Raid 2:”तमन्ना भाटिया” के हो जाओगे दीवाने, उनके नए गाने “नशा” के साथ।

Raid 2 nasha song tammana bhatiya

Raid 2 nasha song tammana bhatiya:अजय देवगन की आने वाली फिल्म “रेड 2” का गाना “नशा” यूट्यूब पर अभी-अभी रिलीज कर दिया गया है। जिसने रिलीज के 60 मिनट के भीतर ही 5 लाख से भी ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं।

अपनी इसी खुशी को “अजय देवगन” ने भी सोशल मीडिया हैंडल पर व्यक्त किया जिसमें उन्होंने रेड 2 के अपने इस नए गाने को लेकर लिखा कि अब “हर तरफ नशा ही नशा होगा”।
वहीं कई अन्य यूजर्स ने भी अपने प्रतिक्रियाएं दी हैं जिनमें एक यूज़र ने लिखा “तमन्ना का नशा छा गया भाई” वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा “तमन्ना के लटको झटकों का जवाब नहीं”।

अजय की इस फिल्म को निर्देशक “राजकुमार गुप्ता” द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इन्होंने ही साल 2018 में आई रेड कभी डायरेक्शन किया था। जिस कारण अजय के फैंस को उनकी आने वाली इस फिल्म रेड 2 से काफी उम्मीदें बंधी हुई हैं क्योंकि अजय की रेड में ना ही एक्शन देखने को मिला था और ना ही रोमांस का तड़का, फिर भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर झंडा गाड़ने में कामयाब हुई थी वो भी सिर्फ अपनी दमदार कहानी के बल पर।

रेड 2 स्टार कास्ट:

साल 2018 में आई फिल्म रेड का सीक्वल है रेड 2, जिसमें इस बार कुछ अन्य एक्स्ट्रा कलाकार भी देखने को मिलेंगे। जो इसके पहले पार्ट में नहीं थे जिनमें ‘रितेश देशमुख” और “वाणी कपूर” जैसे कलाकार शामिल है।
जिसमें इस बार फिर से आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की पर्दे पर वापसी देखने को मिलेगी।

दर्शकों को अजय देवगन की ये फिल्म इसलिए भी पसंद आई थी क्योंकि जिस तरह से उन्होंने रेड में अपना इनकम टैक्स ऑफिसर वाला किरदार निभाया था वह अजय के करियर का काफी अलग रोल था। जोकि उन पर काफी सूट भी कर रहा था।

अजय देवगन की आने वाली फिल्में:

रेड 2 के रिलीज होने के बाद अजय देवगन की और भी अन्य बहुत सारी फिल्में जल्दी ही देखने को मिलेंगे जिनमे “सन ऑफ सरदार २” और “दे दे प्यार दे दे २” जैसे बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।

हालांकि इन दो फिल्मों के अलावा भी एक और गजब की फिल्म है जिसका रीमेक जल्दी देखने को मिलेगा जो की “दृषयम 3” है जिसकी शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू कर दी जाएगी। हालांकि दुखद बात यह है कि इसे बनने में अभी काफी समय लगेगा,पर जैसे ही इसकी कोई नई अपडेट निकल कर सामने आएगी। उसकी जानकारी आपको यहां पर मिल जाएगी।

READ MORE

Black Mirror Season 7 Review:मस्ट वॉच एन्थोलॉजी शो, जिसमें एक्शन,रोमांच,रोमांस और तकनीक से जुड़े मिलेंगे सभी पहलू

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now