जिस समय भोजपुरी पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह की फिल्म हर हर गंगे सिनेमाघर में रिलीज हुई थी इसने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था।
पवन सिंह के फैन के साथ-साथ एक आम दर्शक को भी हर हर गंगे की कहानी काफी पसंद आई यही वजह रही कि हर हर गंगे पूरे 50 दिन तक सिनेमाघर में लगी रही और खूब कमाई की ।
सिनेमाघर में धमाल मचाने के बाद अब हर हर गंगे को सीधे यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध कराया जाने वाला है। पवन सिंह की हर हर गंगे को 30 मई से यूट्यूब पर सुबह 8: 00 बजे रिलीज कर दिया जाएगा इसे आप DRJ रिकॉर्ड भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे इस यूट्यूब चैनल के 31 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं ।

कहानी में गंगा नदी की साफ सफाई को लेकर एक अच्छा संदेश दिया गया है यह पहली बार है जहां पवन सिंह एक एक्शन अवतार में खतरनाक लुक देते नजर आरहे है।
हर हर गंगे के बारे में
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की हर हर गंगे फिल्म को 20 अक्टूबर 2023 को तेलुगु बंगाली भोजपुरी के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया गया था इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करके खुद को एक सुपरहिट फिल्म का तमगा दिया ।
हर हर गंगे एक्शन ड्रामा और रोमांटिक फिल्म है जिसका निर्देशन किया है चंदन कन्हैया उपाध्याय ने और निर्माता है अभय सिंह ए के पांडे और वाई आर वर्मा पवन सिंह के साथ स्मृति सिन्हा यहां फीमेल लीड में देखने को मिलेगी इनके साथ ही सपोर्टिंग कलाकारों में अरविंद अकेला कल्लू, संजय वर्मा, अमित तिवारी ,सुशील सिंह ,अनुराधा सिंह कमलकांत मिश्रा ,श्रेया राय देखने को मिलते है ।
यह फिल्म पूरी तरह से नरेंद्र मोदी के नमामि गंगे स्वच्छता अभियान को दिखाने की कोशिश करती है। जो कि मनोरंजन के साथ एक अच्छा संदेश भी देने का काम करेगी इसकी शूटिंग बनारस में हुई है यहां बनारसी घाट और छोटी-छोटी गलियों की परंपरागत और संस्कृतिक रूप का दर्शन होगा ।
फिल्म के एक सीन में पवन सिंह अपने कंधे पर मगरमच्छ को उठाए हुए हैं यह एक्शन सीन काफी ज्यादा पसंद किया गया था हर हर गंगे फिल्म का मजा लेने के लिए आपको 30 मई तक का इंतजार करना होगा ।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
कोरियन अभिनेता की हुई अचानक मौत, जानिए जीवन से जुड़े कुछ तथ्य”







