Peddi:रामचरण के 40वें जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा,अपकमिंग मूवी का फर्स्ट लुक हुआ रिवील

Peddi

Peddi:साउथ सिनेमा में वन ऑफ़ द बेस्ट एक्टर्स में गिने जाने वाले “कोनिडेला राम चरण” जो अभिनेता के साथ-साथ फिल्म निर्माता और एक सक्सेसफुल इंटरप्रीन्योर भी है।इंडस्ट्री में हाईएस्ट पेड एक्टर है जो अपनी एक फिल्म के लिए 90-100 करोड़ तक चार्ज करते हैं।

जारी की के रिपोर्ट के मुताबिक 10 जनवरी 2025 को रिलीज हुई फिल्म गेम चेंजर के लिए इस एक्टर ने अपनी फीस को काम करके 65 करोड़ चार्ज किए थे। लेकिन आने वाली फिल्म RC16 जिसे अब पेड्डी “Peddi “का टाइटल मिल गया है अपनी इस आने वाली फिल्म के लिए राम चरण 125 से 130 करोड़ चार्ज कर रहे हैं।

40 के हुए रामचरण,फैंस को मिला बड़ा तोहफा:

27 मार्च 1985 को जन्मे कोनीडेला राम चरण जो साउथ इंडस्ट्री में बहुत बड़े नायक के तौर पर जाने जाते हैं। यह न सिर्फ अच्छी एक्टिंग बल्कि बेहतरीन फिल्मों के मेकर्स के तौर पर भी मशहूर है जिन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के तले खिलाड़ी नंबर 150, Sye Raa Narasimha Reddy और गॉडफादर जैसी फिल्में बनाई है।

27 मार्च 2025 को, इनके जन्मदिन के मौके पर मेकर्स नें rc के फैंस को बहुत बड़ा तोहफा दिया है जो इनकी अपकमिंग फिल्म जिसका टाइटल पेड्डी है, का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है।इनका फर्स्ट लुक रिवील होते ही लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है।कुछ लोगों के दिलों पर चा गए है राम चरण अपने नए लुक के साथ तो कुछ नें कमियाँ निकलने का काम शुरू कर दिया है।

Peddi मूवी फर्स्ट लुक टीज़र:

रामचरण की अपकमिंग फिल्म पेड्डी का टीजर उनके 40 में जन्मदिन पर रिलीज कर दिया गया है। यह तेलुगू लैंग्वेज एक फिल्म है जिसके टीजर का म्यूजिक इतना दमदार है कि देखने वाले में एकदम एनर्जेटिक वाइब्स पैदा हो जाएगी। मैथरी प्रोडक्शन के द्वारा फिल्म को बनाया गया है जिसकी कहानी लिखी है सुकुमार ने।

फिल्म के टीजर में आपको प्रोडक्शन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी। फिल्म को डायरेक्शन दिया है बुची बाबू सना नें जिसमें म्यूजिक डाला गया है ए आर रहमान का जो फिल्म में जान डालने का काम करता है।

फिल्म के फर्स्ट लुक टीजर में ही राम चरण द ग्लोबल स्टार को बर्थडे विश किया गया है। जैसे ही रामचरण का जलती हुई माचिस की तीलियों के साथ पहला लुक दिखाया गया है आपको पुष्पा 2 के अल्लू अर्जुन की याद आने वाली है लेकिन सिर्फ एक फर्क देखने को मिलेगा जो नाक में नथ को लेकर है। जिस तरह से फिल्म में रामचरण का पहला लुक दिखाया गया है उससे पता चलता है कि आने वाली यह फिल्म जो भी अपने प्रोडक्शन वर्क में है कुछ बहुत बड़ा लेकर आएगी।

पेड्डी मूवी बजट:

बात करें अगर इस आने वाली फिल्म के बजट की तो इसके लिए 300 करोड़ का बजट लिया गया है। जिसमें से 120 करोड़ के आसपास का हिस्सा फिल्म के मेन लीड कैरेक्टर राम चरण के नाम हो जाएगा बाकी बचे पैसों से फिल्म को बनाया जा रहा है। रिपोर्ट के माने फिल्म को शूट करने के लिए एक बहुत बड़े सेट को कंस्ट्रक्टेड किया गया है और फिल्म के तीन गानों को डायरेक्टर बाबू सना के द्वारा फाइनल स्टेज पर पहुंचा दिया गया है।

पेड्डी मूवी कास्ट:

गेम चेंजर की बड़ी कामयाबी के बाद अब एक बार फिर से रामचरण फैंस के लिए कुछ बहुत बड़ा लेकर आ रहे हैं जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर रामचरण का साथ निभाते हुए जानवी कपूर देखने को मिलेगी। इन्हीं के साथ बुची बाबू सना का नाम भी फिल्म के मेकर्स के साथ-साथ कलाकारों में भी शामिल है जो इस आने वाली फिल्म में एक अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगे।

READ MORE

Twilight of the Warriors: टॉप क्वालिटी एक्शन और जुर्म की दुनिया से रूबरू कराती फिल्म।

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now