Akshay Kumar sinking career will soon get a new dimension:बॉलीवुड के खिलाड़ी, अक्षय कुमार जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में बॉलीवुड के नाम की है, लेकिन पिछले कुछ समय से इनके मुक़ददर के सितारे गर्दिश मे घिरे हुए है। एक के बाद एक कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है लेकिन अक्षय कुमार को लेकर परेश रावल ने कुछ ऐसी खबरें शेयर की है जिन्हें सुनने के बाद उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
परेश रावल ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान अक्षय कुमार की आने वाली तीन फिल्मों के बारे में बताया है इनमें से 2 फ़िल्में तो ऐसी हैं जिन्हें फैंस ने रिलीज़ से पहले ही हिट घोषित कर दिया है। आईए जानते हैं वह कौन-कौन सी फिल्में है जो अक्षय कुमार के डूबते हुए करियर को पार लगा सकती हैं।
हेरा फेरी 3
परेश रावल के अकॉर्डिंग हेरा फेरी वह फ्रेंचाइजी है जिसके बारे में जब कभी भी बात होती है तो वह पॉजिटिव वाइब्स ही देती है इससे पूरी उम्मीद है कि अक्षय कुमार के करियर को ये फ़िल्म एक बार फिर से कामयाबी की तरफ ले जाएगी।
बात करें अगर फिल्म की शूटिंग की तो इसकी शूटिंग फरवरी 2026 तक शुरू कर दी जाएगी। एक बार फिर से राजू श्याम और बाबूराव की तिगड़ी लोगों के बीच कॉमेडी का डोज़ लेकर आने वाले हैं। जिस तरह इस फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्मों को दर्शकों का प्यार मिला है उससे पूरी उम्मीद है कि अक्षय कुमार के लिए आने वाली फिल्म उन्हें एक बार फिरसे कामयाबी की तरफ लें जाएगी।
वेलकम टू द जंगल
अक्षय कुमार की अगली अपकमिंग फिल्म है वेलकम टू द जंगल फ़िल्म के प्रोड्यूसर है फिरोज नाडियाडवाला इस फिल्म में भी परेश रावल और अक्षय कुमार दोनों कलाकार एक साथ देखने को मिलेंगे। बात करें अगर फिल्म की रिलीज डेट के बारे में तो यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज की जाएगी।
भूत बंगला
प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म भूत बंगला जो हॉरर जॉनर की एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म होने वाली है इस फिल्म में भी आपको अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे जिन में वामीका गब्बी, शर्मन जोशी, राजपाल यादव, जाकिर हुसैन और मुकेश तिवारी जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं। मार्क्स के द्वारा दी गई इनफॉरमेशन के अकॉर्डिंग अक्षय कुमार की यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी।
यह तीनों ही अपकमिंग फिल्में अक्षय कुमार के साथ-साथ फैंस के लिए भी काफी इंपोर्टेंट होने वाली है।
READ MORE