Power of Paanch Episode 25 to 28 release date,शक्तिमान जैसा पावर ऑफ़ पांच एपिसोड 21 से 24 की पूरी कहानी

Power of Paanch Episode 25 to 28 release date

Power of Paanch:डिजनी प्लस हॉटस्टार जो अब “जिओ हॉटस्टार” में बदल चुका है,का एक बहुत ही पॉपुलर शो जिसका नाम पावर ऑफ पांच है इसके आगे के एपिसोड रिलीज़ हो चुके हैं। यह वह एपिसोड है जिनका इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था आगे की कहानी जानने के लिए।

READ MORE

Power Of Paanch Episode 29 30 31 32 Release Date: क्रिस्टल बॉल दे रही किस अशुभ घटना के संकेत,जानिए अगले एपिसोड में

रिलीज़ हुए चार एपिसोड बहुत ही इंटरेस्टिंग है जिसमें आपको सभी कंटेस्टेंट जो चार एलिमेंट्स के सुपर पावर से ब्लेस्ड है किस प्रकार आपसी मतभेद में और तकरार में फसेंगे यह सब देखने को मिलेगा। आईए जानते हैं क्या है नए रिलीज हुए 4 एपिसोड की कहानी क्या कुछ नया और अच्छा आपको इन एपिसोड में देखने को मिलेगा –

अभी तक आपने इसके पिछले 20 एपिसोड में अली के एक्सीडेंट के साथ-साथ रणवीर और उसके भाई के बीच आपसी तकरार और एक नई मिस्टेरियस गर्ल को देखा था जिसके साथ रणवीर की नजदीकियां बढ़ने लगी थी। साथ ही आपने बेला को देखा था जो नई जॉब की तलाश में आई थी जहाँ जानवी और बेला के बीच गलतफहमियां बढ़ गई थी।

Power of Paanch Episode

PIC CREDIT INSTAGRAM

एपिसोड 21 से 25 तक की कहानी-

अब आपको इसके अगले एपिसोड में सारी गलतफहमियां खत्म होते देखने को मिलेंगे उसके साथ ही बेल को यह नई जॉब भी अच्छी सैलरी के साथ मिल गई है। कॉलेज के फुटबॉल ग्रुप मैच के लिए अली और रणबीर अपनी टीम को तैयार करते हुए देखने को मिलेंगे।

जिसके दौरान दोनों बैठ कर एक दूसरे की पर्सनल लाइफ कों भी डिसकस करते हुए देखने को मिलेंगे। एपिसोड 21 में असमा और बेला मिलकर बेला की मां का एक वीडियो देखते हैं जिसमें वह घर से निकलते हुए तो देखी गई है लेकिन अभी तक वापस क्यों नहीं आई है इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है।

कुछ मोमेंट आगे बढ़ने के बाद आपको इसी एपिसोड में बग्गू और अली अपनी पहली डेट कों प्लान करते हुए देखने को मिलते है। एक तरफ रणवीर और मिस्टीरियस गर्ल की आपस में बढ़ती हुई नज़दीकियां भी दिखाई गयी है। एपिसोड 2 में रणवीर इस मिस्टीरियस गर्ल के पेरेंट्स से मिलने का फैसला करता है जो उसे नई परीक्षा की ओर ढकेल देता है।

इसी एपिसोड में बेला की नानी बेला को फोर्स करती है कि उसे वापस अपना कॉलेज ज्वाइन कर लेना चाहिए ना कि तब्बू को ढूंढने के लिए अपना फ्यूचर दांव पर लगाना चाहिए।इन चार एपिसोड में आपको बग्गू और अली का पहला किस, रणवीर और मिस्टर सिड के बीच नई अनबन और बेला रणवीर के बीच का प्यारा रिश्ता जो एक बार फिरसे प्यार में बदलता हुआ देखने को मिलेगा।

बात करें अगर आखिरी एपिसोड की एंडिंग की तो कार्तिक और आसमा के बीच एक रहस्य पूर्ण सवाल के जवाब के साथ एपिसोड का अंत होता है जिसमें कार्तिक आसमान से पूछता है कि क्या उसे किसी मेल का जवाब मिला है तो आसमान मना कर देती है लेकिन अली अपनी मां आसमान से पूछता है कि आखिर उन्होंने कार्तिक से झूठ क्यों बोला। 24 एपिसोड का अंत अली और आसमा के एक शॉकिंग मूमेंट के साथ होता है। आगे क्या होगा यह जानने के लिए आपको इसके अगले एपिसोड देखने होंगे।

एपिसोड 25 से 28 तक रिलीज डेट-

जिओ हॉटस्टार के इस शो के अब तक रिलीज में एपिसोड जिस शेड्यूल के साथ रिलीज किए गए हैं उसके अकॉर्डिंग शो के अगले 4 एपिसोड अगले हफ्ते 21 फरवरी 2025 को रिलीज कर दिए जाएंगे। एपिसोड को देखने के लिए आपको जिओ सिनेमा और जियोहॉटस्टार के मर्ज चैनल जिओ स्टार का उपयोग करना होगा जिसे 14 फरवरी 2025 से जियोहॉटस्टार कर दिया गया है।

READ MORE

Power Of Paanch cast name:सुपरनैचुरल पावर फोर एलिमेंट्स, कुछ है एक्टिंग की दुनिया में पुराने तो कुछ ने की है शुरुआत

Power Of Paanch Review:सुपरनेचुरल पावर वाला ये शो जो देगा आपको मिस्ट्री और सस्पेंस का नया एक्सपीरियंस

Power Of Paanch:जानिए फरवरी में जन्मी रीवा आरोड़ा के आने वाले एपिसोड की रिलीज़ डेट

Power Of Paanch:कौन है पांचवा सुपरहीरो, ऐसे कई राज़ जानने के लिए देखें ये एपिसोड

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment