Raising Voices:”हाई स्कुल पार्टी”नशे में धुत अलमा ने की ऐसी गलती, हुई सारी हदे पार

Raising Voices Hindi Review

Raising Voices Hindi Review:दोस्तों हम ने अक्सर ही ऐसे लोगों को देखा होगा जो नशे मे इतने ज्यादा बेहोश हो जाते है की उन्हें अपने किये की भी कोई खबर नहीं रहती है।

और तो और जब वापस होश मे आते है तो उन्हें कुछ भी याद नहीं होता है कि उन्होंने नशे की हालत मे क्या किया है। आज हम अपने इस आर्टिकल मे जिस मूवी के बारे मे बात करने जा रहे है उस की कहानी भी कुछ इसी तरह के कंसेप्ट को लेकर बनाई गयी है।


इस शो की कहानी हाई स्कूल ड्रामा पर आधारित बनाई गयी है जिसमें आपको हाई स्कूल पार कर चुकी एक लड़की जिसका नाम अलमा है ( निकोल वॉलेस )अपनी जवानी के शुरुआती दिनों मे ही किस प्रकार बहक जाती है।

और कुछ गलती कर बैठती है जिसका एहसास उसको नशा उतरने के बाद होता है जो उसकी रातों की नींद उड़ा देता है। शो की बाकी की आधी कहानी उसकी अपने लिए इंसाफ की तलाश मे पूरी होती है।

Raising Voices Hindi Review

pic credit imdb

शो की कहानी –
अलमा नाम की एक खूबसूरत लड़की से शुरू होती है इस शो की कहानी जो पार्टी करने के लिए घर से निकलती है और नशे मे इतनी ज़ादा धुत्त हो जाती है कि अपने ही एक क्लास मेट के साथ निकल जाती है और उसके साथ सारी हदे पार कर लेती है।

इस सीन मे आपको सब कुछ देखने को मिल जायेगा। उसके बाद घर वापस आकर जब होश आता है अलमा को तो कुछ भी याद नहीं होता है कि उसने किसके साथ अपना बीता समय बिताया है। उसे सिर्फ इतना लगता है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है, जो उसके साथ ज़बरदस्ती का सौदा था।

अब वो कैसे इंसाफ पायेगी और अपने गुनहगार को कैसे ढूंढेगी ये सब जानने के लिए आपको इस शो को ज़रूर देखन चाहिए।

शो के एपिसोड –
इस शो के टोटल 8 एपिसोड आपको देखने को मिलेंगे जिसका रनिंग टाइम लगभग 40-45 मिनट का है शो के सभी एपिसोड की कहानी इंट्रेस्टिंग है जो आपको रिलेट कर सकती है अगर आप टीन ऐजर है और स्कूल कॉलेज जाने लगे है तो।

शो के हर एक एपिसोड मे आपको एडल्ट वाला माल मसाला मिलने वाला है तो इस शो को फैमिली के साथ देखने की बिलकुल भी न सोचे। ये शो फैमिली फ्रेंडली केटेगरी मे नहीं आता है। अगर आप इस शो को देखने की सोच रहे है तो आपको घर का कोई कोना चुनना होगा शो को देखने के लिए।

शो के माईनस पॉइंट –
जब आप शो को देखेंगे तो आपको फील होगा कि अगर शो के कुछ एपिसोड को हटा दिया जाता तब भी शो की कहानी पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता।शो के एपिसोड की लम्बाई को एक्स्ट्रा खींचा गया है। जिसे थोड़ी और कम की जा सकती थी शो मे इंट्रेस्ट को बनाये रखने के लिए।

इसके आलावा शो मे हद से ज्यादा लडके और लड़कियों का फ्रीडम पसंद करना और बड़ों का बिलकुल भी इंटरफेयर नाकाबिले बर्दास्त दिखाया गया है जो टीन ऐजर्स पर बुरा असर डाल सकते है।

निष्कर्ष :
अगर आप एक तरह के इन्वेस्टीगेशन से जुड़ी कहानियाँ देखना पसंद करते है तो आप इस शो को देख सकते है जो मई के महीने मे ही रिलीज हुई थी लेकिन स्पेनिश लैंग्वेज मे अब ये शो आपको नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी मे देखने को मिल जायेगा।

16 सितम्बर 2024 को इसे नेटफ्लिक्स पर हिंदी मे रिलीज कर दिया गया है तो एक बार आप इस शो को ट्राये कर सकते है जिसे मेरी तरफ से 10 मे से 7 * की रेटिंग दी गयी है।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment