Priyanka Chopra Raghubir Yadav Video Call: लौकी से लेकर हॉलीवुड तक!

Priyanka Chopra Raghubir Yadav Video Call: लौकी से लेकर हॉलीवुड तक!

Priyanka Chopra Raghubir Yadav Video Call: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और हमारे अपने ‘पंचायत‘ के प्यारे प्रधान जी, यानी रघुबीर यादव की वीडियो कॉल ने तो सबका दिल जीत लिया। ये मुलाकात इतनी मजेदार, देसी और दिल को छूने वाली थी कि बस देखते ही बनता है। प्राइम वीडियो ने गुरुवार को यूट्यूब पर ये वीडियो डाला, जिसमें दोनों अपने-अपने अंदाज में ठहाके लगाते और एक दूसरे की टांग खींचते नजर आए।

प्रधान जी का देसी स्वैग

बातचीत शुरू होती है फुलेरा के प्रधान जी के देसी स्टाइल में, रघुबीर यादव अपने किरदार में ही प्रियंका से बात करते हैं “अरे सचिव जी, जरा देखो तो हमारी प्रियंका बिटिया ने क्या गदर मचाया है दुनिया में, फुलेरा गर्व करता है, बिटिया को ढेर सारी शुभकामनाएं” प्रियंका जैसे ही कॉल पर आती हैं, उनका देसी अंदाज देखते ही बनता है। वो हंसते हुए कहती हैं “प्रधान जी आपका शुक्रिया लेकिन ये बताइए, फुलेरा की लौकी का क्या हाल है? न्यूयॉर्क में तो मिलती ही नहीं जरा एक पेटी भिजवा दो”।

लौकी ने मचाया हंगामा

अब प्रधान जी भी कहां चुप रहने वाले वो तुरंत ठहाका मारते हुए बोले “अरे बिटिया बस पता भेजो फुलेरा से लौकी ट्रक भर के आएगी। और हां देख रहा है बिनोद? प्रियंका बिटिया के लिए लौकी पैक करो” प्रियंका भी पंचायत स्टाइल में तपाक से जवाब देती हैं “हां बिनोद जल्दी करो लौकी इंतजार कर रही है” बस यहीं से बातचीत ने मजेदार मोड़ ले लिया।

हॉलीवुड फुलेरा का मस्त मेल

एक तरफ प्रियंका अपनी नई हॉलीवुड फिल्म Heads of State में जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ धमाल मचा रही हैं, तो दूसरी तरफ रघुबीर यादव पंचायत सीजन 4 में अपने देसी जादू से सबको हंसा-रुला रहे हैं। प्रधान जी ने प्रियंका की तारीफ में कहा “बिटिया, तुम्हारा एक्शन सीन देखा, जॉन सीना के साथ गजब का धमाका है। लेकिन ध्यान रखना स्टंट करते वक्त जरा सावधानी बरतना” प्रियंका ने भी तुरंत पलटवार किया “प्रधान जीआपकी पंचायत तो दिल में बस गई, सीजन 4 का वो चुनाव वाला ट्विस्ट मजा आ गया, फुलेरा का माहौल तो बस असली लगता है”।

सोशल मीडिया पर बवाल

ये बातचीत ऐसी थी कि सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई,फैंस तो बस इस देसी विदेशी कोलैब के दीवाने हो गए एक फैन ने लिखा “अरे वाह, देसी गर्ल और प्रधान जी की जोड़ी तो सुपरहिट है” कोई बोला “ये कोलैब तो GTA 6 से भी ज्यादा धांसू है” एक ने तो लिख डाला “प्रियंका यूनिवर्स vs फुलेरा यूनिवर्स, बार बार देखने का मन करता है” इस वीडियो में न सिर्फ हंसी मजाक था, बल्कि ये भी दिखा कि कैसे दो अलग अलग दुनिया के सितारे एक ग्लोबल आइकन और एक देसी दिलों का बादशाह, इतनी प्यारी और मजेदार बातचीत कर सकते हैं।

फुलेरा में सिनेमाघर का सपना

और हां बात यहीं नहीं रुकी, प्रियंका ने फुलेरा के विकास के लिए सुझाव भी दे डाला “प्रधान जी, फुलेरा में एक सिनेमाघर खोल दो हमारी फिल्म वहां चलाएंगे” प्रधान जी ने तुरंत हामी भरी “बस बिटिया अगली पंचायत में प्रस्ताव पास करवाते हैं” ये वीडियो इतना प्यारा है कि बार बार देखने का मन करता है, देसी और ग्लोबल का ये मेलजोल सचमुच दिल को छू गया।

READ MORE

Zareen khan: पीछे से कैप्चर करने पर ज़रीन खान ने लगाई पैपराजी की क्लास बोला मुझे देखो… यहां नहीं

Under A Dark Sun Review: मर्डर मिस्ट्री और फैमिली ड्रामा से भरपूर फ्रेंच शो नेटफ्लिक्स पर देखें हिंदी में एडल्ट सीन्स के साथ

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now