Pushpa 2 hindi ott release day and date confirmed:तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 थिएटर्स में बवाल काट रही है। फैंस के बीच अल्लू अर्जुन का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म का एक्शन हो या इसकी हीरोइन रश्मिका मनदाना, सभी दर्शकों के दिलों में छाए हुए हैं।
फिल्म को थिएटर्स में 5 दिसंबर गुरुवार के दिन रिलीज किया गया था जिसमें इसके रिलीज से पहले इस फ़िल्म के प्रिव्यू शोज़ भी रखे गए थे। जिसमें फिल्म के प्रीव्यू शोज़ और पहले दिन की टोटल कमाई की बात करें तो यह तकरीबन 174.5 करोड रुपए हुई थी।
पुष्पा 2 हिंदी ओटीटी रिलीज डेट-
पुष्पा फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म यानी पुष्पा १ को अमेजॉन पर रिलीज़ किया गया था जोकि अपने समय की काफी हिट मूवी रही थी जिसे देखते हुए इस बार नेटफ्लिक्स ने बाज़ी मारी है और फिल्म के ओटीटी राइट्स अपने पाले में किए हैं।
वैसे तो किसी भी फिल्म के थिएटर में रिलीज होने के 30 दिन बाद उसे ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया जाता है। ठीक इसी तरह का टाइम पीरियड पुष्पा 2 फिल्म को भी दिया गया है। फिल्म की फाइनल ओटीटी रिलीज डेट की बात करें तो इसे 30 जनवरी दिन सोमवार 2024 को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में रिलीज कर दिया जाएगा।
साउथ भाषाओं की ओटीटी रिलीज़ डेट-
जैसा कि आप जानते हैं यह फिल्म तेलुगु इंडस्ट्री की है। जिस कारण इसके मेकर्स ने इसे ओटीटी पर हिंदी से पहले अन्य भाषाओं में रिलीज़ करने का मन बनाया है।
फिल्मीड्रिप के सोर्स अनुसार फिल्म पुष्पा 2 को हिंदी ओटीटी रिलीज से पहले यानी 16 जनवरी को ही अन्य भाषाओं जैसे तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज कर दिया जाएगा।
कितने में बिके हैं ओटीटी राइट्स-
क्योंकि इस फिल्म को रिलीज से पहले ही एक सफल फिल्म की श्रेणी में डाल दिया गया था जिस कारण से नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म को भारी भरकम कीमत चुकाकर खरीदा है। फिल्म पुष्पा 2 को 270 करोड रुपए में नेटफ्लिक्स इंडिया द्वारा खरीदा गया है।
पहले हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन-
फिल्म पुष्पा 2 के पहले वीक के 6 दिन में हुए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो यह 640 करोड से भी ज्यादा का है, साथ ही अगर इसके 6 दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह 950 करोड़ से ज्यादा है।
जिसके ओटीटी राइट्स को पहले ही 270 करोड रुपए में नेटफ्लिक्स द्वारा खरीदा जा चुका है। फिल्मीड्रिप के अनुसार फिल्म अपने लाइफटाइम कलेक्शन में ओटीटी और थिएटर्स को मिलाकर 1500 करोड रुपए से भी ऊपर की कमाई करेगी।
READ MORE
Pushpa 2: इस एक्टर ने दी पुष्पा 2 को अपनी आवाज।
Pushpa 2:पुष्पा के बच्चों ने रिलीज से पहले हिट कराई पुष्पा 2