोमांस देखने को मिलेगा।बात करे कलाकारों की तो राज कुमार राव के साथ फिल्म में मनुषी छिल्लर,मेधा शंकर और प्रोसेनजीत चटर्जी जैसे कलाकार शामिल है।
कब होगी रिलीज:
फिल्म के पोस्टर और नामुमकिन के बीटीएस वीडियो के बाद तो दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है।बात करे रिलीज डेट की तो इस फिल्म को 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Bubblegum Movie Review: जाने क्या बबलगम के जैसा प्यार भी फीका पड़ जाता है।







