Power Of Paanch:जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पॉवर ऑफ़ पाँच नाम का एक फेंटेसी सुपरहीरोज शो स्ट्रीम किया जा रहा है जिसे दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद किया गया है। 17 जनवरी 2025 को आईटी’एस शो का पहला एपिसोड रिलीज किया गया था
जिसे शुरुआत में दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था लेकिन जैसे-जैसे पंचगिरी से जुड़े हुए रहस्य और उसके साथ कैरक्टर्स की पर्सनल लाइफ को प्रेजेंट किया गया है दर्शक इस शो से पूरी तरह से जुड़ गए हैं। शो के डायरेक्टर है इकबाल रिजवी और जीतू अरोड़ा।
आईएमडीबी पर इस शो ने 8.2 स्टार की रेटिंग हासिल कर ली है।आज अपने इस आर्टिकल में हम जानेंगे 21 मार्च 2025 को रिलीज हुए 41 से 44 एपिसोड तक की कहानी और आगे के आने वाले एपिसोड की रिलीज डेट।
एपिसोड 41-44 स्टोरी:
पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि यह सुपर हीरोज सुपर विलेन के साथ भिड़ गए है जिसके बाद ये लोग हारने ही वाले थे लेकिन तभी एकदम से कहानी पूरी तरह से नया मोड़ ले लेती है और सुपरहीरोज जीत जाते हैं। इसके साथ ही सभी सुपरहीरोज को उनके पावर का यूज़ और पावर की लिमिट वगैरा बताने की ट्रेनिंग पेरेंट्स के द्वारा दी जा रही है।
इन्हीं एपिसोड में आपको देखने को मिला था कि एक नई लेडी कैरेक्टर की एंट्री इस शो में होती है जो कॉलेज को खरीदना चाहती है। ना कि कॉलेज को आगे बढ़ाने के लिए बल्कि उसे पूरी तरह से डिस्ट्रॉय करने के लिए। यह औरत कौन है
आखिर उसका क्या उद्देश्य है और क्यों कॉलेज को बर्बाद करना चाहती है इन एपिसोड में कई सवाल पैदा होते हैं। जैसा कि पिछले एपिसोड में दिखाया गया है कि यह जो कोई भी है यह मौत के मुंह से वापस आई है, उसके पीछे की कई मिस्ट्री क्या है किसने इसे करने की कोशिश की थी और क्यों।

PIC CREDIT YOUTUBE
बेला की मां की हुई वापसी:
एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा की बेल की मां जिनकी वापसी का इंतजार बेला हर पल क्या करती थी आखिर वह पल आ गया है, बेला की मां वापस आ चुकी है जो वापस तो आ गई है लेकिन खुद में कई सवाल पैदा कर रही है। क्योंकि कॉलेज में आई नई लेडी कैरक्टर से जुड़े सारे बेला की मां के पास है। कैसे?यह सब जानने के लिए आपको शो के रिलीज हुए नए चार एपिसोड देखने होंगे।
प्रॉम नाईट की धूम-धाम:
इन एपिसोड में सभी कैरेक्टर्स की पर्सनल लाइफ से जुड़े उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे। रणवीर बेला को अपनी प्रॉम के लिए प्रोपोज़ करता है जिसे देख कर करण पूरी तरह से चिढ़ जाता है। यह पूरा एपिसोड कॉलेज के बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के बीच की केमिस्ट्री को दिखाता है। सब प्रॉम नाईट के लिए अपने-अपने पार्टनर को प्रपोज करते हुए देखने को मिलेंगे जो किसी कॉलेज फेस्टिवल से कम नहीं है।
एपिसोड 45-48 रिलीज डेट:
अगर आपको भी इस तरह के सुपरनेचुरल पावर वाले शोज़ देखना पसंद है तो अभी तक रिलीज हो चुके इस शो के पूरे 44 एपिसोड जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएंगे। आगे की कहानी जानने के लिए आपको एक हफ्ते का इंतजार करना होगा जब इसके आगे के चार और एपिसोड रिलीज किए जाएंगे। जो लोग शो के कंटीन्यूअस व्यूवर है उन्हें बता दें कि पॉवर ऑफ़ पांच के एपिसोड 45 से 48 तक अगले फ्राइडे 28 मार्च 2025 को देखने को मिल जाएंगे।
READ MORE
The Wolf King Hindi Review:वुल्फ किंग 2025: चरवाहे से राजा तक की कहानी”
Severance Season 2:एक दिमाग को दो जगह बाटने वाली वेब सीरीज़