नेटफिलिक्स पर कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडयन कपिल शो के नाम का एक कॉमेडी शो को शुरू किया गया था। नेटफिलिक्स ने बार-बार इस शो में कहा था के ये ये शो 190 देशो में देखा जा रहा है। अब 190 देशो में दिखाया जाने वाला एक शो अपने पांच एपिसोड में ही बंद हो गया है आखिर ऐसा हुआ क्यों क्या वजह रही होगी इसके पीछे आइये जानते है।
इस शो की उतनी रेटिंग न मिल सकी जितनी की इससे उम्मीद की जा रही थी नेटफिलिक्स की तरफ से ये ही कहा जा रहा है के इसके पहले सीजन को समाप्त किया जा रहा है और जल्द ही आपको इसका सीजन २ देखने को मिलने वाला है। 12 साल से सभी को पसंद आने वाला कपिल का शो आखिर क्यों लॉस में गया है एक टाइम था जब कपिल का शो बहुत हिट हुआ था शो के हिट होने के साथ ही कपिल के पास बेशुमार पैसा भी आया और कपिल ने एक फिल्म बनाने की योजना बनाई कपिल ने फिल्म बनाई भी फिल्म का नाम था फिरंगी। पर फिरंगी ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज़ादा कलेक्शन किया नहीं और ये फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई।
फिर से कपिल अपने कॉमेडी ड्रामा शो में एक्टिव हो गए अब जब कपिल ने ये एलान किया के वो अपना शो नेटफिलिक्स पर लाने जा रहे है तो लोगो को ऐसा लगा के शो में हमें कुछ हट कर देखने को मिलेगा ये शो सिर्फ हिंदी में ही अवलेबल था नेटफिलिक्स पर,पर बार-बार नेटफिलिक्स के द्वारा यही कहा गया के ये शो 190 देशो में दिखाया जा रहा है।
इस में किसी भी प्रकार की कोई बुराई नहीं थी के नेटफिलिक्स अपने कंटेंट में नया पन लाय पर नेटफिलिक्स के पास तो कंटेंट था ही नहीं वही घिसा पिटा फार्मूला नेटफिलिक्स ने कपिल के शो में अपनाया मतलब के वही पुराने करेक्टर और वही पुराने जोक हमें इस बार भी कपिल के शो में देखने को मिले।
इस बार सुनील ग्रोवर ने बहुत खराब परफॉर्मेंस दी सुनील और कपिल को देख कर ऐसा लग रहा था के ये सिर्फ और सिर्फ पैसो के लिए काम कर रहे है इनको इस काम में अब मज़ा आ ही नहीं रहा था।
अर्चना पूरन सिंह का शो में खराब पर्दर्शन
एक टाइम था जब अर्चना शो में एक बेहतरीन जज बन कर आती है शो में वो हसाती तो थी ही पर अपना फीडबैक भी दिया करती थी जो की एक जज के तौर पर होना चाहिए पर इस बार शो में अर्चना को देख कर हर बार ऐसा लगता था के वो एक बनावटी और कपिल की हर बात पर जी हुजूरी करती हुई नज़र आरही थी ऐसा लग रहा था के उनको भी पता था के वो जो कर रही है वो फ़र्ज़ी है। आप एक रियल लाइन पर हासे और ज़बरदस्ती का हँसे इसमें बहुत बड़ा फर्क देखने को मिलता है जो की आज कर दर्शक बखूबी जानता भी है। कई बार ये भी देखा गया है के अर्चना अपने सीनियर एक्टर के साथ भी तू तड़ाक से बात करती हुई नज़र आती है।
नेटफिलिक्स पर 190 देशो में ये शो आरहा था पर इसको देखने वाले उतने नहीं होंगे जितने के भारत में इसको सोनी पर देखा जाता था।
कपिल एक एपिसोड का लेते है इतना पैसा
कपिल शर्मा ने एक एपिसोड का नेटफिलिक्स से 5 करोड़ का चार्ज किया है 5 एपिसोड के 26 करोड़ रूपये एक करोड़ एक्स्ट्रा ,शर्मा जी ने नेटफिलिक्स से वसूले है। सुनील ग्रोवर एक एपिसोड का 25 लाख अर्चना पूरन पर एपिसोड का 10 रूपये चार्ज करती है। शो की कास्ट बहुत थी और विवर शिप उतनी नहीं हो पाई।
नेटफिलिक्स के कपिल शर्मा के शो में कॉमेडियन कॉमेडी छोड़ कर सब कुछ करते नज़र आये थे अब होगा ये के कपिल दोबारा से सोनी टीवी पर जाए गे और वही पर दोबारा से ये शो लांच किया जायेगा और वो हंसी-हंसी में अब नेटफिलिक्स की बुराई करते नज़र आएंगे।
नेटफिलिक्स की ऑडियंस है ही नहीं कपिल की
कपिल की सबसे बड़ी गलती ये थी के उन्होंने अपने शो को नेटफिलिक्स पर लांच किया जबकि उनके शो के दर्शक टीवी देखने वाले है शायद इनके शो के दर्शको को ये भी पता न हो के नेटफिलिक्स होता क्या है। नेटफिलिक्स काम कैसे करता था उनको यही लगता होगा के नेटफिलिक्स नाम का कोई चैनल है ।
जिसपर कपिल का शो आने लगा है। इनके शो की ऑडियंस केबल देखने वाली है जो की इनका शो देखती है और हंसती है। कपिल ने गलती यहाँ पर ये कर दी के अपनी पुरानी ऑडियस को छोड़ के एक नयी जगह चले गए।इसके बाद दूसरी गलती ये थी के जो टीवी पर दिखा रहे थे वही OTT पर दिखा दिया कुछ भी उपडेट नहीं किया उन्होंने वही घिसी पिटी कॉमेडी दिखाई। ये भी कहा जा सकता है के कपिल ने अपने प्रोडक्ट की पैकजिंग तो बहुत अच्छे से की थी पर इनके प्रोडक्ट में कुवालिटी नज़र नहीं आयी और प्रोडक्ट फ्लॉप रहा।
Will Akshay Kumar film Sarfira be a hit or flop at the box office?