Raid 2 Shocking Update Before Release:1 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार फिल्म को रिलीज़ से ठीक एक दिन पहले बड़ा झटका मिला है। यह फिल्म अजय देवगन और रितेश देशमुख के फैंस के लिए एक मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से था।
साल 2018 में अजय देवगन और इलियाना डी’क्रूज़ की मुख्य भूमिका वाली फिल्म रेड का पहला पार्ट आया था जिसकी कहानी के साथ-साथ म्यूजिक ने भी दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था। इनकम टैक्स ऑफिसर के रोल में अमय पटनायक ने लखनऊ के एक जाने माने और साफ सुथरी काया वाले पोलिटिकल लीडर के घर में छापा मारा था।जिसकी कहानी ने लोगों की सांसे रोक दी थी। ये फिल्म कानपुर के पलिटिशियन सरदार इन्दर सिंह के जीवन की 1980 में घटित सच्ची घटना को दिखाती है।
इसी कहानी को आगे बढ़ाते हुए मेकर्स इसका दूसरा पार्ट रेड 2 लेकर आरहे है जिसमें कहानी और भी ज़्यादा रोचक तरीके से आगे बढ़ती हुई देखने को मिलेगी।इस बार सौरभ शुक्ला की जगह रितेश देशमुख का सामना इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक से होने वाला है। जिसमें लड़ाई आमने सामने और बिलकुल बराबरी की होने वाली है जिस तरह इसका ट्रेलर रिलीज़ किया गया था उसके अकॉर्डिंग काफी दमदार डायलॉग्स फिल्म में आपको सुनने को मिलने वाले है।
आखिर क्यों चली सेंसर बोर्ड की कैंची?
कौन से वो डायलॉग है जो सेंसर बोर्ड के गले की हड्डी बन गयी और आखिर उसने इस डायलॉग को अलग करने का फैसला कर दिया। रिलीज़ से एक दिन पहले इस खबर ने लोगों को चौकाने का काम किया है कि फिल्म से एक अहम डायलॉग को हटा दिया गया है। रिलीज़ के एक दिन पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के द्वारा फिल्म को सर्टिफिकेशन देने के साथ-साथ अच्छी खासी काट छाट भी कर दी गयी है।
एक महीने पहले ही मिला सर्टिफिकेट:
आपको बता दें कि किसी भी फिल्म को उसकी रिलीज़ से तकरीबन 10 दिन पहले ही सर्टिफिकेशन मिलता है लेकिन रेड 2 को यह सर्टिफिकेशन रिलीज है एक महीना पहले ही मिल चुका है। फिल्म से कोई भी सीन्स तो सेंसर बोर्ड के द्वारा काटे नहीं गए हैं लेकिन दो दमदार डायलॉग को पूरी तरह से बदलने का निर्देश दिया है उसके साथ ही 8 सेकेंड के एक डायलॉग को पूरी तरह से उड़ा दिया है।
क्या हुआ है बदलाव?
पोर्टल के अनुसार फिल्म का एक डायलॉग था जिसमें रेलवे मंत्री शब्द का इस्तेमाल किया गया था जिसे बदलकर बड़ा मंत्री शब्द इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही फिल्म की शुरुआत में एक डायलॉग था, “पैसा हथियार ताकत डालो” इसे पूरी तरह से हटा दिया गया है। मार्च के महीने में ही सीबीएफसी के द्वारा इस फिल्म को सर्टिफिकेट मिल गया था।
रेड 2 से सीबीएफसी रेटिंग की हुई नई शुरुआत:
इस अपकमिंग फिल्म को मार्च के महीने में ही सेंसर बोर्ड के द्वारा UA7+ की रेटिंग दी गई है जिसका मतलब यह है कि इस फिल्म को 7 साल से बड़े बच्चे देख सकते हैं। सीबीएफसी के द्वारा ये रेटिंग पाने वाली रेड 2 पहली हिंदी फिल्म है।इससे पहले सीबीएफसी UA16+ और UA13+ की रेटिंग दिया करता था।
फिल्म के रनिंग टाइम की बात करें तो टोटल ड्यूरेशन 2 घंटा 30 मिनट और 53 सेकेंड की है।दर्शकों को फिल्म देखने के लिए अच्छा खासा ढ़ाई घंटे का समय देना होगा।
READ MORE
Wives of Bollywood: फातिमा सना शेख मधुर भंडारकर की वेब सीरीज वाइफ्स ऑफ बॉलीवुड में ले सकती है एंट्री