Power Of Paanch Episode 33 to 36 Release Date: क्या मिस्टर सिड के जाल मे फंसने से बच पाएंगे पांच एलिमेंट्स,जानने के लिए देखें ये एपिसोड

Power Of Paanch Episode 33 to 36 Release Date

जिओ हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाला सुपरनैचुरल पावर और फेंटेसी से भरपूर शो जिसमें आपको पृथ्वी पर मौजूद पांच एलिमेंट्स का पावर देखने को मिलेगा।

कहानी मजेदार होने के साथ-साथ इमोशनल टच के साथ रिप्रेजेंट की गई है जिसे प्रोड्यूस किया है एकता कपूर और शोभा कपूर ने। 17 जनवरी 2025 को उर्वशी ढोलकिया और बरखा बिष्ट जैसे कलाकारों के साथ शो का प्रीमियर जिओहॉटस्टार के प्लेटफार्म पर किया गया था।

जिसके चार एपिसोड हर हफ्ते रिलीज किए जाते हैं। 28 फरवरी 2025 को शो के अगले 4 एपिसोड, 29 30 31 और 32 रिलीज कर दिए गए हैं।

आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि रिलीज हुए इन एपिसोड में कहानी कौन-कौन से नए मोड़ लेती है और शो के अगले 4 एपिसोड कब आएंगे।

पॉवर ऑफ़ 5 एपिसोड 29 टू 32 स्टोरी:

इकबाल रिज़वी और जीतू अरोड़ा द्वारा निर्देशित इस हिंदी शो के एपिसोड 29 में आपको रणवीर का बागी रूप देखने को मिलेगा।उसके साथ आपको कई ऐसे सीन भी दिखाए जायेंगे जिससे मिस्टर सिड से जुड़े हुए कई राज़ खुलेंगे।

उसके बाद शुरुआत होती है एपिसोड 30 की जिसमें बेला को कुछ क्रिटिकल हिंट मिलते हैं जो उसकी मां को ढूंढने में मददगार साबित होंगे।साथ ही एक अलौकिक शक्ति की गंभीर गूंज सुनाई देगी जो अचानक से सब कुछ बदल देता है।

इस एपिसोड मे आपको मिस्टर सिड के द्वारा बुने गए जाल मे रणवीर,बेला और काय फंसे हुए देखने को मिलेंगे। कैसे ये लोग खुद को इस जाल से निकालेंगे ये सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

स्पेशली शो के एपिसोड 32 मे आपको यही सब देखने को मिलेगा कि कैसे पांचो एलिमेंट मिलकर मिस्टर सिड के प्लान को कामयाब होने से रोकने के लिए क्या क्या करते है ताकि कोई भी मिस्टर सिड के बिछाये गए जाल मे न फंस सके।

एपिसोड 29-32 रिव्यु :

अब तक रिलीज़ हुए सभी एपिसोड कहानी को बहुत ही इंट्रेस्टिंग मोड़ पर लेकर आये है, जिसमें बहुत सारे सस्पेंस और मिस्ट्री क्रिएट हो जाती है।

मिस्टर सिड और मिस्टेरियस गर्ल के साथ कहानी कोई न कोई नया ट्विस्ट हर मोड़ पर लेकर तैयार रहती है अपने दर्शकों को नया एक्सपीरियंस देने के लिए।आप ये जानने के लिए बेकरार रहते है के आगे क्या होगा। शो मे आपको पांचो एलिमेंट की सुपरपावर के साथ साथ कॉलेज लाइफ को भी दिखाया गया है जो इस सीरीज का प्लस पॉइंट है।

माईनस पॉइंट:

वैसे तो शो काफी इंट्रेस्टिंग है लेकिन कुछ वीक पॉइंट्स भी इस शो के है जैसे कैरेक्टर्स का रिप्रेजेंटेशन। जिस तरह की कॉलेज लाइफ को शो में दिखाया गया है उसके लिए थोड़ी कम एज के कैरेक्टर्स को लेना चाहिए था। कैरक्टर्स अपने रोल से कही ज़्यादा बड़े लगते है।

उसके साथ मे दूसरा वीक पॉइंट कहानी को बहुत ज़्यादा खींचना और मिस्टेरियस बनाना है जिसकी वजह से शो कि लेंथ आपको फील होगी।

एपिसोड 33 से 36 रिलीज़ डेट:

जिस तरह शो के एपिसोड अभी तक रिलीज़ किये गए है उसके अकॉर्डिंग इस शो के अगले चार एपिसोड, 33 34 35 और 36 अगले फ्राइडे 7 मार्च 2025 को देखने को मिल जाएंगे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

डाउन सिंड्रोम से जूझते बच्चो को बेवक़ूफ़ समझने वालो के लिए बनी Crazxy

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment