Raduaa Returns review in hindi:जैसा कि हम इंसानों को हमेशा से ही एलियन लाइफ को खोजने की उत्सुकता बनी रहती है और आए दिन यह सुनने को मिलता है कि यू एफ ओ साइटिंग देखी गई।
इसी तरह के कॉन्सेप्ट पर फिल्म राडुआ रिटर्न (Raduaa Returns) की कहानी को बुना गया है, हालांकि कहानी में किसी भी तरह के एलियन सब्जेक्ट पर फोकस नहीं किया गया है पर फिर भी यह फ्यूचर के कांसेप्ट को दिखाती हुई बखूबी नजर आती है ।
फिल्म का डायरेक्शन नव बाजवा (Nav Bajwa) ने किया है जिन्होंने इससे पहले साल 2023 में आई फिल्म दिल होंदा चाहे जवान फिल्म का डायरेक्शन भी किया था।
राडुआ रिटर्न के कलाकारों की बात करें तो इसकी मुख्य भूमिका में परमवीर सिंह Paramveer Singh नजर आते हैं जिन्हें इसी साल आई फिल्म ‘ब्लैकिया 2’ में भी देखा गया था। फिल्म की लेंथ की बात करें तो यह दो घंटा 17 मिनट की है जिसका जोनर कॉमेडी और साइंस फिक्शन कैटेगरी में आता है।
कहानी-
फिल्म के स्टोरी साइंस फिक्शन एलिमेंट से आपको रूबरू कराते हैं जिसमें फ्यूचर मैं जाने के कांसेप्ट को दिखाया गया है जिसमें दिलीप सिंह उर्फ द ग्रेट खली (The great khali) भी दिखाई देते हैं और कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए गुरप्रीत सिंह घूगी (Gurpreet Ghuggi)
को लिया गया है जो कि अपने काम को बखूबी करना जानते हैं और उन्होंने इस फिल्म में भी ऐसा ही किया है। आपको जमकर हंसाने पर मजबूर कर देते हैं। फिल्म में ठीक वैसा ही कॉन्सेप्ट दिखाया गया है जिसे आपने इससे पहले बॉलीवुड की फिल्म 1950 में भी देखा होगा और रिसेंट एग्जांपल की बात करें तो इसी तरह का कॉन्सेप्ट कल की फिल्म में भी देखने को मिला था हालांकि उसकी कहानी फ्यूचरस्टिक ही थी।
जैसा कि आप जानते हैं यह एक पंजाबी इंडस्ट्री की पहली साइंस फिक्शन फिल्म है जिसके कारण इसके विजुअल इफैक्ट्स से आप ज्यादा उम्मीदें नहीं लगा सकते पर मेकर्स की सराहना करना तो बनता ही है क्योंकि उन्होंने ऐसे बड़े बजट के प्रोजेक्ट में हिस्सा लिया जिस पर इससे पहले कोई भी पंजाबी फिल्म नहीं बनाई गई। आगे की कहानी जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म जो की सिनेमाघर में आज 22 नवंबर को रिलीज कर दी गई है।
खामियां-
फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी प्रोडक्शन क्वालिटी है इसके विजुअल इफेक्ट काफी लो क्वालिटी के दिखाई देते हैं हालांकि यह पंजाब इंडस्ट्री की पहली साइंस फिक्शन फिल्म है इसलिए इससे ज्यादा एक्सपेक्ट नहीं किया जा सकता और इतना एक्सेप्टिबल है।
अच्छाइयां-
फिल्म में फ्यूचर के कांसेप्ट को अच्छे से दिखाने की कोशिश की गई है हालांकि फिल्म के विजुअल इफेक्ट थोड़े लो क्वालिटी के हैं फिर भी इसके मेकर्स ने कहानी को और ज्यादा इंगेजिंग बनाने की कोशिश की है जिसमें इसके एक्टर्स का भी योगदान नजर आता है जिन्होंने अपने-अपने रोल को बखूबी निभाया है। फिर चाहे स्टोरी की बात हो या कॉमेडी की फिल्म अपने सभी चरणों में अपना हंड्रेड परसेंट देने की कोशिश करती है।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आप पंजाबी सिनेमा के फैन हैं और इस वीकेंड कुछ नया देखना चाहते हैं जिसे आपने इससे पहले पंजाबी सिनेमा में कभी ना देखा हो तो आपको फिल्म राडवा रिटर्न जरूर देखनी चाहिए। क्योंकि यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है जिसने पंजाबी इंडस्ट्री को एक नया आयाम देने की कोशिश की है।
और फिल्मी ड्रिप का मानना है कि उनकी इस कोशिश की सभी को सराहना करनी चाहिए फिल्म में भले ही कुछ कमियां नजर आती हो फिर भी इसे सपोर्ट करना चाहिए ताकि इस तरह की और भी फिल्में बनाने का कॉन्फिडेंस पंजाबी इंडस्ट्री में और भी ज्यादा डेवलप हो सके।
फिल्मीड्रिप को ओर से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/3 ⭐ ⭐ ⭐.
“इसी तरह की पंजाबी फिल्मों के रिव्यू और पंजाबी फिल्मी खबरें सबसे पहले जानने के लिए ज्वाइन करें हमारे व्हाट्सएप चैनल को”।