वो सुपर स्टार जो आज बोल नहीं पाता एक भी डायलॉग,की थी महेश भट्ट के साथ कई फिल्मे

Rahul Roy brain stroke

राहुल रॉय की ज़िंदगी में इतनी परेशानिया आई है के शायद ही किसी कलाकार ने इतना कुछ झेला होगा राहुल रॉय की शराब की लत का होना,उनके करियर का अचानक से ख़त्म हो जाना, ब्रेन स्ट्रोक का पड़ना इन सब ने इनकी पूरी ज़िंदगी को बदल कर रख दिया। ब्रेन स्ट्रोक की वजह से राहुल रॉय सही से बोल नहीं सकते है उनके दिमाग तक पूरे सिंग्नल नहीं पहुंचते के उनको बोलना क्या है आशिक़ी फिल्म से फेमस हुए राहुल रॉय की आयु अभी 58 वर्ष है इनकी फिल्म के गाने आज भी आपको पार्टी या शादी में सुनने को मिल ही जाते है।

सिगरेट और शराब बना ब्रेन स्ट्रोक की वजह

एक टाइम था के राहुल रॉय को सिगरेट और शराब की इतनी लत लग चुकी थी के वो इसके बिना रह ही नहीं सकते थे वो पूरी तरह से एलकोहलिक हो चुके थे रात में सोते टाइम से लेकर सुबह उठते ही उनको शारब का नशा चाहिए ही होता था इसी वजह से उनको बहुत सी हेल्थ से रिलेटिड परेशानिया जैसे ब्रेन स्ट्रोक को झेलना पड़ा जिसकी वजह से आज भी राहुल रॉय लड़खड़ा के बोलते है उनसे सही से बोला नहीं जाता है समझ तो हर बात सकते है पर बोलने में परेशानी आती है।

Photo Credit – Instagram

राहुल रॉय ने महेश भट्ट की फिल्म 25000 रूपये में की थी

राहुल रॉय जिस फिल्म से जाने जाते है आशिक़ी इस फिल्म के लिए राहुल रॉय ने महेश भट्ट से 25000 रूपये चार्ज किये थे और इनको नहीं पता था के ये फिल्म हमेशा लिए ब्लॉकबस्टर बन जाएगी। आशिक़ी फिल्म रिलीज़ हुई थी 23 जुलाई 1990 को और आशिक़ी फिल्म का बजट था सिर्फ एक करोड़ रूपये का sacnilk का डाटा अगर देखे तो आशिक़ी फिल्म ने वर्ड वाइड कलेक्शन 5 करोड़ किया था और ये फिल्म अपने इस कलेक्शन की वजह से बॉक्स ऑफिस पर आल टाइम ब्लॉकबस्टर की श्रेणी में पहुंच गयी थी। 90 के दशक में जन्मे लोग आज भी आशिक़ी फिल्म को इस लिए याद करते है के वो उनकी ग्रोइंग अप मेमरी है वो इस फिल्म के साथ ही पले बढे है इसके गीत उन्होंने टेप रिकॉर्ड में सुने है।

राहुल रॉय और अन्नू अग्रवाल दोनों की आशिक़ी फिल्म के बाद एक भी फिल्म नहीं चली

Photo Credit – Instagram

राहुल रॉय ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था के आशिकी फिल्म बहुत सफल हुई और इस फिल्म ने उनको बहुत नाम दिया पूरा हिंदुस्तान क्या पूरी दुनिया उनको जानने लगी थी पर इस फिल्म के सक्सेस होने के बाद वो 8 महीने तक घर में खाली बैठे रहे थे यही इस फिल्म की हीरोइन अन्नू अग्रवाल के साथ हुआ था।

उनकी भी एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आशिक़ी के बाद सक्सेस नहीं हुई राहुल रॉय बताते है के फिर आठ महीनो के बाद अचानक से उनको 60 फिल्मे ऑफर हुई पर इन्होने उनमे से 47 फिल्मे साइन कर ली राहुल रॉय को इस बात का डर था के कही उनको आगे काम नहीं मिला तो क्या करेंगे राहुल रॉय उस टाइम पर 10 लाख रूपये एक फिल्म का चार्ज करते थे। राहुल राय की ज़िंदगी की ये सबसे बड़ी गलती थी उन 47 फिल्मो में कुछ तो रिलीज़ नहीं हुई और जो रिलीज़ हुई वो चली नहीं।

Radhika aur Shloka से कम नहीं है Krisha, बिजनेस स्किल्स में देगी सबको मात

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment