पावर आफ पंच 9,10,11,12 एपिसोड रिलीज़ डेट एंड टाइम

Power of Paanch 9 TO 12 Episode Release Date and Time

Power of Paanch 9 TO 12 Episode Release Date and Time:डिजनी प्लस हॉट स्टार परपावर आफ पंच “नाम की एक नयी वेबसिरीज को रिलीज़ कर दिया गया है।

जिसका हिंदी अर्थ होता है पंच की शक्ती।अभी तक इसके टोटल 8 एपिसोड को ही रिलीज़ किया गया है आइये जनते है के पावर आफ पंच के आगे के एपिसोड यानि के अब इसके नौ से लेकर ग्यारह एपिसोड को कब तक रिलीज़ किया जाना है ,और साथ ही इस सीरीज में आगे हमें और कितने एपिसोड देखने को मिलने वाले है।

पावर आफ पंच के हमें ठुकरा के मेरा प्यार के जैसा ही साप्ताहिक एपिसोड रिलीज़ होते नज़र आएंगे। हमेशा से हॉटस्टार इस बात का खुलासा नहीं करता है के सीरीज के कितने एपिसोड रिलीज़ होने वाले है सोर्स के अनुसार पावर आफ पंच में टोटल 20 एपिसोड देखने को मिलेंगे।

कब रिलीज़ होगा 9,10,11,12 एपिसोड

आगे के एपिसोड को डिजनी प्लस हॉटस्टार की ओर से 24 जनवरी शुक्रवार से रिलीज़ किया जाना है ,जैसे ही बृहस्पतिवार की रात 11:59 मिनट होगा ठीक उसी टाइम इसके सभी एपिसोड स्ट्रीम कर दिए जायेगे। अभी इस बात की कन्फर्मेशन तो नहीं मिली है। इसके बाद के सभी एपिसोड भी इसी तरह प्रत्येक शुक्रवार को रिलीज़ होते दिखेंगे।

Power of Paanch 9 TO 12 Episode Release Date and Time

PIC CREDIT X

क्या है शो में खास

यह एक फैंटेसी एडवेंचर शो है पर अगर आपने हॉलीवुड के इस तरह के शो पहले ही देख रक्खे है,तब आपको शायद यह उनकी कॉपी लग सकती है।
पर इस तरह के शो भारत में बनते रहना चाहिये जिसको देख कर लगता है के हमारे फिल्म मेकर कुछ न कुछ नया एक्सपेरिमेंट तो कर रहे है।

कहानी की शुरुवात बेला नाम की लड़की से होती है बेला को अपनी माँ के स्टोर रूम से कुछ चार्ट मिलते है उस चार्ट में पंच तत्वों जैसे-आकाश,वायु,अग्नि,जल,पृथ्वी के पावर के बारे में लिखा होता है। भारत के दर्शन और आयुर्वेद के अनुसार यह बात सिद्ध की गयी है के इंसानी शरीर इन पंच तत्व से मिलकर ही बना है।

इस चार्ट में पंचगिरि नाम की जगह के बारे में भी लिखा रहता है बेला की माँ ने मना किया होता है के ज़िंदगी में तुम कभी भी पंचगिरि नाम की जगह पर मत जाना।

अब बेला इस चार्ट का रहस्य जानने के लिये पंचगिरी जाती है। पंच गिरी जाने के बाद बेला को बहुत से दोस्त मिलते है और फिर कई रहस्य और रोमांच की परते खुलती दिखाई पड़ती है।

अब ये पावर किन-किन लोगो के पास है और किस तरह से इस पावर से उनको फायदा या नुक्सान होने वाला है। यह आपको सीरीज देख कर पता लगेगा। यह पूरी सीरीज डिसेंट है जिसे देख कर मज़ा आता है।

शो के बजट की कमी के कारण इसमें बहुत अच्छे वीएफएक्स तो देखने को नहीं मिलते। लास्ट के एपिसोड में कुछ ऐसा देखने को मिलता है जिसे जानने के लिए आपको 24 जनवरी तक इंतज़ार करना होगा।

READ MORE


Bottle Radha:नशा मुक्ति केंद्र की काली दुनिया से रूबरू कराती फिल्म बोतल राधा।

Pushpa 2 reloaded:जानिए किन सीन के साथ हुई दोबारा रिलीज़ पुष्पा 2 द रूल रीलोड वर्जन

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment