पावर आफ पंच 9,10,11,12 एपिसोड रिलीज़ डेट एंड टाइम

Power of Paanch 9 TO 12 Episode Release Date and Time

जियोहॉटस्टार पर “पावर ऑफ पंच” नाम की एक नई वेब सीरीज को रिलीज कर दिया गया है। इसका हिंदी अर्थ होता है पंच की शक्ति। अभी तक इसके कुल 8 एपिसोड ही रिलीज किए गए हैं। आइए जानते हैं कि पावर ऑफ पंच के आगे के एपिसोड, यानी कि अब इसके नौ से बारह एपिसोड को कब तक रिलीज किया जाना है, और साथ ही इस सीरीज में आगे हमें कितने एपिसोड देखने को मिलने वाले हैं।

पावर ऑफ पंच के हमें ठुकरा के मेरा प्यार की तरह ही साप्ताहिक एपिसोड रिलीज होते नजर आएंगे। हमेशा से जियोहॉटस्टार इस बात का खुलासा नहीं करता है कि सीरीज के कितने एपिसोड रिलीज होने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, पावर ऑफ पंच में कुल 20 एपिसोड देखने को मिलेंगे।

कब रिलीज होगा 9,10,11,12 एपिसोड

आगे के एपिसोड को जियोहॉटस्टार की ओर से 31 जनवरी 2026, शुक्रवार से रिलीज किया जाना है। जैसे ही गुरुवार की रात 11:59 बजे होंगे, ठीक उसी समय इसके सभी एपिसोड स्ट्रीम कर दिए जाएंगे। अभी इस बात की पुष्टि तो नहीं मिली है। इसके बाद के सभी एपिसोड भी इसी तरह प्रत्येक शुक्रवार को रिलीज होते दिखेंगे।

क्या है शो में खास

यह एक फंतासी एडवेंचर शो है, पर अगर आपने हॉलीवुड के इस तरह के शो पहले ही देख रखे हैं, तब आपको शायद यह उनकी कॉपी लग सकती है। पर इस तरह के शो भारत में बनते रहना चाहिए, जिसको देखकर लगता है कि हमारे फिल्म मेकर कुछ न कुछ नया प्रयोग तो कर रहे हैं।

कहानी की शुरुआत बेला नाम की लड़की से होती है। बेला को अपनी माँ के स्टोर रूम से कुछ चार्ट मिलते हैं। उस चार्ट में पंच तत्वों जैसे-आकाश, वायु, अग्नि, जल, पृथ्वी के पावर के बारे में लिखा होता है। भारत के दर्शन और आयुर्वेद के अनुसार यह बात सिद्ध की गई है कि इंसानी शरीर इन पंच तत्वों से मिलकर ही बना है।

इस चार्ट में पंचगिरी नाम की जगह के बारे में भी लिखा होता है। बेला की माँ ने मना किया होता है कि जिंदगी में तुम कभी भी पंचगिरी नाम की जगह पर मत जाना।

अब बेला इस चार्ट का रहस्य जानने के लिए पंचगिरी जाती है। पंचगिरी जाने के बाद बेला को बहुत से दोस्त मिलते हैं, और फिर कई रहस्य और रोमांच की परतें खुलती दिखाई पड़ती हैं।

अब ये पावर किन-किन लोगों के पास हैं और किस तरह से इस पावर से उनको फायदा या नुकसान होने वाला है, यह आपको सीरीज देखकर पता लगेगा। यह पूरी सीरीज डिसेंट है, जिसे देखकर मजा आता है।

शो के बजट की कमी के कारण इसमें बहुत अच्छे वीएफएक्स तो देखने को नहीं मिलते। आखिरी के एपिसोड में कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे जानने के लिए आपको 31 जनवरी तक इंतजार करना होगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Hold Your Breath Movie Hindi Review: ग्रे मैन शिरीर में घुस कर करता है कब्ज़ा ,भूले से भी मिस न करे यह डरावनी कहानी

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment