Raduaa Returns:पंजाबी सिनेमा की पहली साइंस फिक्शन फिल्म का दूसरा पार्ट आ रहा है

Raduaa Returns Upcoming Punjabi Movie

Raduaa Returns Upcoming Punjabi Movie:आपने बहुत अच्छी-अच्छी पंजाबी फिल्मे देखि होगी पर क्या अपने साइंस फिक्शन बेस पंजाबी फिल्म देखि है पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से पहली बार कोई साइंस फिक्शन फिल्म जिसे 2018 में रिलीज़ किया गया था।

बहुत कम ही लोग इस फिल्म के बारे में जानते होंगे अगर आप इस फिल्म को देखेंगे तो इस फिल्म के फैन हो जायेगे। फिल्म का नाम है राडुआ और इसे नव बाजवा ने डायरेक्ट किया था अब इस फिल्म का जल्द ही हमें दूसरा पार्ट भी देखने को मिलने वाला है।

VEDIO CREDIT White Hill Entertainment

राडुआ में हमें नव बाजवा,गुरप्रीत घुग्गी, बीएन शर्मा ,सतिंदर सत्ती जैसे कलाकार देखने को मिले थे। राडुआ फिल्म की एंडिग ही इस तरह से की गयी थी, जिसे देख कर ऐसा लग रहा था के इसका सेकण्ड पार्ट जरूर आता दिखायी देगा। अब आधिकारिक तौर पर इस फिल्म के दूसरे पार्ट का नव बाजवा फिल्म्स, बिग बैट फिल्म्स ने अनाउसमेंट कर दिया है।

अगर आपने इस फिल्म का पहला पार्ट नहीं देखा है तो इसे देख सकते है ये यूट्यूब पर आसानी से देखने को मिल जाएगी। ये फिल्म अपने टाइम से बहुत ज़ादा आगे है। क्युकी पंजाबी सिनेमा इंडस्ट्री में पहली बार किसी ने टाइम ट्रेवल पर फिल्म बनाई थी। फिल्म की उतनी हाइप नहीं बन सकी, जितना की बनना चाहिए थी कर यही वजह थी के ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल न दिखा सकी।

राडुआ फिल्म के साथ भी वैसा ही कुछ हुआ जैसा की शाहरुख़ खान की रावन और तुम्बाड फिल्म के साथ हुआ था। इन फिल्मो को रिलीज़ के टाइम पर लोग ने कुछ अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया पर बाद में ये फिल्मे बहुत देखि गई थी।

Raduaa Returns Upcoming Punjabi Movie

PIC CREDIT INSTAGRAM

जब तुम्बाड का री रिलीज़ किया गया तो दर्शको से इस फिल्म को बहुत प्यार मिलाराडुआ फिल्म को सिनेमा घरो में तो सक्सेस नहीं मिली पर यूट्यूब पर इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली, इस फिल्म को यूट्यूब पर अभी तक मिलियन में व्यू मिल चुके है।

अगर आप अब इस फिल्म को देखेंगे तो हैरानी होगी के पंजाबी सिनेमा ने 2018 में कितनी तरक्की कर ली थी।

2018 में पंजाबी दर्शको को पंजाबी फिल्मो में बहुत ज्यादा इंट्रेस्ट हुआ करता था यही वजह थी के इस तरह की साइंस फिक्शन फिल्म को नकार दिया गया थाराडुआ फिल्म का दूसरा पार्ट 22 नवम्बर 2024 को रिलीज़ किया जाना है। ये फिल्म हमें सीधे 2255 में लेजाकर भविष्य के दर्शन कराने वाली है।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts