Raid 2 2nd release date confirmation:दोस्तों अजय देवगन की रेड 2,साल 2018 में आई इन्ही की मुख्य भूमिका वाली फिल्म रेड का सीक्वेल पार्ट है लेकिन इस आने वाली फिल्म की कहानी पूरी तरह से पिछली कहानी से अलग है किसी भी तरह से पहले पार्ट से कनेक्टेड नहीं है रेड 2 की स्टोरी।
हाँ लेकिन फिल्म का कॉन्सेप्ट वो ही मिलने वाला है जो फर्स्ट पार्ट में था। रेड 2 की पहली रिलीज डेट जो सामने आई थी वो थी 15 नवंबर 2024 लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान किया है जिससे फैन्स को थोड़ा बुरा लगा डेट आगे बढ़ने पर तो कुछ फैन्स में खुशी भी है फिल्म की रिलीज सही टाइम पर होने से।
कब आरहे है अमय पटनायक दोबारा रेड डालने?
इनकी पिछली फिल्म में अजय देवगन का एक IRS ऑफिसर का रोल दर्शकों को खूब पसंद आया था और एक बार फिरसे अजय को इस रोल में देखने के लिए फैन्स को बेसबरी से इंतज़ार है लेकिन फैन्स को अपने चहिते एक्टर को एक ईमानदार ऑफिसर के रोल में देखने के लिए अभी कुछ और इंतजार करना होगा।पहले ये फिल्म 15 नवंबर 2024 को दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपॉन्ड कर दिया है।
क्या होगी फिल्म की नई रिलीज डेट?
फिल्म की नई रिलीज डेट के लिए मेकर्स ने साल 2025 की 21 फरवरी की डेट निकाली है।अब अजय एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर के रूप में भृष्टाचारियों के ऊपर तलवार लटकाने के लिए नए साल में आएंगे। तब तक इनके फैन्स को थोड़ा और इंतजार करना होगा।

क्यो हुई पोस्टपोंड?
अभी तक जो जानकारी मिली है उसके हिसाब से इस साल दिवाली पर अजय देवगन की रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इनके कॉप यूनिवर्स की एक और फिल्म रिलीज होने जा रही है और रोहित शेट्टी की ये फिल्म, सिंगम 3 भी एक बहुत बड़ी और मोस्ट आवेटेड फिल्म है जिसके साथ इस फिल्म की रिलीज उपयुक्त नहीं थी इसी वजह से मेकर्स ने रेड 2 की रिलीज डेट को पोस्टपॉन्ड कर दिया है ।
क्या होगी रेड 2 की कहानी?
जिस तरह 2018 में आई रेड की कहानी 1980 के समय की एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें भारत के एक जानेमाने इंसान सरदार इंदर सिंह पर आयकर विभाग के छापे की स्टोरी को दिखाया गया है जो भारत की सबसे बड़ी रेड थी ठीक उसी तरह इस बार भी अजय देवगन एक बड़ी रेड डालने के लिए तैयार है।
इस बार भी आपको एक अच्छे खासे सफ़ेद पोशाक वालों के नकाब उतारने का काम करते हुए नज़र आएंगे अमय पटनायक। किस तरह ये बड़े बड़े सफ़ेद पोशाक में लोग काले धंधों से जुड़े है और लाइफ में टैक्स की चोरी करते है उन्ही लोगों की नकेल कसने के लिए एक बार फिर अजय देवगन अमय पटनायक के रोल में सामने आने वाले है।
फिल्म की कास्ट –
अजय देवगन की इस आने वाली फिल्म में आपको इनके साथ रितेश देशमुख, वानी कपूर,सौरभ शुक्ला, भगवान सिंह चौहान, विक्रम प्रताप, आशीष गोखले और रजत कपूर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
फिल्म के डायरेक्टर है राज कुमार गुप्ता साथ ही फिल्म की लाहानी के लेखक है राज कुमार गुप्ता,रितेश शाह,करण व्यास।फिल्म की प्रोडक्शन कम्पनी है टी सीरीज और पेनोरमा स्टूडियो।
फिल्म की शूटिंग –
अमय पटनायक की मुख्य भूमिका वाली ये फिल्म जो क्राइम एक्शन सस्पेंस और थ्रीलर पर आधारित है अजय देवगन के करियर की एक बेहतरीन फिल्म होने वाली है जिसमें आपको खूब सारा रोमांच देखने को मिलेगा। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, राजस्थान,उत्तरप्रदेश और देल्ही में की गयी है।
अभी फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम हो रहा है।फिल्म को रिलीज डेट तक तैयार करने के लिए मेकर्स को थोड़ी राहत मिल गयी है जो काम इस साल नवंबर तक पूरा करना था उसके लिए अब अगले साल तक का टाइम मिल गया है।
फिल्म से जुड़े रोचक तथ्य –
आपको बता दें इस आने वाली फिल्म का,जो अगले साल रिलीज होगी साल 2020 में अनाउंसमेंट किया गया था इस फिल्म का और साल 2022 में फिल्म से जुड़े प्री प्रोडक्शन के काम को पूरा करने के बाद साल 2024 के शुरुआती महीनो में फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी कर लिए गयी है अब फिल्म के फाइनल पोस्ट प्रोडक्शन के काम होना बाकी है उसके बाद ये फिल्म फैन्स के लिए थिएटर्स पर सही समय देख कर रिलीज कर दी जाएगी।
एक बेहतरीन इन्वेस्टीगेशन से जुड़ी एक्शन थ्रीलर फिल्म है जिसकी रिलीज के लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
READ MORE
ये भी पढ़े
“51 अवार्ड्स” जीत चुकी सोशल मैसेज वाली फिल्म!क्या जानते है आप फिल्म का नाम ?शाहरुख का ‘गे’ कैरेक्टर देखकर उड़ जायेगे होश,सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में
Devara:जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान का नया अवतार देख “फटा शोशल मीडिया
Toofan:बांगालदेशी फ़िल्म कैसे बनी!! साल की सबसे ज़ादा कमाई करने वाली,अब देखिये हिंदी में भी
B Tech किया हुआ बंदा , शोशल मीडिया पर हुआ वायरल बना “इंडियाज गॉट लेटेनट” का सितारा
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सेलेना गोमेज के फ़ैन्स के लिए एक और दुखद खबर “मैं कभी मां नहीं बन पाऊंगी”
CTRL:अनन्या पांडे की थ्रिलर फिल्म “Netflix” ओटीटी रिलीज डेट
नाव पर फसे 12 लोग “वर्ड वॉर 2” की सिचुएशन क्या होगा इन सबका भविष्य ?