Preeti Jhangiani all about missing

Preeti Jhangiani all about missing

बॉलीवुड बॉयकॉट पर खुलकर बोलने वाली और बिग बॉस का बुलावा कई बार ठुकराने वली एक्ट्रेस आखिर कौन है ?

प्रीती झंगिआनी बॉलीवुड की एक खूबसूरत अभिनेत्री जिन्होंने शाहरुख खान की मोहब्बतें फिल्म और “रात मेरी धिन चक लड़ गई” जैसे गाने से फेम पाया और लोगों के दिल में अपनी एक अलग पहचान बनाई। लेकिन ये टैलेंटेड अभिनेत्री पिछले कुछ सालों से बिलकुल गायब सी हो गई है इनकी आखरी फिल्म थी 2015 में आयी अंडर ट्रायल फिल्म जिसमें मेन लीड में आपको जैकी श्रॉफ, अमित बहल,परवीन डबास आदि कलाकार नज़र आने वाले है।

इस अभिनेत्री ने अपने करियर में हिंदी तेलुगु कन्नड़ जैसी कई भाषाओं में फिल्मे बनाई है और काफी पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस बन गई थी लेकिन एक दम से बॉलीवुड से इस अभिनेत्री ने दूरी बना ली और फिल्मों में नज़र आने का सिलसिला खत्म हो गया। बॉलीवुड की एक खूबसूरत अभिनेत्री जिन्होंने शाहरुख खान की मोहब्बतें फिल्म और “रात मेरी धिन चक लड़ गई” जैसे गाने से फेम पाया और लोगों के दिल में अपनी एक अलग पहचान बनाई। लेकिन ये टैलेंटेड अभिनेत्री पिछले कुछ सालों से बिलकुल गायब सी हो गई है

इनकी आखरी फिल्म थी 2015 में आयी अंडर ट्रायल फिल्म जिसमें मेन लीड में आपको जैकी श्रॉफ, अमित बहल,परवीन डबास आदि कलाकार नज़र आने वाले है। इस अभिनेत्री ने अपने करियर में हिंदी तेलुगु कन्नड़ जैसी कई भाषाओं में फिल्मे बनाई है और काफी पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस बन गई थी लेकिन एक दम से बॉलीवुड से इस अभिनेत्री ने दूरी बना ली और फिल्मों में नज़र आने का सिलसिला खत्म हो गया।


फिल्मों में दिखना तो बंद हो गया लेकिन अपने तीखे तेवर के लिए अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है।आइये जानते है इनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनजान किस्से कि आखिर क्यों एक टैलेंटेड अभिनेत्री ने बनाई बॉलीवुड से दूरी, क्यों बिग बॉस में कई बार बुलाने पर भी नहीं गई प्रीती और क्या है राज़ 43 की उम्र में भरपूर हॉटनेस का।

Preeti Jhangiani All About Missing

1- प्रीती की प्रारम्भिक जिंदगी से जुड़ी बातें –

प्रीती झंगिआनी बॉलीवुड की एक बेहतरीन एक्ट्रेस का जन्म कर्नाटक के मंगलोर में 18 अगस्त 1980 में हुआ था इनके माता पिता के ग्रैंड पेरेंट्स इंडिया के बटवारे के समय करांची से इंडिया आये थे और तब से मुंबई में रह रहे है। इनके धर्म की अगर बात करें तो ये जन्म से ही सिंधी हिन्दू धर्म को फॉलो करती है।इस खूबसूरत अभिनेत्री ने अपने जीवन के शुरुआती दिनों में ही कामयाबी की सीढ़िया चढ़ना शुरु कर दिया था और एक सफल अभिनेत्री की तरह सामने भी आयी थी।

2- प्रीती ने अपनी मॉडलिंग के लिए छोड़ दिया था ग्रेजुएशन –

प्रीती झंगिआनी बॉलीवुड की वह एक्ट्रेस है जिन्होंने अपने कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी और इस शुरुआत के पीछे की वजह थी उनकी खूबसूरती। दिखने में बेहद खूबसूरत और अपनी फिटनेस के लिए पूरे कॉलेज में मशहूर प्रीति को उनके कॉलेज दिनों से ही मॉडलिंग के ऑफर मिलना शुरू हो गए थे। मॉडलिंग के साथ-साथ एक्टिंग के भी छोटे-मोटे रोल मिलना शुरू हो गए थे और इस खूबसूरत अभिनेत्री ने अपना कैरियर एक्टिंग की दुनिया में बनाना शुरू कर दिया था जिसके लिए इसने अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी और ग्रेजुएशन पूरा नहीं कर पाई।प्रीती नीमा सोप और कोलगेट के ऐड के लिए फेमस हुई और एक तरह से नीमा साबुन का ऐड ही इनकी पहचान बन गई।

3- राजश्री म्यूजिक की एल्बम के सॉन्ग और yrf की फिल्म ने बदल दी थी जिंदगी –

इस खूबसूरत अभिनेत्री की जिंदगी में बदलाव लाने के लिए इनके प्योर करियर से सिर्फ दो मास्टर पीस ही इनफ है एक तो था राजश्री म्यूजिक की एल्बम ये है प्रेम का एक सॉन्ग था। इस में एक हीरो की तरह प्रीती के साथ अब्बास नाम का एक्टर नज़र आया था और सॉन्ग को गया था मराठी सिंगर मिलिंद इंगले ने जिसको डायरेक्ट किया था कुणाल कोहली ने और साथ ही गाने को कोरियोग्राफ किया था सरोज खान ने। एक बहुत ही हिट सॉन्ग साबित हुआ था जिसमें यूज़ किये गए लव प्रॉम्प उस समय मार्किट में खूबसूरत बाइक और इस सॉन्ग को उस समय के लव एनथम का टैग मिल गया।

उसके बाद इनके करियर का दूसरा मास्टर पीस है फिल्म मोहब्बतें जिसके लिए yrf की टीम से इस एक्ट्रेस को कॉल करके स्पेशल ट्रेनिंग भी दी गई और ये फिल्म भी बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी।

4- बॉयकॉट ट्रेंड पर क्या बोली प्रीती और क्यों बिगबॉस में जाने से किया इंकार –

प्रीती को महब्बतें फिल्म से बड़ी कामयाबी मिलने के बाद लगभग 10 फिल्मों के ऑफर आये लेकिन प्रीती एक गंभीर बीमारी से जूझ रहीं थी जिसकी वजह से इन्हें सालों तक ये फ़िल्में छोड़नी पड़ी और रिकवर होने के बाद कुछ फ़िल्में की भी लेकिन वो कुछ जादा कामयाब फ़िल्में नहीं साबित हो पाई बॉक्स ऑफिस पर।


प्रीती ने बॉलीवुड में चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड पर एक बार अपने इंटरव्यू में खुल कर बात की और इस ट्रेंड को इंडस्ट्री के लिए खतरनाक बताया। प्रीती ने कहा की फिल्मों का बॉयकोट वही लोग करते है जो जो बॉलीवुड से जलते है। इसके साथ ही बॉयकॉट से भारतीय सिनेमा के खुद के अस्तित्व को खतरा बताया प्रीती ने।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

Bollywood Actress who became from nonveg to veg,मन कि शांति के लिए नॉनवेज से किया परहेज तो किसी ने जीरो फिगर के लिए छोड़ा नॉनवेज

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts