Pretty Little Liars Summer School Review: जियोहॉटस्टार की एक और धमाकेदार सीरीज अब हिंदी में

Pretty Little Liars Summer School Review

जियोहॉटस्टार की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है क्योंकि एक से बढ़कर एक शोज और फिल्में जिओ हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर रिलीज की जा रही हैं। इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। यह एक बहुत ही फेमस शो है जिसके टोटल 2 सीजन रिलीज हो चुके हैं।

प्रीटी लिटिल लायर्स एक अमेरिकी सीरीज है जिसे इंग्लिश लैंग्वेज में बनाया गया है और अब इसका सीजन 2 हिंदी डब के साथ जियोहॉटस्टार के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया है। पहला सीजन 2022 में रिलीज हुआ था जिसे अभी हिंदी डब में रिलीज़ नहीं किया गया है लेकिन सीजन 2 जो 2024 का शो है ये आपको हिंदी डब के साथ जियोहॉटस्टार पर देखने को मिल जायेगा।

आईए जानते हैं इस सीरीज के बारे में, क्या यह आपका कीमती समय डिजर्व करता है या नहीं, अगर आपको यह शो देखना चाहिए तो उसके पीछे की वजह क्या है।

प्रीटी लिटिल लायर्स स्टोरी:

प्रीटी लिटिल लायर्स नाम के शो की कहानी की शुरुआत कुछ लड़कियों के साथ होती है जो अपनी लाइफ को पूरी तरह से इंजॉय कर रही होती है लेकिन तभी एक साइको किलर की एंट्री इस शो में होती है जो एक-एक करके लोगों को खत्म करने लगता है। उस सीरियल किलर का अगला निशाना यह लड़कियां होती हैं, किस तरह से यह सब अपना जीवन बचाती है यह सब सीजन वन में दिखाया गया है।

बात करें अगर सीजन 2 की तो इसमें आपको सीजन वन के आगे की कहानी देखने को मिलेगी। इन सभी लड़कियों ने अपनी जान उस साइको किलर से बचा तो ली है लेकिन अमेरिका की एक बहुत ही फेमस रिचुअल जो ब्लड मैरी से रिलेटेड है। यह सब मिलकर उस रिचुअल को ट्राई करते हैं जिसके बाद इनका जीवन पूरी तरह से नए खतरों और परेशानियों से भर जाता है।

अमेरिका में ऐसा माना जाता है कि अगर कोई भी एक मिरर के सामने कैंडल जलाकर पांच बार ब्लड मैरी-ब्लड मैरी कहता है। तो रियल में ब्लड मैरी प्रेजेंट हो जाती है। कुछ ऐसी ही कहानी आपको प्रीटी लिटिल लायर्स के सीजन 2 में देखने को मिलेगी जिसका पूरा नाम “Pretty Little Liars:Summer School” है। किस तरह से यह लड़कियां खुद को ब्लड मैरी से बचाएंगी यह सब कुछ जानने के लिए आपको इस सीरीज के सीजन 2 को देखना होगा।

Pretty Little Liars Summer School Review

क्या सीजन 2 देखने से पहले सीजन 1 देखना है जरूरी?

अगर आप प्रीटी लिटिल लायर्स सीरीज का सीजन 2 जो जिओ हॉटस्टार पर अवेलेबल है देखना चाहते हैं तो उससे पहले आपको सीजन वन देखना होगा। भले ही कहानी डायरेक्टली एक दूसरे सीजन से जुड़ी हुई नहीं है लेकिन कुछ ऐसे कैरेक्टर्स हैं जिनकी बैक स्टोरी समझने के लिए आपको पहला सीजन देखना जरूरी हो जाता है।

सीजन वन की कहानी सीजन 2 के सिर्फ पहले एपिसोड से जुड़ी हुई है जिसके लिए आपको पहला सीजन देखना जरूरी हो जाता है क्योंकि अगला दूसरा एपिसोड कहानी वॉइज़ बदल जाता है। जिसमें आपको एकदम अलग कहानी देखने को मिलेगी।

क्यों देखना चाहिए यह शो?

ये एक स्लेशर टीन ड्रामा सीरीज है इसकी कहानी टीनएजर्स को बहुत पसंद आएगी। जिस तरह से कैरेक्टर्स को रिप्रेजेंट किया गया है आप उन कैरेक्टर्स से पूरी तरह से रिलेट कर पाएंगे।अगर आपको खून खराबा, मार काट के साथ यंगस्टर वाली चीज़ें देखना पसंद है जिसमें कुछ एडल्ट कंटेंट को भी ऐड किया जाये तो ये शो आपके लिए ही बना है, इसे एक बार आपको ज़रूर ट्राई करना चाहिए। यहां एडल्ट सीन की भरमार है इसलिए कोशिश करे के इसे परिवार के साथ बैठकर ना देखें।

अगर आप इसे सिर्फ एडल्ट कंटेंट टीनएज ड्रामा की वजह से देखने जा रहे हैं तो यहां टीनएजर ड्रामा तो देखने को मिलेगा पर बहुत ज्यादा ब्रूटालिटी और एडल्ट सीन देखने को नहीं मिलेंगे बीच-बीच में थोड़े बहुत एडल्ट सीन दिखाई पड़ते हैं पर मेकर का मेंन फोकस टीनएज ड्रामे पर ही रहा है।

निष्कर्ष

अगर आप भी एक टीनेजर की कैटेगरी में आते हैं और आपको इस तरह के सीरीज फिल्में देखना पसंद है तब आप इसे देख सकते हैं पर वही अगर आप एक प्रोफेशनल फिल्म देखने वाले हैं बहुत स्ट्रॉन्ग स्टोरी देखना पसंद है तब ये सीरीज शायद आपको पसंद ना आए।

मतलब के मोटा-मोटा यह समझ लीजिए कि यह सीरीज सिर्फ टीनएज ड्रामा की तरह ही बनाई गई है और टीनएज लोगों को ही पसंद आएगी सीजन 2 को हिंदी में डब करके पेश कर दिया गया है पर वही अगर देखा जाए तो सीजन 1 अभी हिंदी में अवेलेबल नहीं है अब ऐसा क्यों हुआ या तो फिल्म के मैं कर ही जान सकते हैं हो सकता है सीजन वन को हिंदी डबिंग में कंप्लीट कर लिया गया हो और आने वाले टाइम में हमें सरिता होता हुआ दिखाई दे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

No Entry2:नो एंट्री 2 में तमन्ना भाटिया की एंट्री होगी अर्जुन ,वरुण के साथ दिलजीत दोसांझ लायेंगे कॉमेडी का तड़का

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts