Prabhu deva Birthday movies and song:प्रभु देवा एक डांस कोरियोग्राफर, एक्टर और डायरेक्टर है, उनके जबरदस्त डांस मूव के कारण इन्हें इंडिया का माइकल जैक्सन कहा जाता है। इन्होंने कई सुपरहिट गानों में कोरियोग्राफी की है साथ ही यह वांटेड जैसी फिल्मों में डायरेक्शन भी कर चुके हैं।प्रभु देवा का जन्मदिन 3 अप्रैल 1971 में मैसूर कर्नाटक में हुआ था उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
कोरियोग्राफी से की करियर की शुरुआत
प्रभु देवा ने अपने करियर की शुरुआत तमिल सिनेमा में कोरियोग्राफी से की थी इसके बाद इन्होंने हिंदी तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया। उनके डांस मूव के फैंस दीवाने हैं, इन्होंने शाहरुख खान का सुपरहिट गाना चल छैया छैया, मुकाबला, उर्वशी उर्वशी, साड़ी के फाल सा और गो गो गोविंदा जैसे सुपरहिट गानों को कोरियोग्राफी दी है जिसे सुनते ही फैंस थिरकने लगते है और यह सभी गाने काफी ज्यादा एनर्जेटिक है।
परिवार से सीखी यह कला
प्रभु देवा को बचपन से डांस का शोक था और वो शायद इसलिए क्योंकि उनके पिता मुगुर सुंदरम साउथ फिल्मों में कोरियोग्राफर और निर्देशक थे उन्होंने बचपन से अपने पिता को डांस करते हुए देखा जिससे उनमें भी डांस का शौक जागा साथ ही उनके दोनों भाई राजू सुंदरम और नागेंद्र प्रसाद भी कोरियोग्राफर है और बहुत अच्छा डांस करते हैं और शायद प्रभु देवा के जबरदस्त डांस मूव की एक वजह यह की उनके परिवार से उन्हें डांस के बारे में काफी शिक्षा और सहयोग मिला।
एक्टिंग और डायरेक्शन में भी है कमाल
प्रभु देवा कोरियोग्राफी के अलावा फिल्मों में बतौर एक्टर भी नजर आ चुके हैं जहां उनकी एक्टिंग को भी इनके डांस मूव की तरह ही साराहा गया। इन्होंने तमिल तेलुगु से लेकर हिंदी सिनेमा में भी काम किया बात करे इनकी फिल्मों की तो यह बॉलीवुड में स्ट्रीट डांसर , ए बी सी डी(एनी बडी केन डांस) और वांटेड जैसी फिल्मों में नजर आए वही प्रभु देवा देवी 2 ,द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम और बघीरा जैसी कई साउथ फिल्मों में भी काम कर चुके है।
बात करे इनके डायरेक्शन की तो इन्होंने बॉलीवुड की हिट फिल्म वॉन्टेड का निर्देशन किया इसके अलावा राऊडी राठौर ,एक्शन जैक्सन और आर राजकुमार जैसी फिल्मों में भी निर्देशन दिया है।
जबरदस्त डांस , बेहतरीन एक्टिंग और कमाल का निर्देशन करने वाले प्रभु देवा आज दर्शकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है उनके गानों पर दर्शक बहुत एनर्जी के साथ थे थिरकते हैं अपनी मेहनत ,लगन और टेलेंट के दम पर उन्होंने आज यह मुकाम हासिल किया है।
READ MORE
Sunny Deol:जाट की रिलीज़ से पहले सनी नें खींचा सबका ध्यान, अपने शॉकिंग कमेंट के साथ