इस साल अल्लू अर्जुन की आने वाली मोस्ट अवेटेड फ़िल्म जिसकी एडवांस बुकिंग ने ओवरसीज में तो धमाल मचा ही दिया है और अब इंडिया में भी इसके तूफान के लिए आप तैयार हो जाइए।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे इंडिया में पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग कब से शुरू होने जा रही है और वह कौन सा दिन होगा जब बुक माई शो जैसे बुकिंग प्लेटफार्म पूरी तरह से क्रैश हो जाएंगे।
पुष्पा 2 ने अपनी रिलीज से पहले ही कई नए रिकॉर्ड बना दिए हैं और वह भी विदेशों में,तो आप समझ लीजिए की इंडिया में यह किस तरह से कहर मचाने वाली है।
Pushpa 2 Hindi bookings 🔥🔥🔥
— Beast (@Harshaa_45) November 27, 2024
Hoyts Chain – Australia pic.twitter.com/VbsMZy7dBK
पुष्पा 2 इंडिया एडवांस बुकिंग –
अभी तक जो इनफॉरमेशन सामने निकल कर आ रही है उसके अकॉर्डिंग 30 नवंबर से इस फिल्म के एडवांस बुकिंग इंडिया में शुरू होने वाली है लेकिन कुछ ऐसी जानकारी भी है यह बुकिंग 28 नवंबर की रात से भी शुरू हो सकती है।
क्योंकि जो ऑफिशयल एडवांस बुकिंग की डेट डिक्लेयर्ड की जाती है उससे एक-दो दिन पहले ही लिमिटेड एडवांस बुकिंग शुरू कर दी जाती है ताकि फिल्म की हाइप के बारे में पता चल सके। तो वो लिमिटेड एडवांस बुकिंग आपको 28 नवंबर की रात से देखने को मिल जाएगी।
हिंदी और तेलुगू लैंग्वेज में क्या हो सकते हैं नजारे –
जिस तरह फिल्म की हाईप बनी हुई है उससे पूरा यकीन है कि यह फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों लैंग्वेज में एडवांस बुकिंग में लगभग एक जैसा ही प्रदर्शन देने वाली है। जितना ज्यादा फिल्म को तेलुगु भाषा में पसंद किया जाएगा उतना ही, लगभग उससे ज्यादा हिंदी लैंग्वेज में भी एडवांस बुकिंग में यह फिल्म देने वाली है
जिस तरह से फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, और अगर ट्रेलर को छोड़ भी दें तब भी पुष्पा 2,एक सुपरहिट फिल्म का अगला पार्ट है जिसे देखने के लिए ऑडियंस को जाना ही है वह भी बिना किसी रिव्यू को चेक किये।
ऑडीयंस को कोई फर्क नहीं पड़ता कि कहानी कैसी है फिल्म का प्रोडक्शन कैसा है फिल्म मे कुछ नया देखने को मिलेगा या नहीं बस ऑडियंस ने मन बना लिया है इस फिल्म को देखना है।
#Pushpa2TheRule UK 🇬🇧- Hindi, Tamil, and Malayalam bookings picking up 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥PAN INDIAA STAAR #AlluArjun𓃵 ON DUTY 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 RECORD BREAAKING COLLECTIONS LOAADING 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥#Pushpa2 #Pushpa2TheRuleOnDec5th #PushpaRulesKeralam pic.twitter.com/izi4XWOSYn
— SU 🔥 Updates (@SU123257) November 26, 2024
क्या फर्स्ट डे एडवांस बुकिंग में 10 करोड़ का रिकॉर्ड बना पाएगी पुष्पा 2 –
अगर पुष्पा 2 को नए रिकॉर्ड बनाने हैं और पिछले बने हुए पठान सालार के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ना है तो एडवांस बुकिंग के पहले दिन पर हर लैंग्वेज में 10 करोड़ की प्री बुकिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाना होगा।
अगर यह फिल्म हिंदी में फर्स्ट डे एडवांस बुकिंग में 2 करोड़ का कारोबार कर लेती है तो यह बात कंफर्म हो जाती है कि इसका टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन 40 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगा।
पिछली हिट फिल्मों का एडवांस बुकिंग आंकड़ा –
पठान – 42 करोड़
जवान – 35 करोड़
एनिमल – 28 करोड़
आपको बस थोड़ा इंतजार और करना है सुकुमार द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म आपको 5 दिसंबर से थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।
READ MORE