Power Of Paanch 13 14 15 16 Episode Release Date:जानना चाहते है काय की मौत से जुड़े राज, तो ज़रूर देखें ये 4 एपिसोड

Power Of Paanch 13 14 15 16 Episode Release Date

डिज्नी+हॉटस्टार का हाल ही में रिलीज हुआ शो जिसकी कहानी सुपरनैचुरल पावर और फैंटेसी पर आधारित है दर्शकों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है। शो के मुख्य कलाकारों में रीवा अरोरा,आदित्य राज अरोड़ा, उर्वशी ढोलकिया, बरखा बिष्ट, तन्वी गडकरी,यश सहगल, अनुभव अरोड़ा, पंकज विष्णुपूरिकर, उमर कंधारी आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

बालाजी टेलीफिल्म्स के द्वारा बनाये गए इस शो की कहानी लिखी है एकता कपूर ने जिसे प्रोड्यूस करने का काम भी एकता कपूर और शोभा कपूर ने किया है।

बात करें अगर इस शो के अब तक रिलीज हो चुके एपिसोड की तो टोटल 12 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं जिसमें से 1 से लेकर आठ तक के एपिसोड 17 जनवरी 2025 को रिलीज किए गए थे उसके पूरे एक हफ्ते के बाद 24 जनवरी 2025 को इसके आगे के चार एपिसोड 9 10 11 और 12 रिलीज कर दिए गए हैं। अब दर्शकों को इसके आगे के एपिसोड का इंतजार बेसब्री से है आगे की कहानी जानने के लिए।

कब रिलीज होगा 13 14 15 और 16 एपिसोड-

पॉवर ऑफ पांच, हॉटस्टार स्पेशल शो जिसके एपिसोड रिलीजिंग सेम टू सेम पहले रिलीज हो चुके सो ठुकरा के मेरा प्यार के जैसी ही है। ठुकरा के मेरा प्यार के पहले सात एपिसोड एक साथ रिलीज किए गए थे उसके बाद चार-चार करके बाकी बचे हुए एपिसोड रिलीज हुए थे। सेम वही थ्योरी आपको यहां पर देखने को मिल रही है। पहले 8 एपिसोड 17 जनवरी 2025 को रिलीज किए गए थे।आगे के चार एपिसोड 24 जनवरी 2025 को रिलीज किए गए हैं।

अब तक इस शो के टोटल 12 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और जो लोग इसके आगे के एपिसोड रिलीज़ के इंतजार में है उनके लिए खुश खबरी है कि 13 14 15 और 16 एपिसोड हमें अगले हफ़्ते 31 जनवरी 2025 को देखने को मिल जाएंगे। अगर मेकर्स ने ठुकरा के मेरा प्यार वाली स्ट्रेटजी इस शों के एपिसोड रिलीज के लिए यूज़ की तो।

क्या होगी आगे की कहानी?

एपिसोड 12 में काय की मौत के बाद पूरा परिवार और दोस्तों का समूह गहरे दुख और सदमे से गुजर रहे हैं। जिसके साथ आपको एक दूसरे के लिए दिलों में पड़ी गलतफहमियां भी देखने को मिलेंगी जैसे जानवी को लगता है कि उसके भाई की मौत के पीछे बेला जिम्मेदार है क्योंकि उसकी ही प्लानिंग के अकॉर्डिंग काय उस जंगल में गया था जहां फंसकर उसे गहरी चोट लगी थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।

आगे के एपिसोड में आपको जानवी का बेला के लिए रिवेंज देखने को मिल सकता है। जिसे देखना बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग होगा किस प्रकार रणवीर बेला और जानवी के बीच के इस डिस्प्यूट को खत्म करेगा। यह सब जानने के लिए आपको शों के आने वाले एपिसोड देखने होंगे जो 31 जनवरी को रिलीज़ कर दिए जायेंगे।

READ MORE

Power Of Paanch:जानिये क्या है ख़ास 9 से 12 तक के एपिसोड में

Bottle Radha Review:आप शराब पीते है,भूलकर न देखे यह फिल्म

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts