SALMAN KHAN Race 4 shooting:रेस वन टू थ्री की सफलता के बाद अब रमेश तुरानी रेस 4 की शूटिंग स्टार्ट करने जा रहे है इस बात की कंफर्ममेशंन तो रमेश तुरानी ने रेस ३ के रिलीज़ के बाद ही मीडिया से शेयर की थी के हम आगे रेस की सीरीज को बढ़ाये गे और रेस ४ में भी सलमान खान ही होंगे, पर कुछ टाइम के बाद उन्होंने ये अपडेट दी के अभी फिल्म की कास्टिंग नहीं की गयी है
2024 से स्टार्ट होने वाली है रेस ४ की शूटिंग
रमेश तुरानी ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि कर दी है के रेस ४ की स्क्रिप्ट रेडी है जिस पर काफी टाइम से काम चल रहा था। और रेस ४ की शूटिंग का पहला शेडूल इस साल के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा। रेस ४ में हमें एक बार फिर से सलमान खान देखने को मिलने वाले है जो की लीड रोल में हमें नज़र आएंगे रेस ४ को डायरेक्ट कर रहे है रैमो डिसूजा रैमो ने ही रेस ३ को डायरेक्ट किया था रमेश तुरानी इस फिल्म को प्रोडूस करने वाले है।
64 साल के रमेश तुरानी टीप्स फिल्म के मालिक है और प्रोडूसर भी है इन्होने ही रेस सीरीज की पिछली सभी फिल्मो को प्रोडूस किया है ।अभी पूरी कास्ट का सिलिकेशन होना बाक़ी है पर सलमान खान को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है।
रेस १ रेस २ रेस ३ ने क्या कमाल दिखाया था बॉक्स ऑफिस पर
रेस 1
रेस १ की बात की जाए तो ये फिल्म आयी थी 2008 में और इस फिल्म को अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया था जो की उस टाइम पर सस्पेंस फिल्मो के मास्टर माइंड माने जाते थे रेस १ का बजट था 40 से 45 करोड़ के बीच sacnilk के अनुसार इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट ₹ 116 करोड़ की कमाई की थी जो की उस टाइम के अनुसार एक डीसेंट कमाई थी। रेस १ को उस टाइम पर स्क्रीन काउंट भी ज्यादा नहीं मिले थे पर फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी इस फिल्म का एक गाना जिसे आतिफ असलम ने गाया था सुपर डुपर हिट हुआ था।
रेस २
रेस २ को भी अब्बास मस्तान ने ही बनाया था फिल्म में हमें सैफ अली खान के साथ जॉन अब्राहम नज़र आये थे फिल्म का बजट 90 करोड़ का था और इस फिल्म ने बॉलीवुड हंगामा के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर 173.36 करोड़ का बिजनेस किया था हर बार की तरह इस बार भी डायरेक्टर अब्बास मस्तान का जादू फिल्म को लेकर चल गया था और ये फिल्म भी सुपर हिट रही थी ।
रेस ३
बात करे अगर रेस ३ की तो रेस ३ में अब्बास मस्तान को रिप्लेस कर दिया गया था रैमो डिसूजा से। कुछ लोगो का तो ये भी कहना था के सलमान खान के कहने पर मेकर ने रैमो को ये फिल्म डायरेक्ट करने के लिए दे दी थी क्युकी सलमान खान भी इस फिल्म के प्रोडूसर थे। रेस ३ कितनी सफल फिल्म साबित हुई बॉक्स ऑफिस पर आइये जानते है रेस ३ का बजट 150 से 170 करोड़ के बीच था और sacnilk के अनुसार इंडिया नेट कलेक्शन फिल्म का था ₹ 169.50 करोड़ और वार्ड वाइड केलक्शन था 300 करोड़ का था रेस ३ में हमें बॉबी देओल भी नज़र आये थे जो की काफी समय के बाद सिनेमा स्क्रीन पर दिखाई दिए थे।
READ MORE
Heeramandi Sakal Ban Song: हीरा मंडी हसीनाओं के कपड़ो के लिए दर्शकों के लिए बनेगी आकर्षण का केंद्र