R.Madhavan birthday 2025: 55वे जन्मदिन पर देखे आर माधवन की यह जबरदस्त फिल्में

by Anam
55वे जन्मदिन पर देखे आर माधवन की यह जबरदस्त फिल्में

R.Madhavan birthday: आर माधवन का पूरा नाम रंगनाथ माधवन है इनका जन्म 1 जून 1970 में झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था।उन्होंने बॉलीवुड से लेकर तमिल सिनेमा तक अपने अभिनय की छाप छोड़ी।आर माधवन इस उम्र में भी बॉलीवुड में सक्रिय है और अपनी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे है।अगर आप भी उनके फैन है तो 55वे जन्मदिन पर देखे उनकी यह जबरदस्ती फिल्में।

रहना है तेरे दिल में:

यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी जो देखते ही देखते कल्ट क्लासिक बन गई थी इस फिल्म में आर माधवन दिया मिर्जा और सैफ अली खान के साथ नजर आए थे।फिल्म की कहानी,रोमांस और इमोशंस ने दर्शकों को खुद से बांधे रखा।फिल्म के कुछ गाने सच कह रहा है दीवाना और ज़रा ज़रा महकता है आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करते है।अगर आपको रोमांटिक फिल्मे पसंद है तो यह फिल्म भी देख सकते है।

R Madhavan

रंग दे बसंती:

आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है।इस फिल्म में आमिर खान के साथ सोहा अली खान ,आर माधवन ,शर्मन जोशी,कुणाल कपूर और सिद्धार्थ जैसे कलाकार शामिल थे।फिल्म की कहानी देशभक्ति और सामाजिक पहलुओं को देश के युवाओं के मन उजागर करने का काम करती है।

थ्री इडियट्स:

आर माधवन की टॉप फिल्मों में से एक राज कुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्म थी इडियट्स है जिसमें आर माधवन ने आमिर खान शर्मन जोशी और बमन ईरानी के साथ काम किया था।इस फिल्म की कहानी और संदेश ने दर्शकों का दिल जीत लिया था खासकर युवा पीढ़ी में इस फिल्म को बहुत लोकप्रियता मिली थी।

तनु वेड्स मनु:

आर माधवन और बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना राणावत स्टारर तनु वेड्स मनु भी एक जबरदस्त फिल्म थी।इस फिल्म की कहानी एक इनआरआई डॉ और भारत की एक जिंदादिल लड़की की है।जिनके बीच प्यार हो जाता है और फिर शुरू होती है मज़ेदार कहानी।इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज किया गया था।

शैतान:

साल 2024 में आई फिल्म शैतान एक हॉरर थ्रिलर फिल्म थी जिसका निर्देशन विकास बहल ने किया था इस फिल्म में आर माधवन और अजय देवगन नजर आए थे।आर माधवन इस फिल्म में बतौर हीरो नहीं बल्कि विलेन के रूप में नजर आए।उनके किरदार को दर्शकों से खूब सराहना मिली यह फिल्म भी साल की हिट फिल्मों में से एक थी।अगर आपको हॉरर थ्रिलर पसंद है तो यह फिल्म एक बार जरूर देखे।

READ MORE

Sonkshi Sinha Funny Video : सोनाक्षी सिन्हा पति जहिर को छेड़ती,हुई आई नज़र।

काजल राघवानी को मिलेगा खेसारी लाल से करारा जवाब जानिये कैसे ?

Disha patani hollywood movie: प्रियंका के बाद हॉलीवुड फिल्म में अब जलवे बिखेरेंगी दिशा पाटनी

5/5 - (1 vote)

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now