Radhika Madaan Birthday and movies:टीवी और बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान ने अपने जबरदस्त अभिनय से टीवी जगत से लेकर फिल्मी जगत तक दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बनाई है। दिल्ली की रहने वाली राधिका मदान का जन्म 1 में 1995 में पीतमपुरा में हुआ था।
उस हिसाब से आज वह 30 साल की हो गई है। 30 साल की उम्र में राधिका ने टीवी सीरियल से लेकर गई बॉलिवुड फिल्मों में काम किया है। और आगामी प्रोजेक्ट भी कतार में है। उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ खास बातें।
टीवी से बॉलीवुड का सफर:
राधिका ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 के टीवी सीरियल ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ से की थी इसमें उन्होंने इशानी रणवीर बघेला का किरदार निभाया।जिससे उन्हें घर घर में पहचान मिली।इस सीरियल के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू और बेस्ट फ्रेश फेस का गोल्ड अवार्ड भी दिया गया।इसके अलावा राधिका ने ‘झलक दिखलाजा सीजन 8’ में भी हिस्सा लिया और बेहतरीन अभिनय के साथ अपने डांस का जलवा भी दिखाया।
इसके बाद उन्होंने साल 2018 में ‘पटाखा’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया जिसमें उन्होंने चंपा कुमारी का अनोखा किरदार निभाया इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू स्क्रीन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
बॉलीवुड में पहली फिल्म से ही राधिका ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता और उसके बाद वह साल 2018 में ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ एक्शन कॉमेडी फिल्म में नजर आई।राधिका मदान ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान के साथ भी काम किया हालांकि अब वह हमारे बीच नहीं है इरफान की आखिरी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम'(2020) में राधिका शामिल थी।
इसके बाद वह शिद्दत, सजनी शिंदे का वायरल वीडियो और सरफिरा जैसी फिल्मों में नजर आई।
राधिका ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपने अभिनय का जादू चलाया वह साल 2021 में वह नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘रे’ में नजर आई और साल 2023 में disney+ हॉटस्टार की सीरीज ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ में भी नजर आई है।
आगामी प्रोजेक्ट:
राधिका मदान जल्द ही अनिल कपूर के साथ सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सूबेदार’ में नजर आने वाली है जिसमें वह अनिल कपूर की बेटी का किरदार निभाएंगी।यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर संभवतः रिलीज किया जाएगा।
इसके अलावा सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित ‘सना’ एक ड्रामा फिल्म है जिसमें राधिका मदान ,पूजा भट्ट और सोहम शाह जैसे कलाकार शामिल है।अभी इन दोनों फिल्मों की रिलीज डेट तय नहीं की गई है पर जल्द ही यह दर्शकों के बीच आएंगी।
प्लास्टिक सर्जरी की अफवाह:
साल 2025 में राधिका मदान का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उनके चेहरे पर बदलाव देखे गए जिसकी वजह प्लास्टिक सर्जरी बताई गई।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहें तेजी से फैलने लगी।हालांकि इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए राधिका ने खारिज कर दिया और उस वीडियो को ए आई जेनरेटेड बताया।उन्होंने कहा उनके चेहरे पर कोई बदलाव नहीं हुए है।
read more
Yeh Rishta Kya kehlata Hai actor rohit purohit: अरमान जल्द ही बनेंगे असल जिंदगी के पापा।