इस साल अल्लू अर्जुन की आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म, जिसकी एडवांस बुकिंग ने ओवरसीज में तो धमाल मचा ही दिया है, और अब इंडिया में भी इसके तूफान के लिए आप तैयार हो जाइए।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे इंडिया में पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग कब से शुरू होने जा रही है, और वह कौन सा दिन होगा, जब बुक माई शो जैसे बुकिंग प्लेटफॉर्म पूरी तरह से क्रैश हो जाएंगे।
पुष्पा 2 ने अपनी रिलीज से पहले ही कई नए रिकॉर्ड बना दिए हैं, और वह भी विदेशों में, तो आप समझ लीजिए कि इंडिया में यह किस तरह से कहर मचाने वाली है।
पुष्पा 2 इंडिया एडवांस बुकिंग
अभी तक जो इनफॉर्मेशन सामने निकल कर आ रही है, उसके अनुसार 28 नवंबर से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग इंडिया में शुरू होने वाली है, लेकिन कुछ ऐसी जानकारी भी है, यह बुकिंग 27 नवंबर की रात से भी शुरू हो सकती है।
क्योंकि जो ऑफिशियल एडवांस बुकिंग की डेट डिक्लेयर की जाती है, उससे एक-दो दिन पहले ही लिमिटेड एडवांस बुकिंग शुरू कर दी जाती है, ताकि फिल्म की हाइप के बारे में पता चल सके। तो वो लिमिटेड एडवांस बुकिंग आपको 27 नवंबर की रात से देखने को मिल जाएगी।
हिंदी और तेलुगु लैंग्वेज में क्या हो सकते हैं नजारे
जिस तरह फिल्म की हाइप बनी हुई है, उससे पूरा यकीन है कि यह फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों लैंग्वेज में एडवांस बुकिंग में लगभग एक जैसा ही प्रदर्शन देने वाली है। जितना ज्यादा फिल्म को तेलुगु भाषा में पसंद किया जाएगा, उतना ही, लगभग उससे ज्यादा हिंदी लैंग्वेज में भी एडवांस बुकिंग में यह फिल्म देने वाली है।
जिस तरह से फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, और अगर ट्रेलर को छोड़ भी दें, तब भी पुष्पा 2, एक सुपरहिट फिल्म का अगला पार्ट है, जिसे देखने के लिए ऑडियंस को जाना ही है, वह भी बिना किसी रिव्यू को चेक किए।
ऑडियंस को कोई फर्क नहीं पड़ता कि कहानी कैसी है, फिल्म का प्रोडक्शन कैसा है, फिल्म में कुछ नया देखने को मिलेगा या नहीं, बस ऑडियंस ने मन बना लिया है इस फिल्म को देखना है।
क्या फर्स्ट डे एडवांस बुकिंग में 10 करोड़ का रिकॉर्ड बना पाएगी पुष्पा 2
अगर पुष्पा 2 को नए रिकॉर्ड बनाने हैं, और पिछले बने हुए पठान, सालार के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ना है, तो एडवांस बुकिंग के पहले दिन पर हर लैंग्वेज में 10 करोड़ की प्री-बुकिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाना होगा।
अगर यह फिल्म हिंदी में फर्स्ट डे एडवांस बुकिंग में 2 करोड़ का कारोबार कर लेती है, तो यह बात कन्फर्म हो जाती है कि इसका टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन 40 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगा।
पिछली हिट फिल्मों का एडवांस बुकिंग आंकड़ा
पठान – 42 करोड़
जवान – 35 करोड़
एनिमल – 28 करोड़
आपको बस थोड़ा इंतजार और करना है, सुकुमार द्वारा निर्देशित ये फिल्म आपको 5 दिसंबर से थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Despatch Movie Trailer: मनोज बाजपेयी लेकर आए है थ्रिलर का विस्फोट