डिज्नी+हॉटस्टार का हाल ही में रिलीज हुआ शो जिसकी कहानी सुपरनैचुरल पावर और फैंटेसी पर आधारित है दर्शकों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है। शो के मुख्य कलाकारों में रीवा अरोरा,आदित्य राज अरोड़ा, उर्वशी ढोलकिया, बरखा बिष्ट, तन्वी गडकरी,यश सहगल, अनुभव अरोड़ा, पंकज विष्णुपूरिकर, उमर कंधारी आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
बालाजी टेलीफिल्म्स के द्वारा बनाये गए इस शो की कहानी लिखी है एकता कपूर ने जिसे प्रोड्यूस करने का काम भी एकता कपूर और शोभा कपूर ने किया है।
बात करें अगर इस शो के अब तक रिलीज हो चुके एपिसोड की तो टोटल 12 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं जिसमें से 1 से लेकर आठ तक के एपिसोड 17 जनवरी 2025 को रिलीज किए गए थे उसके पूरे एक हफ्ते के बाद 24 जनवरी 2025 को इसके आगे के चार एपिसोड 9 10 11 और 12 रिलीज कर दिए गए हैं। अब दर्शकों को इसके आगे के एपिसोड का इंतजार बेसब्री से है आगे की कहानी जानने के लिए।
कब रिलीज होगा 13 14 15 और 16 एपिसोड-
पॉवर ऑफ पांच, हॉटस्टार स्पेशल शो जिसके एपिसोड रिलीजिंग सेम टू सेम पहले रिलीज हो चुके सो ठुकरा के मेरा प्यार के जैसी ही है। ठुकरा के मेरा प्यार के पहले सात एपिसोड एक साथ रिलीज किए गए थे उसके बाद चार-चार करके बाकी बचे हुए एपिसोड रिलीज हुए थे। सेम वही थ्योरी आपको यहां पर देखने को मिल रही है। पहले 8 एपिसोड 17 जनवरी 2025 को रिलीज किए गए थे।आगे के चार एपिसोड 24 जनवरी 2025 को रिलीज किए गए हैं।
अब तक इस शो के टोटल 12 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और जो लोग इसके आगे के एपिसोड रिलीज़ के इंतजार में है उनके लिए खुश खबरी है कि 13 14 15 और 16 एपिसोड हमें अगले हफ़्ते 31 जनवरी 2025 को देखने को मिल जाएंगे। अगर मेकर्स ने ठुकरा के मेरा प्यार वाली स्ट्रेटजी इस शों के एपिसोड रिलीज के लिए यूज़ की तो।
क्या होगी आगे की कहानी?
एपिसोड 12 में काय की मौत के बाद पूरा परिवार और दोस्तों का समूह गहरे दुख और सदमे से गुजर रहे हैं। जिसके साथ आपको एक दूसरे के लिए दिलों में पड़ी गलतफहमियां भी देखने को मिलेंगी जैसे जानवी को लगता है कि उसके भाई की मौत के पीछे बेला जिम्मेदार है क्योंकि उसकी ही प्लानिंग के अकॉर्डिंग काय उस जंगल में गया था जहां फंसकर उसे गहरी चोट लगी थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।
आगे के एपिसोड में आपको जानवी का बेला के लिए रिवेंज देखने को मिल सकता है। जिसे देखना बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग होगा किस प्रकार रणवीर बेला और जानवी के बीच के इस डिस्प्यूट को खत्म करेगा। यह सब जानने के लिए आपको शों के आने वाले एपिसोड देखने होंगे जो 31 जनवरी को रिलीज़ कर दिए जायेंगे।
READ MORE
Power Of Paanch:जानिये क्या है ख़ास 9 से 12 तक के एपिसोड में