डिज्नी+ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक फेंटेसी और सुपर पावर वाली एक वेब सीरीज 17 जनवरी 2025 को रिलीज की गई है, इस सीरीज का नाम है पावर ऑफ पंच जिसमें आपको एक साथ पांच सुपर हीरो देखने को मिलेंगे।
मुख्य कलाकारों में आपको उर्वशी ढोलकिया, बरखा बिष्ट,रीवा अरोरा, जयवीर जुनेजा, आदित्य राज अरोड़ा, प्रियंका अरोरा, यश सहगल आदि कलाकार नजर आएंगे। मिस्टीरियस ड्रामा से भरपूर यह सीरीज आपको ऐसी असाधारण एक्टिविटी से सामना करवायेगा जिसकी वजह से कुछ साधारण से व्यक्तियों के जीवन पूरी तरह से बदल जाती है।
उत्साह और रोमांच से भरी इस सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 20 एपिसोड देखने होंगे जिन्हें एक साथ रिलीज कर दिया गया है। आईए जानते हैं सीरीज की कहानी के बारे में, कैसी है कहानी क्या यह शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है।
पावर ऑफ 5 स्टोरी –
शो की कहानी की शुरुआत बेला नाम की लड़की से होती है जो अपनी मां को ढूंढने के लिए इधर-उधर घूम रही होती है। बेला का सामना ऐसे दोस्तों से होता है जो उसे जादू और अलौकिक शक्तियों से मिलवाते हैं।इन पांचो के पास अलग-अलग एलिमेंट से जुड़ी हुई शक्तियां है जिसकी मदद से यह लोग मिलकर बुरी शक्तियों का नाश करने की कोशिश में लगे रहते हैं।
इन 5 सुपरनैचुरल पावर वाले दोस्तों का एक ही मकसद होता है दुनिया से बुरी शक्तियों का नाश करना। उन बुरी शक्तियों को इस दुनिया से खत्म करना जो दुनिया को ही ख़त्म करना चाहते है।
क्या यह पांच शक्तियां मिलकर बुराई का खात्मा कर पाएंगे और इस दुनिया को उन बुरी शक्तियों से बचा पाएंगे यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा।
शो के माइनेस और प्लस पॉइंट-
सीरीज की कहानी रोमांच और फेंटेसी से भरी हुई है जिसमें आपको इमोशंस की थोड़ी कमी देखने को मिलेगी।जिस तरह की दमदार कास्ट इस शो के लिए मेकर्स ने डिसाइड की है,इस शो का प्लस पॉइंट है एक से बढ़कर एक बेहतरीन कलाकार आपको इस शो में देखने को मिलेंगे।
निष्कर्ष:
अगर आप इस फैंटसी शो को हॉलीवुड के सुपरनैचुरल पावर वाले शोज से कंपेयर करेंगे तो इसमें आपको बहुत सारी कमियां नजर आएंगे लेकिन अगर आप इंडियन सीरीज को थोड़ा सा प्रोत्साहन देना चाहते हैं तो एक बार इस शो को जरूर ट्राई कर सकते हैं। बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ यह शो नहीं देखना है। फिल्मीड्रिप की तरफ से पावर ऑफ पांच नाम के इस शो को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Sugar baby:18 साल के वयस्कों के लिए एक बेहतर फिल्म।
Monica bedi birthday:50 साल की हुई मोनिका बेदी गैंगस्टर अबू सलीम के साथ जाना पढ़ा था जेल