2024 में रिलीज हुई तृषा ऑन द रॉक्स को इंटरनेट पर रोजाना लाखों बार सर्च किया जाता है। आइए जानते हैं कि यह फिल्म इतनी लोकप्रिय क्यों है और क्या इसका पार्ट 2 आएगा या नहीं।
जानकी बोडीवाला और रवि गोहिल की फिल्म तृषा ऑन द रॉक्स एक गुजराती भाषा की फिल्म है। इस फिल्म को वैसी ही लोकप्रियता मिली जैसी शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने युवाओं को दीवाना बना दिया था। फिल्म का फ्रेश कंटेंट जो कि युवाओं को केंद्र में रखकर बनाया गया है हमारी नई जनरेशन को बहुत पसंद आया। इसे अभी प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
फिल्म का बजट 2 से 3 करोड़ रुपये के बीच था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 9 से 10 करोड़ रुपये की कमाई की। अमेजन प्राइम वीडियो पर आने के बाद हिंदी दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ती गई। यही वजह है कि अब दर्शक तृषा ऑन द रॉक्स 2 के आने का इंतजार कर रहे हैं।

क्या है तृषा ऑन द रॉक्स की कहानी जो दर्शकों को इतनी भा रही है
तृषा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जानकी बोडीवाला वश और शैतान में दिए गए अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। 2 घंटे 51 मिनट की इस फिल्म में तृषा और विशाल की कहानी दिखाई गई है जहां तृषा एक अमीर परिवार से है जबकि विशाल मिडिल क्लास परिवार से आता है।
तृषा और विशाल पहली बार तृषा की फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में मिलते हैं। तृषा के फ्रेंड ने कुछ शराब की बोतलें मंगवाई होती हैं। इन शराब की बोतलों को लाने वाला विशाल होता है। विशाल अवैध तरीके से शराब की सप्लाई करता है क्योंकि गुजरात एक ड्राई स्टेट है ।
विशाल की बॉडी से इंप्रेस होकर पार्टी में कई लड़कियां उस पर फिदा हो जाती हैं। बाहर चेकिंग के चलते विशाल इस पार्टी में रुक जाता है, और विशाल व तृषा के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ती हैं कि जाने-अनजाने में तृषा प्रेग्नेंट हो जाती है।
तृषा अपने बच्चे को गिराना नहीं चाहती और इस बात की जानकारी अपने पिता को देती है। तृषा के पिता अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं इसलिए उसे गुस्सा नहीं करते। अब तृषा के पिता चाहते हैं कि वह विशाल से शादी कर ले पर तृषा शादी नहीं करना चाहती।
फिल्म की लव स्टोरी और कॉमेडी किसी को भी पसंद आ सकती है। फ्रेश कंटेंट को उतने ही फ्रेश तरीके से प्रेजेंट किया गया है। अगर आप एक अलग सी लव स्टोरी देखना चाहते हैं तो इस फिल्म को बिल्कुल भी मिस न करें।
कितनी संभावना है तृषा ऑन द रॉक्स पार्ट 2 के आने की
निर्देशक कृष्णदेव याग्निक और प्रोड्यूसर्स (कल्पेश के. सोनी, क्रुणाल सोनी ने अभी इस बात पर निर्णय नहीं लिया है कि तृषा ऑन द रॉक्स पार्ट 2 को लाना है या नहीं। लेकिन जिस तरह यह फिल्म अभी भी प्राइम वीडियो पर युवा वर्ग को काफी पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने अच्छा प्रदर्शन किया था उसे देखते हुए मेकर्स शायद भविष्य में इसका सीक्वल लेकर आएं।
READ MORE







