राम चरण की पेड्डी फिल्म का पहला ग्लिम्प्स आज आउट कर दिया गया है। पेड्डी के निर्देशक हैं ‘बूची बाबू’ और इन्होंने अभी तक सिर्फ दो फिल्में ही बनाई हैं। पहली फिल्म का नाम है उप्पेना, जिसने तेलुगु फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी जीता था और दूसरी फिल्म का नाम है रंगस्थलमयह फिल्म भी सुपर डुपर हिट रही थी।
उप्पेना फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है,अगर नहीं देखी है तो नेटफ्लिक्स पर जाकर देखी जा सकती है,इसका ड्रामा एक्शन कमाल का है। पेड्डी फिल्म से पहले भी निर्देशक बूची बाबू राम चरण के साथ उप्पेना फिल्म में काम कर चुके हैं।
पेड्डी एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म होने वाली है। गेम चेंजर के बाद ऐसा नहीं लग रहा था कि अब राम चरण किसी अच्छी फिल्म में इतनी जल्दी दिखाई देने वाले हैं, पर पेड्डी में जो राम चरण का लुक दिया गया है वो शानदार है। सुकुमार की राइटिंग के साथ मैथ्री मूवी की फिल्म है और ऊपर से निर्देशन बूची बाबू का हो तो यहाँ कुछ कमाल का ही दिखने वाला होगा।
जिस तरह से राम चरण को बीड़ी पीते दिखाया है, इसके बाद वो बैट से बॉल पर शॉट मारते हैं, वो शानदार का है। अगर अच्छे निर्देशन और प्रोडक्शन वैल्यू हो, अच्छी कहानी हो, तो कोई भी फिल्म हिट हो सकती है ठीक वैसा ही सब पेड्डी फिल्म में देखने को मिल रहा है। हर एक चीज परफेक्ट है। इसे देखकर तो ऐसा लग रहा है कि इस बार राम चरण बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश करते दिखाई देंगे।
फीमेल कैरेक्टर में यहाँ जाह्नवी कपूर हैं, जिनकी यह देवरा के बाद दूसरी तेलुगु फिल्म है। शिव राजकुमार और जगपति बाबू भी यहाँ देखने को मिलेंगे। संगीत ए.आर. रहमान का है। 27 मार्च को यह फिल्म पैन इंडिया रिलीज कर दी जाएगी। जल्द ही हमें इसका ट्रेलर आता दिखाई देगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Squid Game season 3:लीक जानकारी और फुटेज:क्या है नया अपडेट?”