भोजपुरी फिल्म म्यूज़िक इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले सिंगर और एक्टर पवन सिंह को भला कौन नहीं जानता है अगर आप भोजपुरी फिल्मे नहीं देखते और पवन सिंह को नहीं जानते तो अभी हालिया रिलीज़ राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री २ तो देखि ही होगी इसी फिल्म का एक गाना
“झूठी खायी थी कसम जो निभाई नही” तो सुना ही होगा इस गाने को गाने वाले कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी पावर स्टार के नाम से पहचाने जाने वाले पवन सिंह ही थे यूट्यूब के सारेगामा म्यूज़िक पर इस गाने को 63 करोड़ व्यू मिले है।
पवन सिंह का एक और ट्रेंडिंग गाना हुआ रिलीज़
एस एस बी रिकॉर्ड के एक यूट्यूब चैनल पर पवन सिंह के “दिलवा ले जा रुमाल मे” गाने को रिलीज़ किया गया है। पवन सिंह के साथ यहां प्रिया रघुवंशी भी नज़र आरही है। जिनको दर्शको के द्वारा पवन सिंह के साथ खूब पसंद किया जा रहा है।
इस गाने को खुद पवन सिंह ने अपनी आवाज़ दी है। म्युज़िक प्रियांशु सिंह का है और इसका निर्देशन किया है बिभांशु तिवारी ने आते ही यह गाना ट्रेंडिंग में चला गया और शादी के इस मौसम में डीजे पर अपना रंग जमाता दिखाई दे रहा है।
गाने की पॉपुलैरिटी का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है इसे यूट्यूब पर अब तक तकरीबन ढ़ाई करोड़ लोग देख चुके है। प्रिया रघुवंशी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्टर डांसर होने के साथ-साथ शोशल मिडिया इन्फुलेन्सर भी है ये अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी फेमस है प्रिया ने खेसारी लाल यादव के साथ भी कई विडिओ में एक साथ काम किया है लोग इनके बोल्ड लुक के दीवाने है।
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बना डाली रील
ज्योति सिंह जो की पवन सिंह की दूसरी पत्नी है इन्होने अपने सोशल मिडिया हैंडल इंस्टाग्रम पर अपने पति के गाने के द्वारा गाये जाने वाले गाने
“दिलवा ले जा रुमाल मे” पर रील बना कर डाली जिसे लोगो के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।ज्योति की इस रील को लगभग ढाई से तीन लाख बार देखा गया है अभी कुछ समय पहले जहा कुछ इस तरह की खबरे निकल कर सामने आरही थी के पवन सिंह और ज्योति तलाक लेने वाले है
इन दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है वही अब इस रील को देख कर एक राहत भरी खबर ये है के पवन और ज्योति के बीच सब कुछ ठीक है तलाक की खबरे सिर्फ और सिर्फ अफवाह मात्र थी।यहाँ आपको बताते चले पवन ने ज्योति से 2018 में शादी की थी पहली पत्नी नीलम सिंह थी जिनसे पवन ने 2014 में शादी रचाई थी नीलम ने 2015 में खुद ख़ुशी कर ली थी खुद ख़ुशी क्यों की थी इस बात की पुख्ता जानकारी आज तक किसी को नहीं मिल पायी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Bhojpuri Song Sadiya Kariya:सड़ीया करिया अंकुश राजा और करिश्मा कक्कड़ का नया भोजपुरी गाना







