pawan Singh:भोजपूरी पावर स्टार पवन सिंह अब किस्से करेंगे शादी

by Anam
Pawan Singh can do third marriage

Pawan Singh can do third marriage:भोजपुरी सिनेमा मे एक से बढकर एक कलाकार है और उन्ही मे से एक है पवन सिंह जिन्हे पवन सिंह पावर स्टार कहा जाता है जिन्होंने अपनी गायकी और अभिनय से सबको दीवाना बना रखा है और साथ ही वह राजनीती मे भी सक्रिय रहते है और अब हाल ही मे वह अपनी तीसरी शादी को लेकर काफ़ी चर्चाओ मे आ गए है तो चलिए जानते है आखिर किस्से करेंगे पवन तीसरी शादी।

गायकी से फिल्मो तक का सफर:

पवन से ने अपने करियर की शुरुआत गानों से की थीं उनका पहला गाना 1997 मे “ओढ़नीया वाली” आया था उनके गानों को गूँज घर घर मे सुनाई देती थीं उन्होंने एक से बढकर एक गाने गए जिससे वह दर्शकों क़े बीच एक लोकप्रिय गायक बन गए इसके बाद जैसा की भोजपुरी सिनेमा मे कई सिंगर ने एक्टिंग तक का सफऱ तय किया है इसी तरह पवन सिंह ने 2007 मे फ़िल्म “रंगली चुनरिया तोहरे नाम” फ़िल्म से की थीं इसके बाद एक बाद एक फिल्मो मे यह अपने अभिनय से सबको दीवाना बनाते चले गए और आज भोजपुरी सिनेमा मे पवन सिंह पावर स्टार का डंका बजता है।

शादी को लेकर रहे चर्चा मे:

पवन सिंह की प्रोफेशनल लाइफ क़े साथ साथ पर्सनल लाइफ भी काफ़ी चर्चाओ मे रहीं है खास कर उनकी शादी को लेकर आये दिन कोई न कोई खबरें आती रहती है इन्होने साल 2014 मे नीलम सिंह से शादी की थीं पर शादी क़े कुछ महीने बाद मुंबई क़े फ्लैट मे नीलम ने आत्महत्या कर ली थीं और उनकी मौत की वजह पवन सिंह का व्यस्त रहना और नीलम को समय न दे पाना बताया गया हालंकि ज़ब पवन से इस बारे मे पूछा गया तो उन्होंने कहा वह दोनों तो एक दूसरे को ठीक से जान भी नहीं पाए थे।

इसके बाद इन्होने साल 2018 मे ज्योति सिंह से शादी की और इस रिश्ते मे भी दिक्क़ते आई बताया जाता है की ज्योति ने पवन पर एबॉर्शन कराने और मार पीट का आरोप लगाया था और उनकी तलाक की खबरें भी तेज़ी से फ़ैलने लगी, 9 अक्टूबर 2021 मे ज्योति ने आरा क़े फॅमिली कोर्ट मे तलाक की अर्ज़ी डाली थीं।

और अब अभिनेता मशहूर अभिनेत्री और मॉडल चांदनी सिंह को लेकर चर्चाओं में है,दरअसल 5 जनवरी को अपने जन्मदिन क़े मौक़े पर एक्टर ने एक एक पार्टी आयोजित की थी जिसमें बड़े-बड़े नेता और स्टार शामिल थे और साथ ही चांदनी सिंह भी इस पार्टी का हिस्सा थी वहीं उनकी मां ने एक बयान दिया उनकी पत्नी ज्योति सिंह को लेकर कि ज्योति और पवन का रिश्ता अब खत्म हो गया है उसके बाद से ही यह अटकलें लगाई जाने लगे कि अब पवन सिंह तीसरी शादी करने वाले हैं साथ ही चांदनी सिंह ने पवन सिंह के साथ अपना फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था उससे भी फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि पवन सिंह चांदनी सिंह से तीसरी शादी करेंगे, हालांकि अभी अभिनेता की तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं हुई है।

READ MORE

Kingston:समुद्र के शापित रहस्य को जानिए तमिल फिल्म “किंग्स्टन और शापित सागर” के साथ”

अजय देवगन ने किया शैतान 2 की ओर इशारा

रणबीर कपूर वायरल फोटू ,लव एंड वार की शूटिंग के लिए बहा रहे पसीना

Inn Galiyon Mein:शायर,आशिक और करप्ट नेता की तिकड़ी”

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment