Twilight of the Warriors: टॉप क्वालिटी एक्शन और जुर्म की दुनिया से रूबरू कराती फिल्म।

Twilight of the Warriors

Twilight of the Warriors Walled In review: साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म “ट्वलाइट ऑफ द वॉरियर” जिसे अब फाइनली 27 फरवरी 2025 के दिन हिंदी डबिंग के साथ अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है। जो आपको पुराने समय,यानी 1980 के दशक में हॉन्गकॉन्ग की मशहूर कॉलोनी “वॉल्ड सिटी” को फिर से देखने का मौका देती है।

इसकी कहानी चैन लॉक कौन (रेमंड लैम) नाम के किरदार पर आधारित है। जो गलती से एक खतरनाक शहर में फंस जाता है,इसका कारण चैन लॉक कौन द्वारा ड्रग्स चोरी का मामला है,जिससे बचने के लिए वह अपने भाई के साथ इस शहर में शरण लेता है।

यह शहर पूरी तरह से खतरनाक है,यहाँ उसकी मुलाकात साइक्लोन और मिस्टर बिग जैसे किरदारों से होती है। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से दोस्ती,भरोसे और बलिदान पर आधारित है। जिसमें चैन और उसके साथी शहर को बचाने की मुहिम जारी रखते हैं। फिल्म में दिखाए गए ढेर सारे एक्शन सीन और दोस्तों की दोस्ती आपको अंत तक बांधे रखने में कारगर साबित होती है।

तकनीकी पहलू:

ट्वलाइट ऑफ द वॉरियर की सबसे मजबूत कड़ी इसकी कहानी और एक्शन है। इसमें दिखाए गए हर एक एक्शन सीक्वेंस को काफी शानदार तरीके से शूट किया गया है।

“साइक्लोन का एक सीन जहाँ वह सिगरेट को हवा में उछालकर दुश्मनों को हराने के बाद उसे फिर से पकड़ लेता है” यह भारतीय साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत की याद दिलाता है। कहानी में दिखाए गए शहर की तंग गलियाँ टूटी सीढ़ियाँ और डार्क माहौल और भी बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बनाता है।

कैसी है कलाकारों की एक्टिंग?:

फिल्म में साइक्लोन के किरदार में जान डाल दी गई है। उनकी मौजूदगी फिल्म को काफी प्रभावशाली बनाती है। सेमोहांग ने मिस्टर बिग का रोल निभाया है, जो फिल्म में एक निगेटिव किरदार यानी विलेन का रोल है। अपने इस किरदार में वे अपनी जान फूंक देते हैं।

कैसा है फिल्म का म्यूजिक?:

फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक कहानी को और भी ज्यादा डार्क और गहरा माहौल देता है। फिर चाहे एक्शन सीक्वेंस हों या इमोशनल सीन यह हर एक पल में खुद को तेजी से ढाल लेता है।

फाइनल वर्डिक्ट:

फिल्म में बहुत सारी खूबियों के साथ साथ कुछ कमियाँ भी हैं। खासकर कहानी का दूसरा हाफ, जिसमें क्लाइमेक्स के दौरान दिखाया गया फाइट सीन है जिसमें ढेर सारे एक्शन को दिखाने की कोशिश की गई है लेकिन ज्यादा एक्शन होने के कारण यह थोड़ा नाटकीय और बनावटी सा लगता है।

हालाँकि, इसमें शामिल जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस इसे 2025 में आई अब तक की सबसे बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस वाली फिल्मों की श्रेणी में सबसे ऊपर रखते हैं। यह हॉलीवुड की टिपिकल पुरानी मॉडल फाइटिंग फिल्मों की तरह नहीं है। इसके एक्शन काफी यूनीक हैं। जिन्हें देखते वक्त कई बार मैंने तालियाँ और सीटियाँ भी बजाईं।

कुल मिलाकर, यह एक्शन और इमोशन का ऐसा मिश्रण है जिसे देखकर आप पूरी तरह से मनोरंजित महसूस करेंगे।

फिल्मीड्रिप रेटिंग: 3/5

READ MORE

Weak Hero Class Season 2,जानिये कब आएगा

Veera Dheera Sooran Part 2:विक्रम की इस फिल्म का पहले पार्ट से पहले आया दूसरा पार्ट जानिये क्या है ख़ास

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now