बजरंगी गिरी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह, पवन सिंह की पावर स्टार का अब क्या होगा।

pawan singh bajrangi not good at box office

pawan singh bajrangi not good at box office:नौ मई 2025 को पवन सिंह की एक नई फिल्म बजरंगी को भोजपुरी सिनेमा घरों में रिलीज कर दिया गया है। यह एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म, जिसका निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है

बजरंगी के मेन लीड में हैं पवन सिंह, रीतू सिंह, हर्षिता पंवार। अब पवन सिंह के फैन के लिए एक निराशाजनक खबर निकल कर आ रही है। खबर ये है कि पवन सिंह की फिल्म बजरंगी सिनेमा घर में औंधे मुंह गिरी है। पता नहीं ऐसा क्या है कि लोग इस फिल्म को बिल्कुल भी देखने नहीं जा रहे हैं।

अपनी कमजोर कहानी खराब वर्ड-ऑफ-माउथ की वजह से यह फिल्म कुछ कमाल न कर सकी। अगर बजरंगी को टीवी पर रिलीज कर दिया जाता तो अच्छा था, क्योंकि पहले से ही इस फिल्म का उतना बज बनता नहीं दिखाई दे रहा था। कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि खराब प्रमोशन की वजह से यह फिल्म फ्लॉप होने की कगार पर खड़ी है।

क्या थी बजरंगी की कहानी

बजरंगी भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते की कहानी है जहां पवन सिंह अपनी बहन की अच्छी शिक्षा के लिए इसे विदेश ले जाता है। पर विदेश में इसकी बहन का अपहरण हो जाता है। अब अपनी बहन को किन चुनौतियों का सामना करके पवन सिंह बचाता है यही इस फिल्म का मेन प्लॉट है।

पवन सिंह की नई फिल्म पावर स्टार

पवन सिंह की फिल्म पावर स्टार 23 मई 2025 को रिलीज होने वाली है। फिरोज खान के निर्देशन में तैयार की गई इस फिल्म की स्टोरी को लिखा गया है जावेद अहमद के द्वारा। फिल्म के मुख्य कलाकारों में पवन सिंह, मधु शर्मा, मनोज टाइगर देखने को मिलते हैं।

यह एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म होने वाली है। अब देखना यही है कि बजरंगी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह फिल्म सिनेमा घरों में कमाल करती दिखती है या नहीं।

इतनी गर्मी में लोग सिनेमा घरों में फिल्में देखने से थोड़ा कतराते हैं। यूट्यूब ओटीटी के टाइम में दर्शक सिनेमा घरों तक तब ही जाते हैं, जब उन्हें फिल्म में कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी देखने को मिले। अब देखना यही है कि पावर स्टार फिल्म हिट होती है या फिर बजरंगी जैसा ही इसका भी हाल होता है। पावर स्टार की कहानी पवन सिंह की जिंदगी पर आधारित है।

READ MORE

“नईहर के दरजीया”प्रमोद प्रेमी यादव का दिल छू लेने वाला वीडियो

champions spanish movie ott:आमिर खान की सितारे ज़मीन पर इस स्पैनिश फिल्म का है रीमेक

Akshay Kumar 3 Upcoming Movies:अक्षय कुमार के बुरे दिन होंगे खत्म,3 अपकमिंग फिल्मों के साथ

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now