Pyar Ka Professor mx Player review in hindi:काश कोई ऐसी टेक्नीक होती जिससे लड़कियों को इंप्रेस करने की ट्रेनिंग प्राप्त की जा सकती।ठीक ऐसे ही सवाल जवानी के दिनों में हर लड़के के दिमाग में उमड़ते हैं। हालांकि रियल लाइफ में तो फिलहाल यह अभी तक संभव न हो सका है।
पर रील लाइफ में इसी कल्पना को सच कर दिखाया है, डायरेक्टर ‘अक्षय चौबे’ ने, जिनके निर्देशन में बनी वेब सीरीज “प्यार का प्रोफेसर” को 14 फरवरी 2025 के दिन वैलेंटाइन डे के स्पेशल मौके पर रिलीज कर दिया गया। जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर एकदम मुफ्त में देख सकते हैं।
इसके मुख्य किरदारों में ‘संदीपा धर’ ‘प्रणव सचदेवा’ और ‘महेश बलराज’ जैसे नेचुरल एक्टिंग के धनी कलाकार देखने को मिलते हैं। सीरीज में टोटल 6 एपिसोड देखने को मिलेंगे जिनकी लेंथ मात्र 25 से 35 मिनट के भीतर है। आईए जानते हैं क्या है प्यार का प्रोफेसर की कहानी और करते हैं इस सीरीज का डिटेल रिव्यू।
स्टोरी-
कहानी के मुख्य किरदारों में वैभव और मल्लिका नजर आते हैं। वैभव जो एक कॉलेज स्टूडेंट है और साथ-साथ लड़कों को लड़कियां पटाने की ट्रेनिंग भी देता है,या फिर यूं कहें की लड़कों द्वारा लड़कियों को इंप्रेस करना सिखाता है। हालांकि वैभव अपनी यह ट्रेनिंग सिर्फ रात के वक्त ही प्रोवाइड कर पाता है।
इसी बीच एक राजनीतिक पार्टी जिसका नाम ‘मेरी पार्टी’ है इनके सीनियर मंत्री महेश बलराज (पंकज हुडा) की एंट्री होती है। जिसका कारण वैभव की वह स्पीच थी जिसमें उन्होंने पंकज जी का उदाहरण देते हुए यह बताया था कि उन्हें जनता के बीच भाषण देने और बातचीत करने का बिल्कुल भी सेंस नहीं है। और बाद में यही स्पीच वीडियो फॉर्म में कन्वर्ट होकर पंकज हुडा तक पहुंच जाती है।
हालांकि पंकज काफी शातिर खिलाड़ी है,जिस कारण वह वैभव को नुकसान तो नहीं पहुंचाता। पर उससे ट्रेनिंग लेने का आगरा करता है। अब क्योंकि यह मंत्री काफी बड़े पद पर विराजमान है, जिसके कारण वैभव उसे मना नहीं कर पाता।
पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब मंत्री की बीवी संदीपा धर (मल्लिका) की एंट्री होती है। क्योंकि उसके बाद सिचुएशंस कुछ यूं बनती हैं जिसमे,मल्लिका और वैभव के बीच प्यार का रिश्ता पनपने लगता है। इसके बाद कहानी में पूरी तरह से उथल-पुथल मच जाती है, और इसी उथल-पुथल में आपको खूब सारा ड्रामा और कॉमेडी भी देखने को मिलती है। जिसे और अधिक जानने के लिए आपको देखनी होगी यह वेब सीरीज।
टेक्निकल एस्पेक्ट-
क्योंकि इस सीरीज को एमएक्स प्लेयर जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है जिस कारण प्यार का प्रोफेसर वेब सीरीज की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी लो बजट दिखाई देती है। हालांकि वर्तमान समय में एमएक्स प्लेयर को अमेजॉन प्राइम वीडियो ने एक्वायर कर लिया है। पर शायद यह वेब सीरीज एक्वायर करने से पहले तैयार हो चुकी होगी।
नेगेटिव पॉइंट्स-
प्यार का प्रोफेसर की स्टोरी में किसी भी प्रकार का नयापन देखने को नहीं मिलता। साथ ही इसका पूरा का पूरा प्लॉट एक ही रूपरेखा पर फोकस करता है। जो शायद बहुत से दर्शकों को पसंद ना आए।
पॉजिटिव पॉइंट-
प्यार का प्रोफेसर भले ही कहानी के प्रोस्पेक्टिव से हमें कुछ नया प्रदान नहीं करती, पर जिस तरह से इसका एग्जीक्यूशन किया गया है वह काफी इंगेजिंग है। क्योंकि इस तरह की स्टोरी के साथ, भर भर के कॉमेडी एंगल्स को डालना काफी बड़ी बात है।
सीरीज की सबसे अच्छी बात यह है,कि इसके मुख्य किरदार में नजर आए पॉलिटिकल नेता महेश बलराज जो भले ही कहानी में नेगेटिव रोल निभा रहे हों,पर उनकी छवि काफी प्रभावशाली है, जिसे दर्शक हमेशा याद रखेंगे।
निष्कर्ष-
यदि आपको ड्रामा और कॉमेडी वेब सीरीज देखना पसंद हैं तो आप एमएक्स प्लेयर की इस वेब सीरीज प्यार का प्रोफेसर को बेझिझक रिकमेंड कर सकते हैं। जिसे देखने के लिए दर्शकों को अपना ज्यादा कीमती वक्त नहीं देना होगा। मात्र ६ एपिसोड की यह सीरीज, कॉमेडी का ऐसा हैवी डोज देकर जाएगी। जो दर्शकों के लिए काफी सुखद अनुभव साबित होगा।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 5/3 ⭐ ⭐ ⭐
READ MORE
Chhaava movie review:रश्मिका मंदाना की ख़राब कास्टिंग के बाद भी क्यों है खास छावा जानिये ?
Newtopia episode 4 relese date:इस दिन होगा न्यूटोपिया का फ़ोर्थ एपिसोड रिलीज़
Melo Movie Kdrama:क्यों था इस कोरियन ड्रामा का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार,आइये जानते है