Poker Face Season 2 Review in Hindi:पोकर फेस सीरीज को हिंदी भाषा में जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया है।यह काफी फेमस सीरीज है।सोशल मीडिया पर इस सीरीज के बारे में बहुत बात की जाती है।
पोकर फेस सीजन 2 एक एंथोलॉजी सीरीज की श्रेणी में आती है, जिसके हर एपिसोड में एक अलग कहानी देखने को मिलेगी। सीरीज की मेन हीरोइन (चार्ली केल) है वो नहीं बदलती, पर इसके इर्द-गिर्द की कहानी बदलती रहती है।पोकर फेस के अभी सिर्फ चार एपिसोड ही रिलीज़ हुए हैं।आइए जानते हैं विस्तार से शो के बारे में।
कहानी
अभी तक रिलीज़ हुए चार एपिसोड की लेंथ की बात की जाए तो सभी एपिसोड एक घंटे के भीतर हैं। कहानी की मेन हीरोइन (चार्ली केल) के पास सुपरनैचुरल पावर है। अपनी इन्हीं पावर के इस्तेमाल से चार्ली केल लोगों के द्वारा बोला जाने वाला झूठ आसानी से पकड़ लेती है।
यहां पहले एपिसोड में ही इस बात को साफ कर दिया जाता है कि चार्ली केल के पास कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी पावर है। कहानी में एक लड़की जो इसके पीछे खड़ी होकर झूठ बोल रही होती है पर इसे पता लग जाता है कि वो लड़की झूठी है।
यह लड़की हर एक एपिसोड में तरह-तरह के क्राइम की गुत्थी को सुलझाती है। इन केस को सुलझाने के लिए वह अपनी पावर का भरपूर इस्तेमाल करती है।
अगर आपने इसका सीजन वन नहीं देखा तो कोई बात नहीं, सीजन 2 को देखने के लिए सीजन वन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। सीजन 2 शुरू होते ही पहले सीजन का रीकैप देखने को मिल जाता है, जिससे हमें यह मोटा-मोटा अनुमान लग जाता है कि पहले सीजन में क्या हुआ था।

क्या है पोकर फेस सीजन 2 में खास
पहले एपिसोड से दूसरा एपिसोड किसी भी तरह से आपस में कनेक्ट नहीं होता। हर एपिसोड बिल्कुल अलग है। जितने भी एपिसोड अभी रिलीज़ हुए हैं, सभी में एक्टिंग अच्छी देखने को मिलती है। कुछ चीज़ें ओवर द टॉप दिखाई देती हैं
जिनको देखकर लगता है कि यह तो बेमतलब का है इसका तो कोई सेंस नहीं बनता। पर फिर भी यह सब देखकर मज़ा आता है। जिस तरह से यह लड़की अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके क्रिमिनल को पकड़ती है, उसे देखकर कभी-कभी ऐसा भी लगता है कि विलेन बच जाए पर चूहे-बिल्ली के इस खेल में हार अंत में विलेन की ही होती है।
शो की प्रोडक्शन वैल्यू काफी अच्छी है। डायलॉग्स, सिनेमैटोग्राफी से लेकर स्टोरीलाइन एकदम परफेक्ट है। आगे हमें इसके और भी एपिसोड आते नज़र आएंगे।
निष्कर्ष
आईएमडीबी पर पोकर फेस के सीजन 2 को 7.9 की रेटिंग मिली है। यह शो एक बार तो देखा जा सकता है, जिसे देखकर मज़ा तो आने वाला है। मुझे तो यह शो अच्छा लगा। अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं तो जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाकर इसे वॉच किया जा सकता है। मेरी तरफ से इस शो को दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।
READ MORE
Mission impossible 8 day 2 box office collection,जाने मिशन इंपॉसिबल 8 का बॉक्स ऑफिस कलेकशन
The Bhootnii OTT Release Date आ गई संजय दत्त की द भूतनी फिल्म की ओटीटी रिलीजिंग डेट
YouTuber Navankur Choudhary:जाने यात्री डॉक्टर नवांकुर के बारे में