पवन सिंह “मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता” 2025 री-रिलीज़

पवन सिंह "मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता" 2025 री-रिलीज़

4 साल पहले पवन सिंह का गाना “मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता है” यूट्यूब के आरवीएफ एंटरटेनमेंट चैनल पर रिलीज़ किया गया था, जिसे पवन सिंह ने अपनी सुरीली आवाज़ दी थी। इस गाने को लिखा था अजय बच्चन ने और म्यूज़िक छोटू रावत ने दिया था। अब 2025 में “मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता” गाने को दोबारा से रिलीज़ किया गया है आरवीएफ के म्यूज़िक यूट्यूब चैनल पर। पवन सिंह के गाने को रीक्रिएट किया है राज भाई ने।

राज भाई झारखंड के प्रसिद्ध सिंगर के रूप में जाने जाते हैं। झारखंड के साथ-साथ इन्हें बिहार और उत्तर प्रदेश में भी पसंद किया जाता है। सिंगर के साथ-साथ यह डायरेक्टर, अभिनेता और डांसर भी हैं। इनके द्वारा गाया गया एक गाना “तू हंस के बोलेलु ए जान” इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था। राज भाई और खुशी राज की जोड़ी उनके फैंस को बहुत पसंद है। इस नए गाने का इंट्रो पवन सिंह की आवाज़ में है जिसे राज भाई ने खूबसूरती के साथ रीक्रिएट किया है। इसे देखते ही देखते लाखों में व्यूज़ मिले हैं और लाइक्स की तो मानो बाढ़-सी आ गई हो।

पवन सिंह के फैंस की गाने को लेकर प्रतिक्रियाएँ

पवन सिंह के फैंस को लगता है कि अगर इस गाने में कुछ पल के लिए पवन सिंह को दिखा दिया होता तो गाने का असर दोगुना हो जाता। इस गाने में सिर्फ पवन सिंह की आवाज़ को ही शामिल किया गया है पवन सिंह कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। पवन सिंह के फैंस इस गाने में कमेंट करते हुए देखे जा सकते हैं। एक यूज़र ने लिखा है, “किसी को लगता है कि यहाँ पवन सिंह को होना चाहिए था भाई।” एक दूसरा यूज़र लिखता है, “पावर स्टार पवन सिंह आग लगा दो।

“एक और यूज़र लिखता है “पूरा झारखंड से फुल सपोर्ट भैया राज भाई को।” लोग पवन सिंह की प्रशंसा करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं जिनका मानना है कि पावर स्टार अपने साथ-साथ छोटे भोजपुरी सिंगर्स को भी सपोर्ट करते हैं, जैसे कि इन्होंने राज भाई को इस गाने के माध्यम से सपोर्ट किया है।

READ MORE

Kota Shrinivasa Rao Died: साउथ एक्टर कोटा श्रीनिवास ने ली अंतिम सास 83 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा।

पवन सिंह “मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता” 2025 री-रिलीज़

Masti 4 Viral Video: यूके में थिरकते हुए मस्ती 4 की शूटिंग करते नज़र आई रितेश, विवेक और आफताब की तिकड़ी

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now